Last Updated :04:43 PM
मुंबई : प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भारत सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए राहत पैकेज का एलान किया है जिसमे जन धन योजना के तहत अगले 3 महीने के लिए 500 500 रुपये की किश्त देने का एलान किया था। अप्रैल और मई के बाद अब जून महीने की किश्त जान धन खाताधारक महिलाओ के खाते मे ट्रांसफर की जा रही है। अगर आपको पैसे नहीं मिले है तो इस नियम को सबसे पहले जान लीजिये की आपको इस योजना की आखिरी किश्त 5 जून से 10 जून मे दी जाएगी। और आपको राशि कब मिलेगी ये आपके बैंक खाते के आखिरी नंबर पर निर्भर करता है।
कोरोना महामारी के कारन भीड़ टालने के लिए बनाया नियम :
- दर असल कोरोना महामारी के कारन लोगो को सोशल डिस्टन्सिंग की सलाह दी जा रही है।
- इसी समय अगर एक साथ पैसे जमा कर दिए तो बैंक मे भीड़ बढ़ सकते है।
- इस लिए अलग अलग खातों पर दिए जा रहे है पैसे।
इस तारीख को आएंगे आपके खाते मे पैसे :
- बैंक खाते के आखिर मे 0 और 1 अंक होने वाले 5 जून को क़िस्त की रकम निकल सकते है।
- 2 और 3 अंक आने वाले खातेधारक 6 जून को पैसे निकल सकते है।
- 4 और 5 अंक होने वेक 8 जून को राशि को निकल सकते है।
- 6 और 7 अंक होने वाले 9 जून को राशि निकल सकते है।
- वही 8 और 9 अंको वाले खाताधारक 10 जून को पैसे निकल सकते है।
- लेकिन आपात स्तिथि मे इस टेबल के आलावा तत्काल पैसे निकले जा सकते है
- इसके आलावा ऐसा भी नहीं है की उसी ही दिन पैसा निकलने चाहिए आप बाद मे जरुरत के समय कभी भी पैसे निकाल सकते है। आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित होने की जानकारी भी दी गयी।
- अर्थ मंत्रालय के और से कहा गया है की बैंक मे जान के बजाय ज्यादातर ATM का इस्तेमाल करे आप ग्राहक सेवा केंद्र का भी इस्तेमाल कर सकते है ताकि बैंक मे होने वाले भीड़ को कम किया जा सके।
- आखिर मे ये भी कहा गया की इन पैसो के बारे मे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे।
0 टिप्पणियां