-->

Mobikwik की Buy Now Pay Later Zip क्रेडिट सुविधा बिना किसी ब्याज अतिरिक्त शुल्क के 5 हजार का क्रेडिट

Mobikwik एक फाइनेंसियल सुविधा देने वाली कंपनी है जो की अपने सारे सेवाओं को ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से देती है। मोबिक्विक का मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और एप्पल प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते है इस अप्लीकेशन मे आप आपके देबि क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग की मदत से वॉलेट मे पैसे ऐड कर सकते है और इसका इस्तेमाल आपके मोबाइल TV रिचार्ज ,बिल पे ,टिकट बुकिंग के लिए कर सकते है इसके आलावा आप इस एप्प से लोन का हफ्ता भी भर सकते है। इस एप्लीकेशन को एक सेमि वॉलेट के तौर पर RBI की मान्यता भी प्राप्त है। 

    मोबिक्विक Zip Buy Now Pay Later सुविधा :

    • Mobikwik Zip एक प्रीमियम सुविधा है जिसे मोबिक्विक अपने चुने हुए ग्राहकको को ही दे रहा है। 
    • अगर आप इस Zip क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र है तो मोबिक्विक खुद आपको इसके एक्टिवेशन के लिए ऑफर देगा।
    • मोबिक्विक ज़िप सुविधा के जरिये ग्राहक को 5 हजार महीना क्रेडिट इस्तेमाल करने को दिया जाता है। 
    • इस ज़िप सुविधा के क्रेडिट को इस्तेमाल करने के बाद अगले 15 दिन मे आपको वापिस करना होता है। 
    • मोबिक्विक ज़िप का पेमेंट इनवॉयस हर महीने के 16 और अगले महीने के 1 तारीख तैयार होता है स्टेटमेंट आने के बाद ग्राहक को इसे अगले 5 दिन मे वापिस करना होता है। 
    • इस Zip सुविधा को चालू करने के लिए आपको कोई अतरिक्त शुल्क नहीं  होता है/
    • इसके आलावा इस सुविधा के जरिये लिए क्रेडिट पर कुछ भी ब्याज नहीं लिया जाता है अगर आप इसे सही समय पर वापिस करते है तो। 

    मोबिक्विक Zip क्रेडिट को चालू करने की प्रोसेस :

    • इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको मोबिक्विक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
    • अगर आप पहले यूजर है तो आप सीधे लोग इन कर सकते है नहीं तो आपको नया खाता खोलना होगा। 
    • लोग इन के बाद होम स्क्रीन पर ही आपको Mobikwik Zip का विकल्प दिखाई देगा (
    • विकल्प पर दिखाए गए Activate Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
    • इसके बाद सिर्फ एक OTP वेरिफिकेशन के जरिये आपकी ZIP सुविधा एक्टिवेट हो जाएगी और आपके वॉलेट बैलेंस मे ऐड हो जाएगी जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है। 

    ZIP क्रेडिट का इस्तेमाल :

    • ZIP क्रेडिट एक्टिवेट होने के बाद उसकी राशि आपके मोबिक्विक वॉलेट मे इस्तेमाल के लिए ऐड की जाती है। 
    • यहाँ से आप मोबाइल DTH रिचार्ज ,लाइट बिल पेमेंट ,और अन्य सेवाओ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 
    • आप इस राशि को वॉलेट से सीधे आपके बैंक खाते मे ट्रासंफर भी करा सकते है हलाकि इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना पड़ेगा। 

    समय पर रीपेमेंट नहीं करने पर लगने वाला शुल्क :

    • ZIP क्रेडिट की रही इस्तेमाल करने पर महीने के 16 तारीख और 1 तारीख को आपकी रीपेमेंट की राशि का इनवॉइस आपको मिलेगा इस राशि को आपको अगले 5 दिन के अंदर वापिस करना होगा। 
    • अगर आप तय समय पर बिल पेमेंट रीपेमेंट कर पाते है तो आपके इस्तेमाल की गयि क्रेडिट राशि के अनुसार आपको फाइन शुल्क लगेग। 
    • ZIP क्रेडिट एक लोन होने के कारन इसका रिपोर्ट CIBIL एजेंसी को दिया जाता है जो आपकी क्रेडिट रेटिंग को बनती है अगर। 
    • पेमेंट समय पर नहीं करने से आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है जिसे आपको अगले समय लोन मिलना मुश्किल हो सकता है। 
    • रीपेमेंट होने के बाद फिर से सभी राशि इस्तेमाल के लिए उप्लाभ्दा की जाती है .

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ