-->

इस योजना मे हर महीने सिर्फ 500 रुपये के निवेश से 15 साल बाद बन सकते है 1 लाख 60 हजार रुपये यहाँ जाने पूरी जानकारी

मुंबई :अगर आप हर महीने कुछ राशि बचाकर लम्बे समय की रिटर्न के लिए निवेश करना कहते है तो PPF पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड मे निवेश करना आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। क्यों की  इस समय इस योजना मे बाकि सभी योजनाओ के मुकाबले काफी ज्यादा 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है वही निवेश के हिसाब से PPF काफी सुरक्षित भी माना जाता है। आपको बता दे की अगर आप 15 साल के लिए हर महीने सिर्फ 500 का भी निवेश करते है तो आपको 15 साल बाद  7.1 फीसदी के ब्याजदर से 1 लाख 60 हजार रुपये वापिस मिल सकते है।

PPF पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड की खास बातें :

  • PPF फण्ड मे आप कम से कम हर महीने 500 रूपए के निवेश से शुरवात कर सकते है। 
  • वही आप इस योजना मे सालाना 1 लाख 50 हजार तक का निवेश कर सकते है। 
  • इस योजना के तहत छोटी छोटी राशि के जरिए आप लम्बे समय के लिए एक बड़ा फण्ड बना सकते है। 
  • आप किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस की मदत से नया PPF खाता खोल सकते है अगर आपका बैंक मे बचत खता है और नेट बैंकिंग सुविधा शुरू है तो आप ऑनलाइन घर बैठे नया PPF खाता खोल सकते है। 
  • इस योजना का मचोरिटी समय 15 साल का है हलाकि आप इसे 5 5 साल और आगे भी बढ़ा सकते है। 
  • नया PPF खाता खोलने के बाद पहले 5 साल का लॉक इन समय होता है जिसमे आप पैसे निकल सकते है लेकिन उसके बाद आप फॉर्म २ भरकर पैसे निकल सकते है ऐसे समय आपके कुल निवेश से 1 फीसदी का शुल्क लिया जायेगा। 
  • PPF खाता खोलने के 1 साल बाद आप आपके निवेश के राशि के ऊपर  लोन भी ले सकते है आप जमा राशि के अधिकतम 25 फीसदी  तक का ही लोन ले सकते है। 
  • इस योजना मे निवेश की गयी राशि पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है वही आपको ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है जिसके कारन टैक्स बचने के लिए इस योजना मे निवेश किया जा सकता है। 

हर महीने 500 रुपये निवेश पर 15 साल बाद मिलेगी इतनी राशि :

  • अगर आप इस योजना मे हर महीना 500 रुपये निवेश करते है तो 15 साल बाद आपको 1 लाख 60 हजार वापिस मिलेंगे। 
  • आप इस निवेश की राशि को जितना ज्यादा बढ़ाएंगे उतना ही आपको लाभ ज्यादा होगा। 
  • अगर आपने १ हजार का निवेश हर महीने किया तो आपको 15 साल बाद 3 लाख 21 हजार वापिस मिलेंगे। 
  • वही 2 हजार जा निवेश करने पर 6 लाख 43 हजार और 3 हजार का निवेश करने पर 9 लाख 64 हजार। 
  • इसी समय आप आपके निवेश को 5 साल  और आगे भी बढ़ा सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ