-->

LIC की जीवन अक्षय टेबल 857 पालिसी की पूरी जानकारी

 LIC ने नई पेंशन पालिसी प्लान को लांच किया है जिसका नाम LIC Jeevan Akshay VII है यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन एन्युटी प्लान है LIC ने दी जानकारी के मुताबिक LIC Jeevan Shanti 850 प्लान के बदले लाया गया है पुराने प्लान मैं बदलाव करके इस पालिसी को और अच्छा बनाया गया है इस पालिसी को खरीदने के लिए आपको एक मुश्त राशि प्रीमियम के रूप मैं देनी होगी आपकी जिसके बाद आपके पेंशन प्लान के अनुसार आपको मैच्योरिटी के बाद राशि मिलती रहेगी यह एक पेंशन पालिसी होने के कारण लंबे समय तक इसमे निवेश करना काफी लाभदायक है आप इस प्लान के जरिये रिटायरमेंट प्लानिंग भी कर सकत है 


LIC Jeevan Akshay VII पेंशन पालिसी की विशेष बातें :

  • इस पालिसी को खरीदने के लिए आपकी कम से कम उम्र 30 साल की होनी चाहिए 
  • वही आपकी ज्यादा से ज्यादा 85 साल तक की हो सकती है 
  • इस पालिसी मैं आपको कम से कम 1 लाख तक के एकमुश्त प्रीमियम से शुरआत करनी पडेगी 
  • वही आप 1 लाख से ज्यादा कितनी भी राशि का निवेश कर सकते है 
  • वही इस पालिसी प्लान मैं जॉइंट लाइफ कवर प्लान की सुविधा भी शामिल है 
  • पालिसी के मैच्योरिटी समय कम से कम 1 हजार की एन्युटी खरीदना अनिवार्य है 
  • 1 हजार से ज्यादा आप कितनी भी राशि तक की एन्युटी खरीद सकते है 
  • एन्युटी आप एक महीना तीन महीने छमाही वार्षिक इस तरह की रख सकते है 
  • इस समय यह पालिसी प्लान ऑनलाइन और ऑफलिने दोनो तरीके से खरीद जा सकता है 

LIC Jeevan Akshay VII पालिसी के लाभ :

  • पेंशन पालिसी प्लान होने के कारण पालिसी धाराक को उसके पसदं के अनुसार पेंशन लाभ मिलता है LIC ने इसके लिए पालिसी के तहत पेंशन लाभ चुनने के 5 विकल्प दिए है 
  • हालांकि मैच्योरिटी के समय इस पालिसी प्लान मैं किसी तरह का लाभ नही मिलता है 
  • इस प्लान मैं अगर आपने 3 और 5 पेंशन प्लान का विकल्प चुना है तो आप पालिसी लेने के 3 महीने बाद सरेंडर लाभ ले सकते है 

LIC जीवन अक्षय पॉलिसी पेंशन विकल्प :

1  इस विकल्प मैं पालिसी धारक को तुरंत एन्युटी दी जाती है और इसके बाद जीवन भर के लिए एन्युटी पेमेंट दिया जाता है 

2 इस विकल्प मैं एन्युटी एक ठराविक गारंटीड समय के लिए दी जाती है गारंटीड समय 5 से 20 साल तक का हो सकता है इस समय मैं एन्युटी की राशि ज्यादा होती है उसके बाद एन्युटी की राशि कम हो जाती है 

3 इस तीसरे विकल्प मैं भी आपको तुरंत एन्युटी मिलती है जो की जीवन भर के लिए होती है इसके अलावा आपको आपके प्रीमियम की एक मुश्त राशि भी वापिस की जाती है 

4 इस विकल्प मैं आपको एन्युटी पूरे जीवन भर केके लिए मिलती है लेकिन एन्युटी की राशि मैं हर साल 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है और यह लाभ पालिसी धारक को उसके जीवित रहने तक मिलता है 

5 इस विकल्प मैं आपको जॉइंट लाइफ कवर का विकल्प मिलता है इसमे एन्युटी की राशि आपके जॉइंट पालिसी धाराक को भी मिलती है 

क्या आपको लेनी चाहिए LIC जीवअक्षय VII पालिसी :

  • LIC जीवन अक्षय VII पालिसी प्लान एक गारंटीड पेंशन प्लान है जिसमे आपको एकमुश्त प्रीमियम राशि पर पेंशन लाभ मिलता है .
  • इसके कारण अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे है या फिर पेंशन पालिसी लेना चाहते है तो आप इस  पालिसी को खरीद सकते है .
  • हालांकि अगर आप अच्छे रिटर्न्स वाले पेंशन प्लान को तलाश रहे है तो आपको इस प्लान से निराश होगी इसपालिसी मैं आपको 7 फीसदी तक की ही रिटर्न मिल सकती है 
  • इसके अलाव इस पालिसी के पेंशन राशि पर आपको आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स देना पड़ता है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ