-->

RBI की ऑफलाइन रिटेल पेमेंट्स स्कीम अब बिना इंटरनेट के किया जा सकेगा पेमेंट यहाँ जाने कैसे

मुंबई :RBI ने डिजिटल ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने के ;लिए ऑफलाइन रिटेल पेमेंट की स्कीम को मंजूरी देने का  एलान किया है RBI ने आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस मे इस बात की जानकारी दी। इस एलान के बाद अब कार्ड और मोबाइल फ़ोन के फ़ोन के जरिये डिजिटल पेमेंट बिना इंटनेट कनेक्शन के किया जा सकेगा। RBI ने इस बारे मे अधिक जानकारी देते हुए कहा की जिन जगह पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है वहा पर मोबाइल और कार्ड के जरिये पैसो के डिजिटल लेनदेन किये जा सकेंग। 

जल्द ही शुरू की जाएगी ऑफलाइन पेमेंट सुविधा :

  • RBI ने जारी किये डेवलप्मेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसीस मे कहा है की RBI ने कंपनियों को ऑफलाइन पेमेंट सोलूशन्स विक्सित करने के लिए कहा है। 
  • इसके अनुसार अब जल्द ही इस तरह का ऑफलाइन पेमेंट सोलूशन्स विकसित किया जायेगा हलाकि इसमे शुरवात मे छोटे लेनदेन की शुरवात की जाएगी। 
  • शुरवात समय मे ग्राहकको के लेनदेन की सुरक्षा को जांचकर उसे और अच्छा बनाया जायेगा। 
  • शुरवात मे इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट पर शुरू किया जायेगा और उसके नतीजे के आधार पर उसे आगे बढ़ाया जायेगा। 

दूरदराज के जगह पर पेमेंट सुविधा होगी आसान :

  • इस स्कीम के सहायता से जिन जगह पर नेटवर्क की समस्या काफी है वह पर भी डिजिटल पेमेंट सुविधा को शुरू किया जा सकेगा और पेमेंट करना आसान हो जायेगा। 
  • इसके कारन डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान भी होगा जो की कोई भी कर सकेगा। 

बढ़ते डिजिटल लेनदेन को नियंत्रित करना भी काफी जरुरी :

  • इस स्कीम को पूरी तरह लागू करने के बाद डिजिटल लेनदेन काफी ज्यादा बढ़ सकते  है। 
  • लेकिन इसी समय ऑनलाइन फ्रॉड और अन्य विवाद भी बढ़ सकते है। 
  • इस तरह की बातो से लड़ने के लिए RBI को सबसे पहले डिजिटल लेनदन की प्रणाली को सक्षम बनान होगा। 
  • डिजिटल लेनदेन मे सुरक्षा को काफी बढ़ाना होगा और इसी समय ऑनलाइन विवाद के निवारन के लिए अलग सिस्टम बनानी होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ