-->

इस तरह होम लोन कन्वर्जन की मदत से पुराने होम लोन की ब्याजदर को किया जा सकता है कम यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

होम लोन कन्वर्जन एक ऐसा विकल्प है जिसके मदत से आप आपके पुराने होम लोन के ब्याजदर को नए ब्याजदर मे अपडेट करके कम कर सकते है। अगर आपके होम लोन का ब्याजदर अभी 8 फीसदी के आस पास है जिससे आपको होम लोन की राशि पर ज्यादा ब्याज देना पद रहा है लेकिन उसी समय नए लोग सिर्फ 7 फीसदी के दर से होम लोन ले पा रहे है सोचिये अगर आपका भी ब्याजदर कम होकर 7 फीसदी हो जाए तो आपको कितना फायदा हो सकता है इसे सिर्फ सोचने पर ही मत छोड़िये आप होम लोन कन्वर्जन की मदत से आपके होम लोन की ब्याजदर को 8 फीसदी से कम करके 7 फीसदी कर सकते है। हलाकि इसके लिए आपसे कुछ फी ले सकती है। लेकिन अगर आपका होम लोन काफी बड़ा है तो इससे आपको बोहोत ज्यादा फायदा होगा। 

क्या है होम लोन कन्वर्जन सुविधा :

  • होम लोन कन्वर्जन एक ऐसी सुविधा है जिससे आप होम लोन के ब्याजदर को कम करने के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • होम लोन कन्वर्जन करते वक़्त आपको दूसरे होम लोन स्कीम मे आपके पुराने लोन को कन्वर्ट करने का मौका मिलता है। 
  • बैंक अपने नए ग्राहकको को कम ब्याजदर मे होम लोन ऑफर करती है इसी समय पुराने ग्राहक भी नए ब्याजदर से लोन का भुगतान करने के [लिए आवेदन कर सकते है। 

होम लोन कन्वर्जन मे मिलने वाले विकल्प :

  • होम लोन कन्वर्जन के लिए आवेदन करने के बाद बैंक पुराने ग्राहकको को 2 विकल्प देती है। 
  • पहले विकल्प मे ग्राहक EMI की राशि को कम करने का विकल्प चुन सकते है। 
  • वही दूसरे विकल्प मे आपके होम लोन के टेन्योर को कम किया जा सकता है। 
होम लोन कन्वर्जन के चार्जेज :
  • आम तौर पर बैंक होम लोन कन्वर्जन के लिए आपके लोन किए प्रिंसिपल आऊटस्टण्डींग राशि के 0.25 से 0.5 फीसदी के शुल्क लेती है। 
  • आप होम लोन के प्रिंसिपल आऊटस्टण्डींग राशि पर राशि को कैलकुलेशन करके  चार्जेज निकाल सकते है।
  • अगर आप आपके होम लोन का कन्वर्जन करना चाहते है तो किसी अच्छे से सलाहगार से कैलकुलेशन करके आपके फायदे और नुकसान की जानकारी लेनी चाहिए। 

होम लोन कन्वर्जन के लिए आवेदन प्रोसेस :

  • होम लोन कन्वर्जन के लिए आप सीधे बैंक या फिर आपके होम लोन कंपनी के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात कर सकते है या फिर सीधे नजदीकी शाखा मे जा सकते है। 
  • हलाकि से आसान विकल्प आपके उनके अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते है जो की काफी आसान रहेगा यहाँ पर आप नेट बैंकिंग की मदत से बोहोत कम समय मे होम लोन कन्वर्जन प्रोसेस को पूरा कर सकते है।
  • बैंक या फिर होम लोन कंपनी की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कन्वर्जन इन्क्वारी का विकल्प चुनना है। 
  • यहाँ पर आपको आपके होम लोन पर इस समय के ब्याजदर और कन्वर्जन के बाद होने वाले ब्याजदर की जानकारी दी जाती है। 
  • इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प चुनकर होम लोन कन्वर्जन सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन हो होम लोन कन्वर्जन के शुल्क को भरना पड़ेगा जिसके 1 हफ्ते बाद आपका पुराण होम लोन नए ब्याजदर मे कन्वर्ट हो जायेगा। 
  • हलाकि होम लोन कन्वर्जन करते वक़्त इस बात का ख्याल रक्खे की आप सिर्फ 2 से 3 बार होम लोन कन्वर्जन का लाभ ले सकते है और वो भी तब जब बैंक आपको इस सुविधा के लिए अनुमति दे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ