-->

बचत खाते पर कम से कम राशि रखने से है परेशां इन बैंको मे खोले जीरो बैलेंस बचत खता ब्याजदर भी बढ़िया

जीरो बैलेंस बचत खाता मतलब इस बचत खाते मे आपको शुल्क से बचने के लिए कम से कम जमा राशि की आवशयकता नहीं पड़ती है। इस तरह के बचत खातों से आप कभी भी पूरी जमा राशि निकल सकते है। जीरो बैलेंस बचत खाते पर आप आपकी बचाई राशि जमा कर सकते है जिसके ऊपर 3 से 4 फीसदी सालाना ब्याज भी मिलता है वही राशि नहीं रखने पर कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता है। 



    ऑनलाइन खोले जा सकते है जीरो बैलेंस बचत खाते :

    • RBI के नए गाइड लाइन के बाद अब कम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन बचत खाता खोलना काफी आसान हो गया है। 
    • आप सिर्फ कुछ क्लिक मे ही नया जीरो बैलेंस बचत खाता ऑनलाइन खोल सकते है। 
    • इस समय मे लगभग सभी बैंक लेकिन 5 ऐसी बैंक्स है जो की ऑनलाइन जीरो बचत खाता खोलने के समय ही अच्छा ब्याजदर भी दे रही है। 

    जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने के विकल्प :


    1 IDFC फर्स्ट बैंक प्रथम सेविंग अकाउंट :

    • IDFC बैंक प्रथम सेविंग अकाउंट जिसमे आप जीरो बैलेंस पर बचत खता खोल सकते है। 
    • IDFC के इस बचत खाते मे किसी भी बैंक से ज्यादा 6 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिलता है। 
    • इसी समय IDFC बैंक अपने नए ग्राहकको को कैशबैक ऑफर्स और अनलिमिटेड ATM निकासी की सुविधाएं भी देती है। 
    • आप IDFC बैंक के वेबसाइट पर जाकर सिर्फ आधार OTP के जरिये सिर्फ 5 मिनट मे नया बैंक खाता खोल सकते है। 
    • छोटे ATM मे आप क्विक ट्रांजेक्शन्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे तुरंत छोटी राशि निकली जा सकती है। 
    • बिना किसी अतरिक्त शुल्क के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग फैसिलिटी की सुविधा। 
    • मुफ्त डेबिट कार्ड आप तक पहुंचाया जाता है। 

    2 SBI बेसिक सेविंग अकाउंट :

    • SBI जो देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है अपने ग्राहकको को जीरो बैलेंस खाता खोलने का विकल्प प्रदान करती है। 
    • SBI ने इस सुविधा को बेसिक सेविंग बेसिक डिपाजिट अकाउंट ऐसा नाम दिया है। 
    • इस खाते की सबसे बड़ी बात ये है की आप इसमे बिना कोई राशि रक्खे खाते को चला सकते है इसी समय बैंक के सभी सेवाओ का लाभ भी ले सकते है। 
    • इस बचत खाते को खोलने के बाद आपको बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड दिया जाता है। 
    • इसके आलावा मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी आपको मुफ्त मे दी जाती है। 
    • हलाकि SBI इस तरह के बचत खाते पर सिर्फ 2.7 फीसदी ब्याज देती है। 

    3 RBL बैंक जीरो बैलेंस बचत खाता :

    • RBL बैंक का जीरो बैलेंस बचत खता इस लिए खास है की यह बैंक आपको लगभग 4.75 फीसदी सालाना के दर से ब्याज देती है। 
    • अच्छे ब्याजदर और जीरो बैलेंस खाते के आलावा आपको बैंक अन्य सभी सेवाएं भी देती है। 
    • RBL बैंक आपको इस बचत खाते के ऊपर Rupaye डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे आप 1 समय मे 50 हजार तक की राशि निकल सकते है। 
    • इसके आलावा आपको बैंक हर साल मे 2 मुफ्त चेक बुक भी देती है। 
    • फ्री मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग क सेवा भी बैंक आपको देती है। 
    • सबसे बड़ी बात आप RBL बैंक के ATM से कितनी भी बार मुफ्त मे कॅश निकल सकते है इसके लिए आपको अतरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 

    4 बैंक ऑफ़ बरोदा जीरो बैलेंस बचत खाता :

    • बैंक ऑफ़ बरोदा जो की एक सरकारी बैंक है बिना किसी शुल्क के जीरो बैलेंस बचत खाता प्रदान करती है। 
    • बैंक ऑफ़ बरोदा का ब्याजदर 3 फीसदी सालाना है जो की बाकि सरकारी बैंको के मुकाबके काफी अच्छा है। 
    • बैंक ऑफ़ बरोदा बचत खाता खोलना भी काफी आसान है आप आपके मोबाइल पर ही ऑनलाइन आधार कार्ड के जरिये नया बचत खाता खोल सकते है। 
    • खाता खोलने के बाद आपको तुरंत ही आपका खता नंबर और UPI दिया जाता है। 
    • अगले कुछ दिनों मे आपका मुफ्त डेबिट कार्ड आपके पते पर भेजा जाता है। 
    • इसके आलावा आपको ATM निकासी के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता है,
    • KYC पूरी करने के बाद आपको रेगुलर पासबुक और चेक बुक भी दिया जाता है। 

    5 कोटक महिंद्रा 811 जीरो बैलेंस बचत खाता :

    • कोटक महिंद्रा जो की निजी क्षेत्र की सबस क्रिययाशील बैंक मानी जाती है। 
    • ऑनलाइन बचत खता खोलने के विकल्प देने वाली सबसे पहली बैंक कोटक बैंक रही है। 
    • कोटक बैंक ने अपने इस सुविधा को कोटक 811 अकाउंट का नाम दिया है। 
    • कोटक 811 अकाउंट का खाता ऑनलाइन ही खोला जाता है इसके बाद आपकी KYC वीडियो कॉल के जरिये की जाती है। 
    • इसी समय आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी तुरंत दिया जाता है उसके बाद डेबिट कार्ड पोस्ट के जरिये भेजा जाता है। 
    • आपको कोटक महिंद्रा 811 जीरो बैलेंस खाते पर सालाना 4 फीसदी तक का ब्याज मिल सकता है। 
    • कोटक महिंद्रा बैंक के इस खाते से आप स्कैन एंड पे के जरिये भी पैसो के लेनदेन पूरा कर सकते है। 
    कोरोना महामारी के इस समय लोग नकदी की कमी से परेशांन है ऐसे समय बैंक खाते मे पर्याप्त राशि नहीं रखने से बैंक अतरिक्त शुल्क ले रही है इस समय इस तरह के बचत खाते खोलकर उनमे पैसे रखकर जरुरत के समय सभी निकलना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सबसे बड़ी बात आपको इस तरह का खाता खोलने के लिए बैंक मे जाने की जरुरत नहीं। 
    script>mbtTOC();

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ