-->

पोस्ट ऑफिस की इस योजन मे करे निवेश अभी भी मिल रहा है 6.9 फीसदी के दर से ब्याज 10 साल मे होता है पैसा डबल

Last Updated :11:30 AM 

मुंबई :पोस्ट ऑफिस की योजनाए काफी आकर्षक और लाभदायी होती है इन योजनाओ का ब्याजदर बैंको से कई आगे होता है और सुरक्षीत भी किसान विकास पत्र ऐसी ही एक तोजना है इस योजना मे भी आप बेहतर रिटर्न मिलता है वो भी सुरक्षा और गारंटी के साथ। सरकार इस योजना के ब्याजदर को हर तिमाही मे तय करती है और इस जुलाई तिमाही के ब्याजदरों मे सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। 

किसान विकास पत्र योजना की विशेष बातें :

  • पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम मे 18 साल के ऊपर का कोई भी नागरिक निवेश कर सकते है। 
  • आप जरुरत के अनुसार सिंगल या फिर जॉइंट खाते के जरिये निवेश कर सकते है। 
  • अभिभावक के सहायता से 18 साल से कम उम्र वाले नाबालिग का भी खाता खोला जा सकता है। 
  • किसान विकास पत्र मे आपको निवेश सर्टिफिकेट खरीदने होते है जो की 1 हजार ,5 हजार 50 हजार के रूप मे ख़रीदे जा सकते है। 
  • किसान विकास पत्र मे आपको 6.9 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है जो की इस तिमाही जुलाई से सितम्बर के लिए लागू है। 
  • किसान विकास पत्र को आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर कर सकते है। 
  • इसके आलावा इसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित भी किया जा सकता है। 
  • किसान विकास पत्र मे नॉमिनी की सुविधा भी शामिल है। 
  • आपको निवेश करने के बाद किसान विकास पत्र दिया जाता है जो की एक पासबुक जैसा होता है। 

किसान विकास पत्र का मचोरिटी समय :

  • मौजूदा जानकारी के अनुसार किसान विकास पत्र मे आपको 124 महीने मतलब 10 साल 4 महीने निवेश करना पड़ता है। 
  • आप निवेश के ढाई साल बाद सीए भुना भी सकते है हलाकि इसमे ब्याजदर कम हो सकता है। 
  • सबसे बड़ी बात 10 साल 4 महीने के निवेश मे आपका पैसा डबल हो जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ