-->

एक बार फिर सरकार दे रही है कम कीमत पर सोना खरीदेने का मौका आज से निवेश के सॉवरेन गोल्ड बांड की छठी किश्त

 मुम्बई:सॉवरेन गोल्ड बांड की छठी किश्त आज से निवेश के लिए खुल रही है केंद्र सरकार ने इस छठी क़िस्त के लिए प्रति ग्राम सोने की कीमत 5117 रुपये तय की है मतलब प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत इस किश्त के लिए 51170 रुपये होगी जब की इस समय बाजार पर मौजूद सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 51448 रुपये है इसका मतलब आपको बाजार के कीमतों से 278 रुपये प्रति 10 ग्राम डिस्काउंट पर सोना खरीदने का मौका मिलेगा इसके अलावा गर आप इस सीरीज मैं ऑनलाइन निवेश करते है तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा आइये जानते कैसी खास है ये सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम और आपको कितना हो सकता हैं लाभ


सॉवरेन गोल्ड बांड छठि किश्त की खास बातें :

  • सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम की छठी किश्त सोमवार  31 अगस्त 2020 से लेकर 4 सितंबर 2020 तक खुली रहेगी 
  • इस किश्त के लिए प्रति ग्राम सोने की कीमत 5117 रुपये तय की गयी है इसके अलावा ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपये की छूट भी दी गयी है 
  • 31 अगस्त से 4 सितंबर तक खरीदे गए बांड 8 सितंबर को इशू किये जाएंगे 
  • पिछले याने पांचवे किश्त मैं सोने की कीमत 5334 प्रति ग्राम रक्खी गयी थी इसका मतलब इस बार निवेशकको को इससे कम कीमत मैं सोना खरीदने बढ़िया मौका है 
  • इस स्कीम ;मैं निवेश करने के लिए आपको कम से केम 1 ग्राम सोन के कीमत का बांड खरीदना पड़ेगा 
  • जब की कोई भी आदमी 1 आर्थिक साल मैं ज्यादा के ज्यादा 500 ग्राम तक का सोना खरीद सकता है 
  • सॉवरेन गोल्ड बांड का मैच्योरिटी समय 8 साल का होता है हालांकि आप 5 साल बाद इससे राशि निकाल सकते है 
  • 8 साल तक निवेश होल्ड करने पर आपको सोने की बढ़ती कीमतों से लाभ मिलेगा इसके अलावा सालाना 2.5 फीसदी का डबल होगा 
  • भारत सरकार केई स्कीम होने के यह निवेश 100 फीसदी सुरक्षित माना जाता है इसी समय इसका एक्सपेंस रेश्यो भी कुछ नही होता है 
  • सबसे बड़ी बात फिजिकल सोने के सामने इस तरह के पेपर गोल्ड को संभालना सुरक्षित और आसान होता है और आप जब चाहे सोने कि फिजिकल डिलीवरी भी ले सकते है 
  • इस बांड के सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी होती है जो की सरकार द्वार प्रमाणित की जाती है 
  • आप जरूरत के समय इस गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकते} है 

क्या करना चाहिए निवेश :

  • अगर आप सोने की कीमतों के उतार चढ़ाव की और देखगें तो इस योजना मैं निवेश करने का यह सबसे बढ़िया समय माना जा सकता है 
  • पिछले किश्त के मुकाबले इस समय योजना के तहत सोना काफी सस्ता हो गया है जो की सबसे बढ़िया निवेश साबित हो सकता है 
  • आने वेक अगले 3 महीनों मैं सोने का भाव 60 हजार के ऊपर जा सकता है जिससे इस योजना मैं निवेश काफी फायदेमंद रहेगा 
  • शेयर बाजार के असफलता के बावजूद सोने पर इसका ज्यादा असर नही पड़ेगा 
  • सबसे बड़ी बात आपको इस निवेश से मिलने वाले इनकम पर टैक्स भी नही देना पड़ेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ