-->

SBI का सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलता है जबरदस्त छूट यहाँ जाने पूरी खुबिया

Last Updated :12:15 PM 

मुंबई :SBI का सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस समय का सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड माना जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए  SBI ने इस कार्ड के लिए अमेज़न ,क्लेअरटिप ,जैसे बड़े बड़े शॉपिंग वेबसाइट के साथ पार्टनरशिप की है जिससे इस कार्ड से इन वेबसाइट के ऊपर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बढ़िया ऑफर और डिस्काउंट मिलते है अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है और उसके लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना पसंद करते है तो आपको SBI का सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना आपको फायदेमंद साबित हो सकता है। 

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की विशेष बातें :

  • इस कार्ड को लेने के बाद आपको 500 रुपये कीमत के अमेज़न का गिफ्ट वाउचर फ्री मे दिया जाता है। 
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको हर शॉपिंग पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है। 
  • इसके लिए SBI ने बुक माय शो ,अमेज़न ,क्लेयटरीप ,अर्बन क्लैप ,नेटमेड्स इन शॉपिंग वेबसाइट के साथ भागीदारी की है। 
  • 1 साल मे 1 लाख तक की शॉपिंग करने के बाद २ हजार रुपये के इ गिफ्ट वाउचर दिया जाते है। 
  • वही 2 लाख की सालाना स्पेंडिंग पर भी 2 हजार के गिफ्ट वाउचर दिए जाते है। 
  • 500 रुपये से 3 हजार तक के पेट्रोल लेते समय कार्ड इस्तेमाल करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जाता है। 
  • अगर आपने १ साल मे 1 लाख रुपये की शॉपिंग की तो अगले साल की 499 रुपये नवीनकरण फी आपको नहीं देनी पड़ेगी। 
  • कॉन्टैक्टलेस सिस्टम से बना कार्ड आपको शॉपिंग करते समय सिर्फ वेव करना है और बिना टच किये ट्रांजेक्शन पूरा हो जायेगा। 
  • इस कार्ड को पुरे दुनिया मे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • इस कार्ड मे ऐड ऑन की सुविधा के साथ आप आपके परिवार के सदस्य को ऐड कर सकते है। 
  • आप इस कार्ड से ATM द्वारा कॅश भी निकल सकते है। 
  • आप दूसरे बैंक के EMI को सिमली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते है और कार्ड की मदत से भर सकते है। 
  • फ्लेक्सी पे सुविधा से आप आप क्रेडिट कार्ड शॉपिंग के खर्चे को महीने के EMI मे तक्दील कर सकते है जिससे आपको एक साथ बड़ी राशि नहीं भरनी पड़ेगी। 
  • इस कार्ड मे Easy Money नाम की सुविधा मिलती है जिसमे आपको चेक के रूप मे पैसे आपके घर [पहुचाये जाते है। 

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड का शुल्क :

  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद आपको हर साल 499 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। 
  • इसमे आपको ऐड पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। 
  • इस कार्ड पर आपको 3.35 फीसदी सालाना फाइनेंस चार्जेज लगते है। 
  • इसके आलावा पूरा बिल भरने के बजाये आप कम से कम देय राशि भर सकते है जो की 200 से रुपये से अधिक होती हैं। 
  • आप आपके कार्ड लिमिट के 80 फीसदी राशि की कॅश निकल सकते है एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 12 हजार। 
  • यहाँ पर भी निकले गए कॅश पर आपको 3.35 फीसदी सालाना शुल्क लगता है। 
  • ATM कॅश निकलने पर आपको 500 रुवाये तक का निकासी शुल्क भी देना पड़ सकता है। 

ऐसे करे आवेदन :

  • आप SBI कार्ड की वेबसाइट पर जाकर SBI सिम्पली क्लिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • जहा पर आपको आपका नाम और मोबाइल नंबर डालकर सब्मिट करना है। 
  • जिसके बाद आपको OTP मिलेगी उसे वेरिफाई करना है और अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है। 
  • अगले पेज पर आपको आपकी जानकारी देनी है नाम ,[पता,मोबाइल नंबर आदि ,
  • जिसके बाद आपके कंपनी की जानकारी और पता ऐड करना है और सबमिट कर देना है। 
  • SBI की सेल्स टीम आपको कॉल करेगी और आगे की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको पोस्ट के जरिये क्रेडिट कार्ड भेजा जायेगा जिसका पासवर्ड आपको मेल आय डी द्वारा दिया जायेगा। 
  • इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ