-->

Happy Independence Day :इस स्वतंत्रता दिवस पर आर्थिक रूप से बने आजाद इन स्कीम मे करे निवेश

आज भारत का 74 वा स्वतंत्रता दिवस है 74 साल पहले 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ उसके बार अब हर साल आजादी का जश्न मनाते है लेकिन इस आजादी के जश्न को आर्थिक आज़ादी का तौहफा देकर आप और भी खास बना सकते है। इस समय कोरोना महामारी के कारन काफी लोगो को आर्थिक संकटसे लड़ना पड़ रहा है। इसका मतलब हम अभी भी आर्थिक रूप से आज़ाद नहीं है लेकिन आज के इस सुनहरे मौके पर छोटी बचत योजनाओ मे निवेश करके आर्थिक आज़ादी की और अपने कदम बढ़ा सकते है आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए इन 4  विकल्प मे निवेश किया जा सकता हैं। 

1 पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम :

  • पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाए निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और निश्चित रिटर्न देने वाला निवेश विअकल्प माना जाता है। 
  • पोस्ट ऑफिस की सभी निवेश योजनाओ पर भारत सरकार को सॉवरेन गारंटी मिलती है। 
  • वही बैंको के बचत योजना और FD के मुकाबले ब्याजदर भी काफी ज्यादा होती है। 
  • पोस्ट ऑफिस की RD ,PPF ,SCSS ,KVP ये सभी योजनाए निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प मानि जाती है। 

2 म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :

  • आप आज के मौके पर सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश कर  सकते हैं। 
  • आप म्यूच्यूअल फण्ड मे सीधे एक मुश्त राशि या फिर हर महीने के SIP के जरिये निवेश कर सकते है। 
  • म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये शेयर बाजार मे निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। 
  • म्यूच्यूअल फण्ड मे SIP के जरिये हर महीना छोटा छोटा निवेश लम्बे समय मे आपको असाधारण रिटर्न दे सकता है। 
  • इस समय म्यूच्यूअल फण्ड की ऐसी स्कीम उपलब्द है जो की 12 से 13 फीसदी सालाना की रिटर्न दे रही है।

3 बैंक फिक्स्ड डिपाजिट :

  • हलाकि इस समय बैंक के FD योजना की ब्याजदर काफी कम हो चुकी है लेकिन फिर भी बैंक FD भी निश्चित और सुरक्षित रिटर्न का अच्छा विकल्प माना जाता है। 
  • सिर्फ बैंक FD ही नहीं बैंक इसके आलावा PPF समेत कुछ अन्य योजनाए भी देती है जैसे की महिलाऊ के ज्यादा ब्याजदर की ऑफर वरिष्ठ नागरिकको के लिए सामन्य से ज्यादा ब्याजदर वाली FD 

4  आरोग्य और जीवन बिमा :

  • सिर्फ निवेश के जरिये ही आर्थिक आजादी नहीं ली जा सकती है आप बीमारी के समय होने वाले खर्चे के बोझ को कम करने के लिए आरोग्य बिमा भी करा सकते है। 
  • इसके आलावा आपके बाद परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बिमा भी एक अच्छा विकल्प है। 
  • इस कोरोना महामारी के दौर मे आपके पास आरोग्य बिमा होना काफी जरुरी है जिससे इलाज के खर्चे को कवर किया जा सकता है। 
  • अगर आपके पास बिमा नहीं है तो ऐसे समय आपको काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है। 
  • हलाकि बिमा कराते समय आपके और परिवार की जरुरत और अन्य बातो को ध्यान मे रखते हुए बिमा की राशि चुननी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ