-->

15 हजार से कम इनकम वालो को जीवनदायी है श्रम योगी मानधन योजना हर महीने सिर्फ 55 रुपये निवेश से मिलती रहेगी 3 हजार रुपये की पेंशन

Last Updated :06:14 PM 

मुंबई :15 हजार से कम आय होने वाले लोगो के लिए लोगो के लिए सरकार की प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक जीवनदायी जैसी साबित हो सकती है। क्यों की इसमे कम योगदान मे 60 साल बाद महीना 3 हजार की पेंशन दी जाती है। आपको बता दे की इस शर्म योगी मानधन योजना मे कोई भी भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है। लांच होने के बाद काफी  कम समय मे बोहोत ज्यादा लोगो ने इस योजना मे निवेश किया है। और नए रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है। 

प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना की विशेष बातें :

  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे 18 से 40 साल के बिच का नागरिक जुड़ सकता है। 
  • इस योजना से जुड़ने के लिए सबसे जरुरी बात आपकी इनकम महीना 15 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • इस योजना के तहत आपके उम्र के अनुसार योगदान की राशि चुनी जा सकती है जो की 55 से 200 रुपये के बिच मे हो सकती है। 
  • 18 साल के उम्र से जुड़ने वाले को सिर्फ 55 रुपये प्रति महीने का योगदान 42 साल की उम्र तक करना पड़ेगा। 
  • इस तरह से उम्र के साथ योगदान की राशि बढ़ती जाएगी इस और 60 साल उम्र के बाद महीना 3 हजार की पेंशन दी जाएगी। 
  • सबसे बड़ी बात 60 साल बाद पेंशन जीवित रहने तक दी जाती है। 
  • इस योजना मे जितना योगदान आपका होगा उतनी ही योगदान सरकार भी करती है। 
  • इस योजना मे अब तक 44.17 लाख लोग जुड़ चुके जानकारी के मुताबिक इस योजना मे जुड़ने वाले महिलाओ की संख्या काफी ज्यादा है। 

हर महीने के 55 रुपये दिलते है बुढ़ापे मे 3 हजार की पेंशन :

  • 18 साल की उम्र कोई आदमी इसमे निवेश करता है तो उसे 55 रुपये प्रति महीना और सालाना 660 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। 
  • इसमे कुल 42 की उम्र तक निवेश करने के बाद कुल निवेश 27720 रुपये हो जायेगा। 
  • इतना ही योगदान सरकार करेगी और फिर 60 साल बाद आजीवन भर 3 हजार महीने की पेंशन मिलती रहेगी। 
  • अगर आप इस योजना के बारे मे अधिक जनन चाहते है रो 1800 267 6888 नंबर पर कॉल कर सकते है। 

इस तरह करे रजिस्ट्रेशन :

  • प्रधान मंत्री मानधन योजना मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नजदीकी CSC सेण्टर पर जाना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड और बचत खाते की जानकारी प्रतिनिधि को देनी है। 
  • इसके आलावा आपको इनकम  प्रूफ के तौर पर बैंक खाता पासबुक भी देना होगा। 
  • इसके बाद VSC प्रतिनिधि सभी जानकारी डालकर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेगा। 
  • जानकारी के बाद आपको महीने के योगदान की राशि बताई जाएगी ये आपके उम्र के हिसाब से होगी। 
  • आप इसी समय नॉमिनी का दाल भी डाल सकते है। 
  • रेगिस्ट्रशन करते समय आपको शुरवाती योगदान देना पड़ेगा। 
  • खाता खुलने के बाद आपको श्रम योगी कार्ड डाउनलोड करके दिया जायेगा। 

आपके उम्र के अनुसार हर महीने की योगदान की राशि :

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ