Last Updated :05:25 PM
मुंबई :पिछले कुछ महीनो से निजी बैंक शेयर बाजार से अतरिक्त पूंजी जमा करने के लिए शेयर बैच रहे है। इस दौड़ मे अब आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हो गयी है। आईसीआईसीआई बैंक शेयर की बिक्री से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तयारी मे है। जानकारी के मुताबिक इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पूंजी मे 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। आईसीआईसीआई बैंक देश के सबसे बड़े निजी बनो मे से एक माना जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक की 150 अरब रुपये जुटाने की तयारी :
- आईसीआईसीआई बैंक ने अपने पूंजी जुटाने की योजना के बारे मे स्टॉक एक्सचेंज SEBI को जानकारी दी है।
- जिसमे कहा गया है की आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने 150 अरब रुपये जुटाने की योजना की मंजूरी दी है इस रकम को एकमुश्त या फिट किस्तों मे जुटाया जायेगा।
- आईसीआईसीआई बैंक ने कहा की प्राइवेट प्लेसमेंट प्रीफन शेयर इशू क्वालिफाइड इंस्टीटूट प्लेसमेंट से FPO फोल्लो ऑन ऑफर के जरिये फण्ड को जुटाया जा सकता है।
- FPO लाने के लिए नियमो के अनुसार कैपिटल अक़्वेन्डन्सी रेशो 11:08 और टियर 1 कैपिटल अक़्वेन्डन्सी 9:08 होना चहिये
- जब की आईसीआईसीआई बैंक का कैपिटल अक़्वेन्डन्सी रेशो 16:11 है और टियर 1 कैपिटल अक़्वेन्डन्सी रेश्यो 14.72 है है इसके मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक सभी नियमो को पार कर चुकी है।
बाकि बैंक भी पुंजि जुटाने की कोशिश मे :
- जब की इस समय कई बड़े बैंक पूंजी जुटाने की कोशिश मे जुटे है।
- इसमे HDFC बैंक एक्सिस बैंक यस बैंक शामिल है।
- yes बैंक का FPO 15 जुलाई जो खुलने वाला है जब की कोटक महिंद्रा बैंक पूंजी जुटा चुका है।
- बैंक इस तरह पूंजी जुटने की कोशिश कर रहे है इसका प्रमुख कारन उन्हें बोहोत सारे कर्ज डूबने की आंशका है।
- इसके आलावा मोरोटोरियम के कारन उन्हें लोन देने के लिए नगदी को तैयार करना पड़ेगा क्यों की पहले से ही बोहोत सारे लोन फेज हुए है।
- इस साल बैड लोन के आंकड़े ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
इस समय आईसीआईसीआई बैंको शेयर मे गिरावट :
- हलाकि कोरोना महामारी के बाद पिछले 3 महीने से आईसीआईसीआई बैंक के शेयर मे बड़ी गिरावट देखि है।
- इस समय बैंक का मार्किट कैपिटल भी 2.38 लाख करोड़ बताया जा रहा है।
- हलाकि आज बैंक के शेयर मे 0.38 फीसदी की तेजी रही।
- लेकिन जानकारों के मुताबिक बैंक पूंजी जुटाने के दूसरी छमाही मे FPO लाएगी।
- क्यों इस समय लोन मोरोटोरियम के कारन बैंक की एसेट क्वालिटी की ठीक से जानकारी मिलता काफी कठिन माना जा रहा है।
0 टिप्पणियां