-->

Flexi Cap म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते है क्या करना चाहिए निवेश यहाँ जाने पूरी जानकारी

हाल ही मे SEBI ने नयी म्यूच्यूअल फण्ड के प्रकार को शुरू करने की जानकारी दी थी इस प्रकार का नाम Flexi Cap म्यूच्यूअल फण्ड रक्खा गया था। इस म्यूच्यूअल फण्ड प्रकार मे म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर फण्ड के  का हिस्सा किसी भी याने लार्ज कैप मिड कैप या फिर स्माल कैप फण्ड मे निवेश कर सकते है इसके लिए कोई लिमिट नहीं है हलाकि फण्ड के 65 फीसदी के हिस्से इक्विटी मे निवेश करना म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर को अनिवार्य होता है। इस फण्ड को अंग्रेजी मे डायनामिक इक्विटी स्कीम भी कहा जाता है। आपको बता दे की इससे पहले मल्टी कैप फण्ड मे भी इस प्रकार की लिमिट थी लेकिन अब SEBI ने इन नियमो को बदलकर 25 25 फीसदी निवेश अनिवार्य कर दिया है। आपको बता दे की म्यूच्यूअल फण्ड हाउस अपने पुराने मल्टी कैप फण्ड को इस तरह के फ्लेक्सी कैप फण्ड मे बदल सकते है। 


क्या होता है फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फण्ड ?(What Is Flexi Cap Mutual Fund)

  • Flexi Cap म्यूच्यूअल फण्ड एक नया प्रकार जो की एक ओपन एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है। 
  • इस फण्ड मे भी स्माल कैप ,लार्ज कैप और मिड कैप के शेयर मे निवेश किया जाता है ,
  • हलाकि इसमे एक नियम अलग है म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर को आपके टोटल फण्ड के 65 फीसदी का फण्ड इक्विटी इंस्ट्रूमेंट मे निवेश करना पड़ता है। 
  • सबसे बड़ी बात कंपनी को यह सारा निवेश किस तरह के मार्किट कैप शेयर मे करना है चुनने का पूरा अधिकार दिया गया है। 
  • मतलब म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर लार्ज कैप स्माल कैप मिड कैप शेयर मे अपने अनुसार निवेश कर सकता है इसके लिए कोई बंधन नहीं है। 

फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फण्ड की विशेष बातें :(Features Of Flexi Cap Mutual Fund)

  • फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फण्ड मे कम से कम 65 फीसदी इक्विटी फण्ड मे निवेश करना अनिवार्य है। 
  • हलाकि म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर किस मार्किट कैप मे निवेश करना है बिना किसी लिमिट के चुन सकता है। 
  • अब तक के म्यूच्यूअल; फण्ड प्रकार मे यह प्रकार पूरी तरह से फ्लेक्सिबल म्यूच्यूअल फण्ड निवेश माना जाता है। 
  • छोटे निवेशकको को के लिए यह काफी फायदेमंद निवेश स्कीम हो सकती है क्यों की इसके जरिये निवेशक अपने निवश पोर्टफोलिओ को बैलेंस कर सकते है। 

क्या करना चाहिए निवेश ?(Should You Invest)

  • अगर आप इस फण्ड के जरिये ज्यादा प्रॉफिट जुटाना चाहते है तो आप फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फण्ड का विकल्प चुन सकते है। 
  • हलाकि इसमे थोड़ा रिस्क जरूर है लेकिन इसके लिए आपको आपके फण्ड मैनेजर पर विशवास रखना होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ