-->

NPS खातेधारकक कृपया ध्यान दे अब इस तरह आसानी से ऑनलाइन ही आप बदल सकते है आपके नॉमिनी की जानकारी

मुंबई:NPS खातेधारकको के लिए अब अपने NPS खाते का नॉमिनी बदलना काफी आसान हो चूका है इससे पहले NPS खाते पर नॉमिनी का नाम बदलना इतना आसान नहीं था इसके लिए खातेधारक को को जहा से खाता खोला वह पर जाना पड़ता था उसके बाद नॉमिनी का नाम बदलने के लिए फॉर्म S2 फॉर्म भरना पड़ता था लेकिन अब आप घर बैठे इस पूरी प्रोसेस को ऑनलाइन ही पूरा कर सकते है इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके NPS खाते से रजिस्ट्रेड होना जरुरी है। 


NPS नॉमिनेशन प्रोसेस से पहले इन बातो को देख ले :

  • अगर आप नॉमिनेशन की प्रोसेस अभी कर रहे है और आपकी फॅमिली है तो नॉमिनी का नाम आपके परिवार से ही होना जरुरी है अगर आप ऐसे समय किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर नॉमिनेशन करते है तो उसको अयोग्य माना जायेगा। 
  • अगर आप इस वक़्त नॉमिनेशन कर रहे है और आपका कोई फॅमिली मेंबर नहीं है तो आप सीधे किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना  सकते है। 
  • नॉमिनेशन का नाम आप किसी भी समय चेंज और अपडेट कर सकते है। 
  • NPS खातेधारक की शादी होने के बाद फिर से नया नॉमिनेशन करना अनिवार्य होता है। 

NPS मे नॉमिनी का नाम चेंज बलदने की ऑनलाइन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन प्रोसेस के जरिये आप आसानी से आपके NPS खाते के नॉमिनी मेंबर को बदल सकते है। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको CRA NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपके PRAN नंबर और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन लोग इन करना है। 
  • लोग इन करने के बाद आपको मेनू के विकल्प मे से Demographic Changes के विकल्प मे से आखिरी विकल्प अपडेट पर्सनल डिटेल्स का विकल्प चुनना है। 
  • इसके बाद आपको Subscriber Modification का विकल्प चुनना है इसमे आपको 5 विकल्प दिखाई देंगे 
  • आपको 4 नंबर का विकल्प पर क्लिक करना है जिसमे लिखा है Add/Update Nomini Details .
  • फिर आपको टियर 1 या फिर 2 जो भी आपका खाता है उसपर क्लिक करना है। 
  • क्लिक  करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको नॉमिनी की जानकारी दर्ज करनी है। 


  • अगर आपने पहले से नॉमिनी की जानकारी डाली है तो आपको वो जानकारी दिखाई जाएगी आप उसे भी अपडेट कर सकते है। 
  • इसमे नॉमिनी का नाम जन्मा तीथी ,खातेधारक के साथ का रिश्ता और नॉमिनेशन के शेयर दर्ज करने है। 
  • जानकारी डालने के बाद आपको OTP वेरिफिकेशन के साथ डिटेल्स सबमिट करने है। 
  • आपको आपजे NPS खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा ,
  • OTP सबमिट करने के बाद आगे आपको e-sign वेरिफिकेशन को भी पूरा करना है इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपका यही मोबाइल नंबर आधार कार्ड से भी जुड़ा होना जरुरी है। 
  • इस तरह से कुछ क्लिक करके ऑनलाइन आप आपके NPS खाते के नॉमिनी का नाम बदल सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ