-->

POSP पॉइंट ऑफ़ सेल इन्शुरन्स एजेंट कैसे बने यहाँ जाने पूरी जानकारी

हम मे से बोहोत सारे लोग पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाने की सोचते लेकिन बोहोत कम लोग अपने इसे कर पाते है। लेकिन POSP इन्शुरन्स एजेंट बनकर आप आपके काम के साथ साथ इस काम को भी कर सकते है IRDA जो की भारत मे बिमा कम्पनीओ को नियंत्रित करती है अब किसी भी 10 वि पास आदमी को POSP ट्रेनिंग और एग्जाम के बाद बिमा सेवा बेचने का अधिकार दिया है। चलिए तो फिर जानते है POSP कैसे बने और आपको कितना होगा इससे लाभ। 


    POSP क्या है ?

    • POSP मतलब Point Of Sale Person पॉइंट ऑफ़ सेल पर्सन जिसे इन्शुरन्स कंपनी अप्पोइंट करती है जो उस कंपनी के इन्शुरन्स सेवा को बेचने मे मदत करता है.
    • IRDAI ने इस तरह से बिमा सेवा को बेचने के लिए POSP को मान्यता दी है। 
    • POSP अलग अलग कंपनी के लाइफ और नॉन लाइफ इन्शुरन्स प्लान्स को बेच सकता है। 
    • इसका मतलब अब आप POSP के इन्शुरन्स एजेंट मे खुद का कर्रिएर बना सकते है। 

    POSP के लिए एप्रूव्ड इन्शुरन्स प्रोडक्ट :

    • IRDAI ने POSP के लिए एप्रूव्ड इन्शुरन्स प्रोडक्ट की जनकारी दी है POSP सिर्फ इन्ही बिमा उत्पाद को बेच सकता है। 
    • POSP हेल्थ इन्शुरन्स ,लाइफ इन्शुरन्स जैसी पर्सनल इन्शुरन्स प्रोडक्ट बेच सकता है। 
    • इसका आलावा मोटर और बाइक इन्शुरन्स भी POSP बेच सकता है। 
    • इसी समय होम इन्शुरन्स ,ट्रेवल इन्शुरन्स ,पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स,गंभीर बीमारी इस तरह के बिमा उत्पाद बेचने की अनुमति होती है। 
    • POSP एजेंट की ऑफर देने वाली बिमा कम्पनिया लाइफ इन्शुरन्स और जनरल इन्शुरन्स दोनों मे POSP सेवा देने का विकल्प देती है। 

    POSP इन्शुरन्स एजेंट बनाने के फायदे :

    • POSP इन्शुरन्स ब्रोकर बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट या फिर अतरिक्त शुल्क नही देना पड़ता है। 
    • POSP ऑफर करने वाली कम्पनिया अपने POSP एजेंट को उनका सेल्स और परफॉरमेंस ट्रैक करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी देती है। 
    • आप POSP एजेंट का काम दिन भर मे कभी भी कर सकते है आप इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह कर सकते है। 
    • सबसे बड़ी बात POSP के जरिए आप अलग अलग बिमा कंपनी के अलग अलग प्रोडक्ट बेच सकते है जिससे प्रोडक्ट को बेचना आसान हो जाता है। 
    • POSP एजेंट की हर महीने का कमिशन कमाई हर महीने आपके बैंक खाते मे भेजा जाता है। 
    • इसके आलावा POSP एजेंट को ऑनलाइन ऑफ़ ऑफलाइन दोनों तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है। 

    POSP इन्शुरन्स एजेंट बनाने के लिए जरुरी पात्रता :

    • POSP इन्शुरन्स एजेंट कोई भी बन सकता है जिसकी उम्र 18 से ज्यादा हो और कम से कम 10 वि पास हो
    • इसके आलावा आप सिर्फ एक ही POSP कंपनी से POSP बन सकते है आप दोनों कंपनी के POSP नहीं बन सकते। 
    • वही सिर्फ भारत के नागरिक ही POSP एजेंट के लिए आवेदन कर सकते है। 
    • आवेदन करने के बाद आपको ३० घंटे की ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरी करनी है जिसके बाद आपकी ऑनलाइन एग्जाम होगी पास होने के बाद आप इन्शुरन्स प्रोडक्ट बेच सकेंगे। 
    • हलाकि अगर आप पहले से इन्शुरन्स सेवा दे रहे हो या फिर आप फाइनेंसियल सलाहगार हो तो आपको POSP के जरिये ज्यादा लाभ मिल सकता है। 

    POSP इन्शुरन्स एजेंट बनने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • आपका एजुकेशनल सर्टिफिकेट कम से कम 10 वि पास 
    • पैन कार्ड फोटो कॉपी 
    • आधार कार्ड 
    • बैंक अकाउंट पासबुक या फिर चेक बुक 

    NJ इन्शुरन्स ब्रोकर के जरिये POSP एजेंट बनाने की प्रोसेस :

    • NJ इन्शुरन्स सर्विसेज आपको ऑनलाइन POSP एजेंट बनाने के मौका देती है। 
    • आपको सबसे पहले उनकी वेबसाइट पर जाना है वह पर BECOME POSP Agent के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • आपको इन्क्वायरी फॉर्म मिलेगा उसे भरकर सबमिट कर देना है जिसमे नाम ,पता, शहर का नाम और मेल आय दी डालना है।  
    • सबमिट करने के बाद आपको NJ इन्शुरन्स सर्विस की तरफ से कॉल आएगा आपको उन्हें मेल या फिर व्हाट्स एप्प के जरिये सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भेजनी है। 
    • उसके बाद उनकी तरफ से आपके ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए आय डी और पासवर्ड दिया जायेगा। 
    • आपको NJ इन्शुरन्स ट्रेनिंग डेस्क पर लोग इन करना है और।  30  घंटे की ट्रैनिग पूरी करनी होगी। 
    • ट्रेनिंग पूरी होनी क बाद आपको ऑनलाइन ही POSP एग्जाम देनी है जो की 50 मार्क्स की होगी। 
    • टेस्ट पास होने के बाद आपको तुरंत इ सर्टिफिकेट भेजा जायेगा। 
    • सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद आप इन्शुरन्स सेवा बेचना शुरू कर सकते है। 
    • आपके बेचे गए इन्शुरन्स प्रोडक्ट का पूरा कमिसन आपको हर महीने दिया जायेगा।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ