-->

अगर आपने Paytm बैंक खाता खोला है और KYC नहीं हुई है तो अब वीडियो KYC के जरिये कर सकते है पहले अधिकृत दुकानदार के पास जाकर करनी पड़ती थी KYC

Last Updated :04:03 PM 

मुंबई :अगर आपका Paytm मे डिजिटल बैंक खाता है लेकिन KYC नहीं होने के बजह से अभी तक पूरी तरह एक्टिवेटिड नहीं हुआ हैऔर लॉक डाउन और कोरोना महामारी के कारन अभी किसी दुकान मे जाकर KYC करना भी आसान नहीं रहा है। इसी बात को समझ कर Paytm ने पेंडिंग KYC या नया खाता खोलने के बाद KYC पूरी करने के लिए वीडियो KYC सुविधा को शुरू किया है। इस सुविधा के जरिये अब ऑनलाइन घर बैठे वीडियो KYC को पूरा किया जा सकता है। हलाकि ये सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक शुरू रहेगी। 

वीडियो KYC करने की प्रोसेस :

  • सबसे पहले आपको Paytm एप्लीकेशन अपडेट करना है। 
  • उसके बाद वीडियो KYC के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद Paytm का एक कर्मचारी वीडियो KYC के जरिये वेरिफिकेशन पूरी करने मे आपकी मदत करेगा। 
  • इस वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए आपको आपका पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,तैयार रखना है। 
  • इसके बाद वीडियो के जरिये Paytm की तरफ से आपकी KYC की जाएगी। 
  • Paytm ने यह सुविधा सभी शहरों मे शुरू की है लेकिन इस समय कुछ चुनिंदा ग्राहक ही इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते है जल्द ही सभी को इसका लाभ देने की कोशिश Paytm कर रहा है। 

बाकि बैंक भी ऑनलाइन खाता खोलने के लिए वीडियो KYC की सुविधा दे रहे है :

  • आपको बता दे की सरकारी और निजी बैंक अब नया खाता खोलने के लिए ऑनलाइन वीडियो KYC की मदत ले रहे है। 
  • इस तरह से पहला खाता कोटक बैंक मे खोला गया था। 
  • लेकिन जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है बैंको ने डिजिटल तकनीक को पूरी तरह अपनाने की कोशिश की है। 
  • .इस सेवा से ग्राहक बिना बैंक जाए नया ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते है। 

Paytm मे ऑनलाइन खोल सकते है बैंक खाता डेबिट कार्ड भी दिया जाता है :

  • आपको बता दे की Paytm मे आप नया बैंक खाता खोल सकते है Paytm बैंकिंग और NBFC फाइनेंसियल सेवाएं प्रदान करती है। 
  • आप इसके जरिये सेविंग खाता भी खोल सकते है जिसपर ब्याज दिया जाता है। 
  • इसी समय आप Pautm से लोन लेकर अपने नगदी की कमी को पूरा कर सकते है। 
  • Paytm ने पोस्ट पेड सुविधा की लिमिट भी अब बढाकर 1 लाख कर दी है। 
  • आप Paytm पोस्टपेड की मदत से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है इसके आलावा हल्दीराम शोप्पेर्स स्टॉप मे भी शॉपिंग कर सकते है /
  • और उस शॉपिंग का बिल बाद मे भर सकते है /.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ