-->

आज है फादर्स डे अपने पिता को कुछ अलग इन योजनाओ मे करे निवेश ये रहे कुछ विकल्प

Last Updated :10:25 AM 

मुंबई :आज पूरी दुनिया मे फादर्स डे मनाया जा रहा है इस समय कुछ चीजे गिफ्ट देने के बजाये आप उनके आगे की लाइफ के लिए वित्तीय स्थिरता प्रदान कर सकते है। उनके रिटायरमेंट लाइफ को आसान बना सकते है उनका बिमा निकाल कर उनके जीवन को स्वस्थ प्रदान कर सकते है। इस समय ऐसे बोहोत सारे विकल्प है जो की किसी चीज के गिफ्ट से बोहोत ज्यादा हो सकते है चलिए जानते है ऐसे कुछ निवेश विकल्प जो बना सकते है फादर्स डे को अलग और खास। 

फादर्स डे पर पिता को दे निवेश का तोहफा :


रिटायरमेंट जीवन निवेश विकल्प :

  • इस फादर्स डे पर आप आपके पिता के रिटायरमेंट लाइफ को बेहतर बना सकते है। 
  • आपके पापा अगर नौकरी करते है तो इस समय आपके बारे मे सोचते होंगे इसके कारन खुद के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं कर सकते। 
  • इस समय आप उनको रिटायरमेंट प्लान के लिए निवेश का गिफ्ट दे सकते है जिसमे 60 साल बाद हर महीना पेंशन का विकल्प हो। 
  • इसके लिए आप PPF निवेश ,प्रधान मंत्री वय वंदना योजना , वरिष्ठ नागरिक योजना ,पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम योजना मे निवेश कर सकते है। 
  • इस तरह की योजनाए रिटायरमेंट के समय एक निश्चित इनकम प्रदान करती है। 

आरोग्य बिमा :

  • इस समय पूरी दुनिया मे कोरोना महामारी आ गयी ऐसे समय आप भी जानते है की आरोग्य बिमा होना कितना जरूरी हो गया है। 
  • उम्र के बढ़ने के साथ बीमारी होने का खतरा भी बढ़ता जाता है इसके लिए आप आपके पिता को आरोग्य बिमा कवर गिफ्ट कर सकते है। 
  • ऐसी बोहोत सारे बिमा कम्पनिया है जो आरोग्य बिमा प्लान प्रदान करती है आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है। 
  • इस समय सभी आरोग्य बिमा मे कोरोना महामारी का कवर दिया जाता है। 

पैसो की जरुरत पूरा करना :

  • अगर आपके पिता रिटायर हो गए है तो आप उन्हें सीधे पैसे नहीं दे सकते है। 
  • लेकिन क्रेडिट कार्ड गिफ्ट करके उनके नगदी की जरुरत को पूरा कर सकते है। 
  • वरिस्ठ नागरिकको के लिए बैंक अलग तरीके के क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी देती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ