-->

फेसबुक ने भारत मे लांच की स्माल बिज़नेस ग्रांट सुविधा छोटे बड़े कारोबार को दे रहा है सीधी यहाँ जाने आवेदन की पूरी प्रोसेस

मुंबई :फेसबुक ने पूरी दुनिया मे छोटे कारोबार को मदद हेतु 100 मिलियन ग्रांट की घोषणा की थी इसमे सिर्फ भारत के लिए 4.3 मिलियन डॉलर याने 32 करोड़ का ग्रांट मान्य किया गया था इसके तहत पुरे भारत भर मे 3 हजार से ज्यादा छोटे कारोबार को फायदा पहुंचाया  जायेगा। अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते है तो आप आपके अकाउंट मे लोग इन करने के बाद सामने ही इस सुविधा के लिए आवेदन करने का विकल्प आपको मिलेगा। हलाकि इस ग्रांट के लिए आवेदन करते वक़्त आपके पास GST सर्टिफिकेट होना अनिवार्य रक्खा गया है। 


हर पात्र छोटे कारोबार को मिलेगा ग्रांट :

  • फेसबुक के इस ग्रांट मे आवेदन करने के बाद हर पात्र कारोबार को ग्रांट दिया जायेगा। 
  • फेसबुक ने अपने आधिकारिक पोस्ट मे दी जानकारी के मुताबिक फेसबुक ग्रांट के लिए पत्र कारोबार को कॅश तथा विज्ञापन क्रेडिट के रूप मे ग्रांट दिया जायेगा। 
  • विज्ञापन क्रडिट का इस्तेमाल करके कारोबारी अपने कारोबार का प्रमोशन करा सकेंगे। 
  • फेसबुक ने इस बात की जानकारी दी है की इस ग्रांट को लेने के आपका फेसबुक होना भी जरुरी नहीं है। 
  • फेसबुक ने इस ग्रांट को कोरोना महामारी के कारन छोटे कारोबार को हुए नुकसान को कम करने के लिए दिया है। 
  • फेसबुक ने इसे पहले जिओ प्लेटफॉर्म्स मे बड़ी हिस्सेदारी भी खरीदी है। 

फेसबुक स्माल बिज़नेस ग्रांट के लिए आवेदन करने की प्रोसेस :

  • फेसबुक स्माल बिज़नेस ग्रांट के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास फेसबुक का खाता होना जरुरी नहीं है। 
  • आप सीधे गूगल पर जाकर Facebook Small Business Grant का विकल्प चुन सकते है। 
  • अगले पेज पर आपको फेसबुक स्माल बिज़नेस ग्रांट की लिंक मिलेगी उसपर क्लिक करना है। 
  • इस लिंक को ओपन करने के बाद निचे आपको आपको लोकेशन एरिया चुनना है। आप इंडिया चुन सकते है। 
  • याद रहे ग्रांट को प्राप्त करने के लिए आपका GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बिज़नेस पैन होना जरुरी है।
  • आपको इस पेज से आगे Continue To Partner Site के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • कलसिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपके मेल आय डी द्वारा रजिस्टर करना है। 
  • उसके बाद आपको पासवर्ड (आपके रजिस्टर मेल आय दी पर भेजा जायेगा )पूरा नाम आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर  रजिस्ट्रेशन पूरा करना है। 
  • लोग इन पूरा होने के बाद यहाँ पर आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे की आपका पूरा नाम आपका कारोबार से समंध कंपनी का प्रकार कारोबार का बाम ,कारोबार का पता ,GST Number कर्मचारी की संख्या इस सब की जानकारी भर देनी है। .
  • इसके बाद निचे डिक्लेरेशन पर क्लिक करके आखिर मे आधार OTP के जरिये डिजिटल हस्ताक्ष्रर कर देना है। 
  • इसके बाद फेसबुक की टीम की तरफ से आपके कारोबार को वेरिफिकेशन किया जायेगा और आपको ग्रांट पास किया जायेगा। 
  • ग्रांट पास करने के के बाद आपको आपके बैंक खाता नंबर और आपका फेसबुक खाता जिसपर आपको विज्ञापन क्रेडिट लेना है उसकी जानकारी मांगी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ