-->

IDBI Bank की वीडियो KYC अकाउंट ओपनिंग सुविधा घर से ही 5 मिनट मे खोले नया खाता जानिए पूरी प्रोसेस

बाकि बैंको के जैसे ही अब IDBI बैंक ने भी ऑनलाइन खाता खोलने के लिए वीडियो KYC सुविधा को जारी किया है।आपको बता दे की IDBI बैंक की इस सुविधा के जरिये आप नया बचत खाता ऑनलाइन खोल सकते है। और इसके लिए बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर के माधयम से जरुरी प्रोसेस को पूरा करना होता है। 


IDBI बैंक वीडियो KYC के नियम :

  • IDBI बैंक के इस नए सुविधा के जरिये बचत खाता कुछ मिनट मे ऑनलाइन खोला जा सकता है लेकिन इसके लिए कुछ नियम भी है। 
  • आपको बता दे की इस सुविधा के जरिए सिर्फ नए IDBI बैंक ग्राहक ही बचत खाता खोल सकते है और इस वीडियो KYC का लाभ ले सकते है। 
  • वीडियो KYC प्रोसेस के दौरान आपको आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर की लोकेशन सेटिंग ऑन रखनी होगी जिससे बैंक को आपके सही लोकेशन मिल सके। 
  • वीडियो KYC प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर ,पैन कार्ड नंबर ,एक ब्लेंक पेपर और ब्लैक पेन रखना होगा। 
  • इसके आलावा वीडियो KYC अकाउंट ओपनिंग सुविधा सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही चालू रहेगी बैंक हॉलीडेज के समय आप वीडियो KYC नहीं करा सकते है।   

IDBI बैंक वीडियो KYC अकाउंट ओपनिंग की पूरी प्रोसेस :

  • वीडियो KYC के जरिए नया बचत खता खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद मेनू विकल्प मे बचत खाते का विकल्प चुनकर उसके आगे Saving Account With Video KYC का विकल्प को चुनना है। 
  • अगले पेज पर आपको एक QR कोड दिखेगा आप उसे स्कैन कर वीडियो KYC की लिंक पर जा सकते है या फिर आप सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते है। 
  • यहाँ पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कस्टमर वेरिफिकेशन करने के लिए पूछा जायेगा जिसमे कुछ सवाल पूछे जायँगे सही जवाब पर टिक करके आपको आगे कंटिन्यू करना है। 
  • अगले विकल्प मे आपको पर्सनल डिटेल्स भरने को कहा जायेगा इसमे आपका नाम ,पैन कार्ड आधार कार्ड नंबर ,आधार से लिंक मोबाइल नंबर ,मेल आय डी ,दर्ज करके आगे कंटिन्यू करना है। 
  • उसके बाद आपके मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगी उसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
  • अगले स्टेप मे आपकी विडिओ KYC प्रोसेस शुरू की जाएगी जिसमे लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मे आपका आय डी ,हस्ताक्षर आदि आपसे मांगे जायेंगे। 
  • वीडियो KYC पूरी होने के बाद तुरंत ही  आपका नया बचत खाता खुल जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ