-->

इंडिया बुल्स Dhani One Freedom जीरो फीसदी ब्याजदर पर ले सकते है 1 लाख तक का क्रेडिट यहाँ जाने आवेदन प्रोसेस

इंडिया बुल्स धनि एक ऑनलाइन फाइनेंसियल सेवा देने वाली बड़ी कंपनी है। कंपनी अपने सभी ऑनलाइन फाइनेंसियल सेवाओ को अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये देती है। इस डिजिटल बैंकिंग के दौर सब लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है और इलेट्रॉनिक आदि चीजे EMI पर खरदीना पसंद करते है इंडिया बुल्स धनि ने ऐसे ही लोगो के लिए 0 फीसदी ब्याजदर पर क्रेडिट लाइन का ऑफर दिया है जिसे अभी शॉपिंग करके आप अगले महीने राशि को भर सकते है। 


    क्या है धनि वन फ्रीडम ?(Ehat Is Dhani One Freedom)

    • धनि वन फ्रीडम एक क्रेडिट लाइन ऑफर है जिसमे आपको 0 ब्याजदर पर ऑनलाइन शॉपिंग और धनि डॉक्टर्स की सेवा का लाभ दिया जाता है। 
    • इस ऑफर मे आपको एक Rupay प्रीपेड कार्ड दिया जाता है जिसमे आपकी क्रेडिट लिमिट के अनुसार आप शॉपिंग कर सकते है और अगले महीने उसका बिल भर सकते है। 
    • इस कार्ड मे शोपिंग करने के बाद हर एक खचे पर आपको कॅश बैक भी दिया जाता है। 
    • इसी मे आपको धनि डॉक्टर्स जो की एक प्रीमियम सेवा है इसका भी अनलिमिटेड लाभ मिलता है। 

    धनि वन फ्रीडम के लाभ :(Benifits Of Dhani One Freedom)

    • इस धनि वन फ्रीडम ऑफर के जरिये आपको 1 लाख तक का क्रेडिट 0 फीसदी ब्याजदर पर तुरंत दिया जाता है। 
    • आप आपके सैंक्शन क्रेडिट लिमिट मे आपके जरुरत के अनुसार क्रेडिट इस्तेमाल कर सकते है और फिर 3 छोटे छोटे EMI मे इस राशि को वापिस कर सकते है। 
    • धनि वन  फ्रीडम के जरिये आपको अच्छे अच्छे डॉक्टर की मदत दिन रात कभी भी मिलती  है। 
    • इस धनि वन फ्रीडम ऑफर मे आपसे कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क या फिर छुपा शुल्क नहीं लिया जाता है इसके लिए आपको सिर्फ 200 रुपये प्रति महीना चार्जेज लिए जाते है। 
    • आपके क्रेडिट के जरिये किये गए हर एक ट्रांजेक्शन पर आपको कैशबैक दिया जाता है जो आपके धनि वॉलेट मे एड किया जाता है। 
    • धनि वन फ्रीडम क्रेडिट लेने के बाद आपको एक धनि Rupaye कार्ड दिया जाता है जो की बिलकुल मुफ्त होता है इस कार्ड को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है। 

    धनि वन फ्रीडम क्रेडिट के लिए कैसे करे आवेदन ?(How To Apply For Dhani One Dreedom Credit)

    • इस ऑफर के लिए आवेदन करना काफी आसान है इसके लिए आपको इंडिया बुल्स धनि के मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
    • अगर आप नए यूजर है तो आपके मोबाइल नंबर से आपको लोग इन करना है। 
    • इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर दिखाए गए फ्रीडम बैनर के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • यहाँ पर आपको आपका PAN कार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी है इसके वेरिफिकेशन के बाद आपको तुरंत अप्रूवल दिया जायेगा। 
    • इसके बाद आप आपके आधार कार्ड और OTP के जरिये ऑनलाइन KYC वेरिफिकेशन कर सकते है या फिर सीधे KYC दस्तावेज अपलोड कर सकते है। 
    • इसके बाद आपको सब्स्क्रिबिशन प्लान को चुनना है यहाँ पर आपको 2 विकल्प मिलेंगे। 
    • इसमे पहला विकल्प 150 रुपये मे 2500 रुपये के क्रेडिट लाइन का होगा और दूसरा 200 रुपये प्रति महीने पर 5 हजार की क्रेडिट लाइन का। 
    • आखिरी प्रोसेस मे आपको आपके महीने के सब्स्क्रिबिशन प्लान के पैसे चुकाने के लिए बैंक e-Mandate को चालू करना है। 

    फ्रीडम क्रेडिट लाइन पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :(FAQ)

    1) धनि फ्रीडम क्रेडिट लेने के बाद अगला सब्स्क्रिबिशन शुल्क कैसे कट होगा?

    • क्रेडिट लाइन को चालू करते समय आपको आपको बैंक e-Mndate सेट आप करना जिससे हर महीने सीधे आपके बैंक खाते से सब्स्क्रिबिशन शुल्क काटा जायेगा। 

    2) वन फ्रीडम क्रेडिट का बिल कब भरना होता है?

    • इस क्रेडिट को लेने के बाद जिस दिन आपका सब्स्क्रिब्शन शुल्क काटता है उसके अगले दिन से अगले 1 अगले महीने की होती है आपकी पेमेंट तिथि। 
    • मतब अगर आपका पहला सब्स्क्रिब्शन शुल्क 11 तारीख को कटा है तो अगले महीने के 11 तारीख को ही आपको पेमेंट करना होगा। 

    3) इस्तेममाल किये गए क्रेडिट का वापिस पेमेंट कैसे करते है ?

    • आपके पुरे महीने के सभी खर्चे को एक साथ मिलाकर आपके महीने की बकाया राशि तय की जाती है। 
    • इसके बाद इस राशि को 3 EMI मे बांटा जाता है और फिर तय तारीख के समय आपके बैंक खाते से उस  राशि को काटा जाता है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ