-->

SBI दे रहा है काम ब्याजदर पर 20 लाख तक का गोल्ड लोन ऐसे करे आवेदन

Last Updated :09:55 AM

मुंबई :कोरोना महामारी मे हाथ मे नगदी की कमी पड़ रही है ऐसे समय अगर आपके पास गोल्ड है तो आप उस सोने पर लोन लेने की सोच सकते है। इसके लिए SBI ने गोल्ड लोन ऑफर शुरू किया है जिसमे कम ब्याजदर पर आपको लोन मिलेगा। अगर आपको तुरंत जरुरत है तो गोल्ड लोन से आपको बिना किसी परेशानी लोन मिल जायेगा आप SBI पर्सनल गोल्ड लोन से 20 लाख तक का  ले सकते है। इसके आलावा गोल्ड लोन लेने की प्रोसेस बाकि लोन के मुकबए काफी आसान होती है SBI ने इसपर अब ब्याजदरों को भी काफी\ कम किया है। 

SBI की पर्सनल गोल्ड लोन ऑफर :

  • गोल्ड लोन लेने की की आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। 
  • आप SBI पर्सनल गोल्ड लोन के द्वारा 20 लाख का लोन ले सकते है। 
  • सबसे बड़ी बात आपको गोल्ड लोन लेते समय इनकम प्रूफ जमा करने की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • अगर आप इस ऑफर के जरिये  १ साल तक का लोन लेते है तो आपको 7.75 फीसदी के दर से ब्याज देना पड़ता है। 
  • इस गोल्ड लोन पर आपको कम से कम 500 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ता है। 
  • आप SBI गोल्ड लोन के जरिये कम से कम 20 हजार का लोन ले सकते है। 
  • जब की ज्यादा से ज्यादा 20 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। 
  • SBI पर्सनल गोल्ड लोन मे अलग अलग ऑफर भी प्रदान करता है। 
  • SBI बुलेट रीपेमेंट करने पर ब्याज थोड़ा और कम हो जाता है  हलाकि आपको इस लोन को १२ महीने मे वापिस करना होता है। 
  • वही साधारण गोल्ड लोन पर आपको 36 महीने का EMI का विकल्प मिलता है। 

SBI पर्सनल गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया :

  • SBI गोल्ड लोन के लिए आप नजदीकी SBI के ब्रांच मे जा सकते  है। 
  • वह पर आपको गोल्ड के साथ आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा। 
  • जिसके लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज पोटो आय दी और एड्रेस प्रूफ सबमिट करना पड़ेगा। 

Yono एप्लीकेशन के जरिये कर सकते है आवेदन :

  • आप Yono एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपकी नेट बैंकिंग चालू होना जरुरी है। 
  • Yono अप्प मे लोग  के जरिये लोग  लोग करने  के बाद पर्सनल गोल्ड लोन के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद जरुरी जानकारी जैसे लोन की आवश्यकता ,टेन्योर चुनकर सबमिट कर देना है। 
  • एप्लीकेशन स्वीकार होने के बाद आपको बैंक को गोल्ड देना है। 
  • जिसके बाद बैंक आपको जरुरी लोन आपके खाते मे ट्रांसफर कर देगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ