-->

ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? जिसमे सिर्फ 1 दिन मे निकाला जा सकता है पैसा यहाँ जाने निवेश के बारे मे सबकुछ

Last Updated :08:11 PM 

मुंबई :ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड ओपन एंडेड स्कीम होते है जिसमे 1 दिन मे मचोर होने वाले सिक्योरिटीज मे निवेश किया जाता है। फण्ड के जरिये छोटे निवेशक के साथ साथ बड़े निवेशक भी निवेश करते है। इस तरह के निवेश फण्ड मे आप आज लिए फण्ड यूनिट को कल बेच सकते है। इसमे रिस्क भी बोहोत कम होती है। क्यों इसमे आपके पैसे को डेट सिक्योरिटीज मे निवेश किया जाता है जिनकी रिटर्न फिक्स और स्थिर होती है।

ओवरनाइट म्यूच्यूअल फंड्स की विशेष बातें :

  • ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड ओपन एंडेड स्कीम होती है जो की 1 दिन मे मचोर होने वाली सिक्योरिटीज मे निवेश करते है। 
  • इस फण्ड मे एक छोटे के निवेश समय मे काफी ज्यादा लिक्विडिटी होती है। 
  • इस फण्ड मे फण्ड मैनेजर रोजाना 1 दिन मे मचोर होने वाले सिक्योरिटीज मे निवेश करते है और मचोरिटी की राशि अगले दिन फिर से नए सिक्योरिटीज मे निवेश मे लगाई जाती है। 
  • इस फण्ड के जरिये आप छोटे समय मे एक औसत रिटर्न हासिल कर सकते है। 
  • इस फण्ड मे लॉक इन समय नहीं होता है जिसके कारन आप कभी भी इससे पैसे निकल सकते है आपातकालीन हालत मे इस तरह के फण्ड से पैसे निकलना काफी आसान होता है। 
  • इस फण्ड मे साधारण फण्ड जैसे ही टैक्स के नियम लागु होते है जैसे की अगर आप 3 साल पहले पैसे निकलते है तो आपको Short Term Capital Gains के तहत टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स लगेगा। 
  • 3 साल से ज्यादा समय के बाद राशि निकलने पर Long Term Capital Goals के तहत ब्याज लगेगा। 

ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के फायदे :

  • ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड प्रकार मे सबसे सुरक्षित माने जाते है। 
  • इस समय बैंक FD और छोटी बचत योजनाओ मे काफी कम ब्याजदर मिल रहा है लेकिन ओवरनाइट फण्ड मे आपको इससे ज्यादा रिटर्न मिलेगा। 
  • 1 दिन मे मचोर होने के कारन इस फण्ड पर सिक्योरिटीज डिफ़ॉल्ट होने का खतरा ना के बराबर होता है। 
  • छोटे समय के लिए निवेश करने के लिए ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है /

कैसे काम करता है ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड :

  • ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड मे दिन के शुरवात मे फण्ड मैनेजर ओवरनाइट बॉन्ड्स को खरीदता है। 
  • ख़रीदे गए बांड सिक्योरिटीज अगले दिन मचोर हो जाते है। 
  • बांड मचोर होने के बाद उसकी राशि को जमा किया जाता है और फिर उसी दिन नए 1 दिन मचोरिटी वाले बांड सिक्योरिटीज ख़रीदे जाते है। 
  • यह प्रोसेस हर दिन चलती रहती है। 
ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने की प्रोसेस :
ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है हलाकि ऑनलाइन तरीका काफी आसान और अच्छा रहता है। 

ऑफलाइन प्रोसेस :

  • आप जिस म्यूच्यूअल फण्ड मे ओवरनाइट फण्ड खरीदना चाहते है उस AMC के नजदीकी ऑफिस मे आपको जाना पड़ेगा। 
  • AMC मे जाकर आपको जिस ओवरनाइट फंड मे निवेश करना उसकी नाम बताना है। 
  • इसके बाद जरुरी कागजात जैसे की आधार कार्ड ,कैंसिल चेक ,पासपोर्ट साइज फोटो ,पैन कार्ड दस्तावेज सबमिट करने होंगे। 
  • AMC आपको एक फॉर्म भरने को कहेगी उसके बाद निवेश की राशि भरनी पड़ेगी जिसके बाद आपका निवेश शुरू हो जायेगा। 

ऑनलाइन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन प्रोसेस काफी आसान है आपको जिस म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के ओवरनाइट मे निवेश करना है उस कंपनी के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। 
  • उदारहण के तौर पर SBI ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड लेने के लिए आपको SBI म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट पर जाना है और फण्ड चुनकर इन्वेस्ट नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की राशि डालकर ऑनलाइन पेमेंट के जरिये निवेश शुरू करना है।
  • जिसके बाद आप आपके म्यूच्यूअल फण्ड निवेश की उस AMC के वेबसाइट के जरिये ट्रैक कर सकते है और बेच भी सकते है। 
  • इसके आलावा अगर आपका डीमैट खता है तो आप आपके सोक ब्रोकर के जरिये ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर सकते है। 

2020 के टॉप 3 ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड :


फण्ड का नाम NAV 1 सप्ताह की रिटर्न   1 महीने की रिटर्न
HDFC ओवरनाइट फण्ड  2980.7835 0.6% 0.23%
SBI ओवरनाइट  फण्ड  3253.5468 0.6% 0.24%
UTI ओवरनाइट फण्ड 2737.5571 0.6% 0.24%


क्या करना चाहिए निवेश ?

  • अगर आप छोटे समय के लिए अच्छे रिटर्न के लक्ष के बिना निवेश करना चाहते है तो आप इस तरह के फण्ड चुन सकते है। 
  • आप इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर उसका इस्तेमाल आपातकालीन समय मे फण्ड जैसा कर सकते है क्यों की इसका रिटर्न औसत होता है लेकिन रिस्क काफी कम होती है और कभी भी फण्ड की राशि को निकला जा सकता है। 
  • हलाकि सबसे बड़ी बात छोटे निवेशक जो छोटे छोटे फण्ड से निवेश करना चाहते है उन्हें इस तरह के फण्ड से उतना लाभ नहीं होगा। 
  • लेकिन छोटे समय के लिए बड़ी राशि निवेश करने से लाभ ज्यादा हो सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ