-->

SIP के जरिये अपने निवेश को बड़ा करे जाने कैसे करे सही SIP निवेश और इसके फायदे पूरी जानकारी

क्या आपको पता है आप हर महीने सिर्फ 500 रुपये के निवेश से एक लम्बे समय एक बड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। जी हां आपने सही सुना SIP निवेश का ऐसा जरिये है जिसके जरिये आप हर महीने 500 रपये से निवेश कर सकते है। 
SIP मतलब सिस्टमिक इन्वेस्टमेंट प्लान इस SIP विकल्प के जरिये निवेशक हर महीने के अंतराल से छोटी छोटी राशि अपने चुने हुए निवेश म्यूच्यूअल फण्ड मे ऐड कर सकता है। इस छोटी छोटी निवेश राशि से कुछ समय बाद एक बड़ी राशि हो जाती है और इस राशि पर म्यूच्यूअल फण्ड मे अच्छा रिटर्न भी मिलता है। सबसे बड़ी बात आपको इससे बचत करने की आदत हो जाती है। 




    SIP निवेश करने के फायदे :(Benifits Of SIP Investment)

    • SIP निवेश के जरिये आपको हर महीने आपकी निश्चित राशि अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड मे लागणी होती है इससे सेविंग की आदत हो जाती है और निवेश का नजरिया सकारात्मक होता है। 
    • SIP निवेश एक मुश्त नहीं होता है जिससे आपको एक मुश्त राशि से नुकसान होने का दर नहीं रहता है। 
    • इसके आलावा आपको एक चुने हुए समय पर ही SIP निवेश करना होता है जिससे बाजार के समय की चिंता करने कि जरुरत नहीं रहती है। 
    • SIP निवेश एक ऐसा निवेश है जिससे आप आपके प्रॉफिट को फिर से निवेश करके चक्रीय दर का लाभ ले सकते है इससे आपका निवेश जल्द बढ़ने मे मदत होती है। 
    • SIP निवेश एक समय के अंतराल से होता है जिससे म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट्स बाजार के अलग अलग दौर मे ख़रीदे जाते है इससे ख़राब समय मे निवेश करने की रिस्क कम जाती है। 

    SIP निवेश शुरू करने के 4 कदम (4 Steps For SIP Investment)


    1)  आपका निवेश मे आप कितनी रिस्क ले सकते है जाने :

    • SIP निवेश शुरू करने से पहले आप आपके आर्थिक जीवन मे कितनी रिस्क उठा सकते है इस बात को जानना काफी जरुरी है। 
    • अगर आप SIP निवेश के जरिये कम समय मे अच्छी रिटर्न कामना चाहते है तो आपको रिस्क भी उतना ही उठाना पड़ेगा। 
    • इस लिए सबसे पहले आपको आपके रिस्क फैक्टर को देखना पड़ेगा यह रिस्क आपके जॉब सैलरी आपके ऊपर की जिम्मेदारी और आपकी उम्र इसके ऊपर निर्भर करेगी। 

    2) अपने निवेश के उद्देश्य को निश्चित करे :

    • अपने रिस्क लेवल को जानने के बाद अब आपको आपके निवेश के उद्देश्य को तय करना है। 
    • आपको आपके निवेश के उद्देश्य को तय करना काफी अहम् होता है क्यों की यही आपके निवेश के समय को भी तय करता है और आपको सही प्लानिंग करने मे मदत करता है। 
    • निवेश का लक्ष्य मतलब आपके बच्चो की शिक्षा उनकी शादी घर का काम अपने रिटायरमेंट जीवन जैसे उद्देश्य को ध्यान मे रहते हुए उतने समय के लिए निवेश करना है। 

    3)  निवेश के हिसाब से सही म्यूच्यूअल फण्ड का चयन करे :

    • रिस्क और निवेश का उद्देश्य चुनने के बाद अब इन दोनों को पूरा करने वाला और बढ़िया रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड चुनना चाहिए। 
    • इस दौर मे म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी प्राप्त करना काफी आसान हो चूका है क्यों की सभी म्यूच्यूअल फण्ड मे अब ऑनलाइन निवेश किया जाता है। 
    • सही म्यूच्यूअल फण्ड चुनते समय आपको आपके रिस्क फैक्टर और निवेश क लक्ष्य को सामने रखना है। 
    • इन दोनों लक्ष्य को पूरा करने वाले 4 से 5 म्यूच्यूअल फण्ड को पहले सेलेक्ट करना चाहिए। 
    • उसके बाद इन म्यूच्यूअल फण्ड की लोकप्रियता उनका एक्सपेंस रेश्यो आदि बातो को ध्यान मे रखते हुए एक म्यूच्यूअल फण्ड को तय करना है। 

    4) म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश के समय को तय करना :

    • अब आपको सही म्यूच्यूअल फण्ड मालूम हो गया है तो इसके बात आपको SIP की शुरवात करने की तारीख को तय करना है। 
    • अगर आप सैलरी कर्मचारी है तो आपको आपके सैलरी के बाद की तारीख चुननी चाहिए जिससे आपको SIP की राशि देने मे आसानी हो। 
    • इसके बाद आपको कितने समय के लिए SIP करनी है यह भी तय करना है यह समय आपके लक्ष्य की अनुसार होना चाहिए। 
    • आप SIP कैलकुलेटर के जरिये आपके निर्धारित समय पर मिलने वाली रिटर्न को जान सकते है। 

    ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP शुरू करने की प्रोसेस :

    • ऑनलाइन SIP करने के लिए सबसे पहले आपको आपके चुने म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट पर जाना है। 
    • यहाँ पर आपको म्यूच्यूअल फण्ड को सेलेक्ट करना है। 
    • इसके बाद आपको SIP की राशि SIP का समय और आपके निवेश का समय दर्ज करना है। 
    • अगले स्टेप मे आपको KYC प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा। 
    • KYC प्रोसेस के लिए आपको आपका नाम,जन्म तिथि ,मोबाइल नंबर समेत जरुरी KYC दस्तावेज की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी। 
    • KYC प्रोसेस के लिए आपको PAN कार्ड ,आधार कार्ड ,जैसे दस्तावेज देने होंगे। वही बैंक खाता जोड़ने के लिए आपको चेक बुक,पासबुक देना पड़ेगा। 
    • वही SIP को आपके बैंक के जरिये ऑटो पे करने के लिए आपको नेट बैंकिंग के जरिये ऑटो पे फैसिलिटी को जोड़ना पड़ेगा। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ