-->

LPG सब्सिडी पाने के लिए आधार नंबर को लिंक करना है जरुरी यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

Last Updated :09:43 PM 

मुंबई :अगर घर का LPG कनेक्शन आपके नाम पर है यो क्या आपको पता है की सरकार सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंक खाते मे ट्रांसफर करती है। लेकिन इसके लिए आपको आपके आधार कार्ड को LPG से लिंक करना अनिवार्य होता है। आधार नंबर लिंक होने के बाद ही आपको LPG के सब्सिडी DBT के जरिये मिलती है। और अगर आपने अब तक आधार कार्ड को LPG से लिंक नहीं किया और करवाना चाहते है तो ये प्रोसेस अब आसान हो गयी है आप घर कबैथे LPG से आधार कार्ड को लिंक कर सकते है। 

LPG  कनेक्शन मे इस तरह से जोड़ सकते है खुद का आधार नंबर :

  • आपको बता दे की LPG मे आधार लिंक करना काफी आसान है आप घर बैठे ऑनलाइन इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको  आपका मोबाइल नंबर LPG वितरक से रजिस्टर करना पड़ेगा। 
  • जिसका बाद आपको आधार की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। 
  • उसके बाद आधार सीडिंग के विकल्प जान है और फिर सेल्फ सीडिंग विकल्प पर। 
  • इसके बाद एक फॉर्म आपको भरना पड़ेगा जिसमे आपको पर्सनल जानकरी भरनी पड़ती है। 
  • अगली स्टेप मे आपको आपके गैस कनेक्शन कंपनी का नाम डालना है। 
  • उसके निचे वितरक का नाम और आपका कंस्यूमर नंबर डालना है। 
  • अगले स्टेप मे मोबाइल नंबर मेल आय डी और पता डालकर सबमिट कर देना है। 
  • आपको एक OTP मिलेगा जिसका वेरिकेशन पूरा करना है। 
  • जानकरी वेरिफाई होने के बाद आपका आधार कार्ड LPG से लिंक हो जायेगा। 

SMS के जरिये इस तरह कर सकते है आधार लिंक :

  • आप SMS भेजकर भी आधार कार्ड को लिंक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका नंबर वितरक के पास रेजिस्ट्रेड होना जरुरी है। 
  • आप सीधे वितरक के पास जाकर SMS के द्वारे आपका आधार नंबर LPG से लिंक कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ