-->

लगातार 7 दिन से बढ़ रहे है पेट्रोल डीजल के दाम मुंबई मे आज पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 10 पैसे हुई यहाँ चेक करे अपने शहर के ताज़ा दर

Last Updated :08:47 AM 

मुंबई :पिछले 1 सप्ताह से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है। आयल मार्केटिंग कंपनियों हर दिन दरों की समीक्षा कर रही है उसके बाद हर दिन सुबह 6 बजे नया दर लागू कर देती है। पिछले 7 दिनों से 3 रुपये 90 पैसे बढ़ा पेट्रोल डीजल भी 4 रुपये हुआ महंगा। सरकार ने मार्च मे बधाई थी पेट्रोल डीजल पर एक्साइज़ डुयटी  इसके आलावा  लॉक डाउन के बाद भी पेट्रोल डीजल की कीमते बढ़ रही है। 

आप के शहर के ताज़ा पेट्रोल डीजल के दर :
  • आज मुंबई मे 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 10 पैसे है वही डीजल 72 रुपये 3 पैसे हुआ है। 
  • दिल्ली मे 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 75 रुपये 16 पैसे है और डीजल 73 रुपये 39 पैसे 
  • कोलकाता मे 1 लीटर पेट्रोल 77 रुपये 5 पैसे है वही डीजल की कीमत 69 रुपये 23 पैसे है। 
  • चेन्नई 1 लीटर पेट्रोल के दाम 78 रुपये 99  पैसे  है और डीजल 71 रुपये 64 पैसे। 
मार्च मे बढ़ी थी एक्साइज ड्यूटी :
  • आपको बता दे की मार्च मे भारत सरकार ने पेट्रोल पर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। 
  • सरकार ने इसमे 3 रुपये प्रति लीटर से बढाया था लेकिन उस समय लॉक डाउन के कारन पेट्रोल डीजल की मांग कम थी इसलिए आयल मार्केटकिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमते नहीं बढ़ाई। 
  • लेकिन अब लॉक डाउन हटने के बाद मांग भी ज्यादा बढ़ रही है इस कारन अब हर रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों मे बढ़ोतरी हो रही है। 
  • इसी समय रुपये की कम होती कीमत भी बड़ी समस्या है। 
खुद चेक करे पेट्रोल डीजल की कीमते :
  • आप पेट्रोल डीजल की कीमते रोजाना आयल मार्केटिंग की कंपनी के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
  • कम्पनिया हर रोज सुबह 6 बड़े ताज़ा दरों को अपडेट करती है। 
  • आप SMS के माधयम से भी पेट्रोल डीजल की ताज़ा कीमते जान सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ