-->

SBI की कवच पर्सनल लोन सुविधा कम ब्याजदर मे ले सकते है मेडिकल इलाज के लिए लोन

SBI ने एक नयी लोन ऑफर की शुरवात की है इस योजना का नाम SBI कवच पर्सनल लोन है  इस नए योजना को SBI ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया है इस योजना के तहत ऐसे मरीज लोन लेकर अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के खर्चे को पूरा कर सकते है। SBI के इस नए योजना की खासियत ये है की यह लोन असुरक्षित लोन होने के बावजूद भी इसके बाजदर काफी कम है आपको इस योजना के तहत 8.5 फीसदी के ब्याजदर से लोन मिलेगा। ऐसे मे अगर आप कोरोना के कारन आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है तो SBI कवच पर्सनल लोन आपको आधार दे सकता है। चलिए जानते है इस योजना की विशेष बातें। 




SBI कवच पर्सनल लोन की विशेष बातें :(SBI Kavach Personal Loan Features)

1) पात्रता :

  • SBI कवच पर्सनल लोन लेने के लिए आपका बैंक खाता SBI मे होना जरुरी है। 
  • इसी समय अगर आप या फिर आपके घर का कोई सदस्य अप्रैल 2021 के बाद कोरोना से अस्पताल मे भर्ती हो तो ही आपको यह पर्सनल लोन मिलेगा। 

2) लोन वापिस करने का समय :

  • यह लोन वापिस करने के लिए SBI आपको 5 साल का अधिकतम समय देती है जिसमे पहले 3 महीने  मोरोटोरियम के होते है। 
  • इसका मतलब आप लोन लेने के बाद 5 साल याने 60 महीने के EMI रूप मे इसे वापिस कर सकते है। 
  • मोरोटोरिम समय ख़तम होने के बाद हर महीने EMI की राशि आपके बैंक खाते से काटी जाएगी। 

3) लोन ब्याजदर :

  • SBI कवच पर्सनल लोन पर आपको सालाना 8.5 फीसदी के दर ब्याज देना पड़ेगा। 

4) SBI कवच पर्सनल लोन की राशि :

  • इस लोन योजना के तहत आपको कम से कम 25 हजार का लोन लेना होता है। 
  • वही ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक लोन सैंक्शन किया जाता है। 
  • आप लोन आवेदन करते समय आपके जरुरत की लोन राशि की जानकारी दे सकते है। 
  • हलाकि आखिरी लोन राशि बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय करती है। 

5) लोन शुल्क :

  • SBI कवच पर्सनल लोन लेने के समय आपको किसी भी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • इसी के आलावा प्रीपेमेट के समय भी जोई पेनल्टी शुल्क नहीं लगाया जाता है। 
  • लोन को फोरक्लोज़ करने के समय भी आपसे शुल्क नहीं लिया जाता है। 

SBI कवच पर्सनल लोन आवेदन की प्रोसेस :


1) ऑफलाइन प्रोसेस :

  • इस लोन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप SBI बैंक की शाखा मे जाकर आवेदन कर सकते है। 
  • SBI ब्रांच मे जाकर आपको आपके KYC दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है। 
  • कोरोना टीटमेंट के दस्तावज को भी आपको इस फॉर्म के साथ जोड़ना है 

2) ऑनलाइन प्रोसेस :

  • इसी समय आप SBI के YONO एप्लीकेशन की मदत से इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
  • YONO एप्लीकेशन पर दिया गया आवेदन फॉर्म आपको भरकर सबमिट कर देना है। 
  • यहाँ पर भी आपको कोरोना ट्रीटमेंट के फोटो कॉपी को अपलोड करना होगा। 

आमतौर पर पर्सनल लोन के ब्याजदर ज्यादा होते है लेकिन SBI के इस कवच पर्सनल लोन मे ब्याजदरों को कम रक्खा गया है इसका उदेश कोरोना से लड़ रहे लोगो को एक आर्थिक राहत दी जाये जिससे वो आनेवाले मेडिकल खर्चे को उठा सके। इसी के कारन कोरोना महामारी से लड़ रहे मरीजों को आसानी से पैसे इकट्ठा करने का यह अच्छा विकल्प हो सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ