-->

CoinDCX क्या है ? कैसे ख़रीदे COINDCX मे बिटकॉइन पूरी जानकारी

CoinDCX क्या है यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है। पिछले कुछ दिनों से भारत मे बिटकॉइन निवेश काफी बढ़ रहा है इसका कारन 1 साल मे क्रिप्टोकरेन्सी के निवेश के लिए कुछ ऐसे नए एप्लीकेशन लांच हुए है जिनके जरिये निवेश करना काफी आसान हो चूका है। बिटकॉइन की बढ़ती कीमत देखकर हर कोई बिटकॉइन निवेश कर रहा है। Coindcx एक ऐसा ही एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी मे आसानी से निवेश कर सकते है। Coindcx दावा करता है की यह एप्लीकेशन भारत मे आपको क़ानूनी तरह से बिटकॉइन निवेश सेवा देता है। चलिए जानते है इस एप्लीकेशन के बारे मे 


    क्या क़ानूनी भारत मे बिटकॉइन निवेश ?(is Bitcoin Investment Legal In India)

    • इस समय के जानकारी के अनुसार भारत मे इस समय बिटकॉइन निवेश गैरकानूनी नहीं है। 
    • साल 2018 मे RBI ने क्रिप्टोकरेन्सी निवेश को बैन किया था। 
    • लेकिन फिर इसके बाद साल 2020 मे सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को उठाया था। 
    • इस फैसले के बाद भारत मे क्रिप्टोकरेन्सी निवेश गैरकानूनी नहीं है नहीं इसे रेगुलेट नहीं किया जाता है। 
    • इसका सीधा मतलब आप आपके रिस्क के ऊपर बिटकॉइन खरीद सकते है बेच सकते है इसे होल्ड भी कर सकते है। 
    • लेकिन इस निवेश पर सरकार की गवर्निंग बॉडी जैसे RBIका  नियंत्रण नहीं है.
    • इसी समय कई देशो मे बिटकॉइन निवेश पूरी तरह से क़ानूनी माना जाता है। 

    भारत मे क्रिप्टोकरेन्सी निवेश लोकप्रियता :(cryptocurrencyPopularity In India)

    • भारत मे लोग क्रिप्टोकरेन्सी को सिर्फ बिटकॉइन के नाम से जानते है। 
    • क्रिप्टोकरेन्सी मे निवेश करने वाले भारतीय निवेशक सभी निवेशक बिटकॉइन या फिर एथेरम इन दोनों विकल्प मे निवेश करते है। 
    • बिटकॉइन की कीमते कम समय मे बढ़ते देखकर ही सिर्फ निवेश किया जाता है। 
    • हलाकि इस समय क्रिप्टोकरेन्सी निवेश के लिए काफी तरह के नए कॉइन लांच हो रहे है ,
    • भारत मे क्रिप्टोकरेन्सी निवेश के लिए सही तरह से जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म काफी कम है। 

    COIN DCX Go क्या है ?(What Is CoinDCXGo)

    • Coin DCX Go एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसपर क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज और ट्रेडिंग की जा सकती है। 
    • इस एप्लीकेशन के जरिये आप एक्सचेंज पर लिस्ट किसी भी कॉइन मे निवेश करके उसे बेच खरीद या फिर होल्ड कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। 
    • नया खाता खोलकर जरुरी राशि क्रिप्टो वॉलेट मे डालकर कुछ ही मिनट मे आप निवेश शुरू कर सकते है। 

    Coin DCX Go एप्लीकेशन की विशेष बातें :(Features)

    • इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान बनाया गया है जिससे नया बिटकॉइन खरीदना बेचना काफी आसान लगता है। 
    • एक ही आप्लिकेशन मे आप अलग अलग तारा के क्रिप्टोकरेन्सी मे निवेश कर सकते है और उनको मैनेज कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन एक और बड़ी खूबी आप सिर्फ 100 रुपये से किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी मे निवेश शुरू कर सकते है। 
    • क्रिप्टोकरेन्सी निवेश करने के बाद  आप जब चाहे आपके निवेश को बेचकर आपके पैसे आपके बैंक खाते मे वापिस निकासी कर सकते है। 
    • एप्लीकेशन की ग्राहक सेवा काफी अच्छी है आपके सवालो के जवाब ग्राहक एजेंट द्वारा तुरंत दिए जाते है और परेशानी दूर की जाती है। 

    कॉइन DCX गो पर नया खाता खोलने की प्रोसेस :(Sign Up Process)

    • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। 
    • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके sign up के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • अगले पेज पर आपको आपका नाम मेल आय डी और एक पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालना है। 
    • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर आपको इसका वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
    • इसके बाद आपके प्रोफाइल के जरिये किसी भी क्रिप्टोकरेन्सी पर निवेश कर सकते है और पेमेंट ऑप्शन के जरिये पैसे ऐड कर सकते है। 
    • अप्प्लिकशिन लोग इन होने के बाद आपको KYC प्रोसेस को भी पूरा करना है। 
    • KYC प्रोसेस के लिए आपको आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो अपलोड कर देना है। 

    बैंक खाता लिंक करने कि प्रोसेस :(Bank Account Linking Process)

    • बैंक खाता ऐड करने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • जहा पर सबसे निचे Add Your Bank Account के विकल्प पर आपको क्लिक करना है। 
    • अगले पेज पर बैंक खता नंबर ,IFSC कोड डालकर वेरिफिकेशन के लिए सब्मिट कर देना है। 
    • अगले 24 घंटे मे आपका बैंक खाता एप्लीकेशन से लिंक हो जायेगा। 

    एप्लीकेशन वॉलेट मे राशि ऐड करने की प्रोसेस :(Wallet Money Add Process)

    • अन्य सभी एप्लीकेशन के जैसे ही आपको सबसे पहले आपको आपके वॉलेट को खोलना है। 
    • इसके बाद निचे दिए गए ADD Fund के विल्कल्प पर क्लिक करना है। 
    • अगले पेज पर जितनी राशि ऐड करनी है वो डालनी है कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करना है। 
    • इसके बाद आपको पेमेंट विकल्प को चुनना है आप यहाँ पर सीधे आपके बैंक से Coin DCX के बैंक खाते मे राशि जमा कर सकते है जिससे 1 घंटे के अंदर उतनी राशि आपके वॉलेट मे ऐड की जाती है। 
    • आप NEFT RTGS विकल्प के जरिये उनके बैंक खाते पर पैसे जमा कर सकते है 
    • इसी समय आप मोबिक्विक वॉलेट के जरिये तुरंत पैसे जमा कर सकते है हलाकि इसके लिए 1 फीसदी और GST ट्रांजेक्शन शुल्क कटा जाता है। 
    • इसके आलावा तीसरा विकल्प UPI के जरिये भी आप वॉलेट मे राशि जमा कर सकते है। 

    Coin DCX Go के जरिये बिटकॉइन खरदीने और बेचने की प्रोसेस :(Bitcoin Buying Process Usiung Coin DCX Go)

    • इस एप्लीकेशन पर इस समय 200 से अधिक कॉइन टोकन लिस्टेड है हलाकि इसमे से आप बिटकॉइन समेत अन्य 14 टोकन मे निवेश कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन के जरिये निवेश करना काफी आसान है आप्लिकेशन ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको Prices के विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • यहाँ पर आपको बिटकॉइन समेत अन्य कॉइन की अब की कीमत और उतार चढाव की जानकारी मिलेगी,
    • आपको जिस कॉइन मे निवेश करना है उसे चुनना है जिसके बाद आपको Buy और Sell के विकल्प आएंगे।
    • अगले पेज पर आपको जितनी राशि का निवेश करना वो राशि डालनी है निवेश की राशि को चुने हुए कॉइन मे कन्वर्ट करके आपको उसकी कीमती दिखाई जाएगी /
    • आपको इसके बाद निचे के BUY के विकल्प पर क्लीक करना है जिसके बाद आपका निवेश शुरू हो जायेगा। 
    • आप इस निवेश को My इन्वेस्टमेंट टैब पर जाकर देख सकते है और जरुरत के अनुसार इसे होल्ड या फिर बेचकर प्रॉफिट निकल सकते है।

    क्या करना चाहिए निवेश ?(Should You Invest)

    • इस समय बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेन्सी निवेश कड़ी लोकप्रिय बनता जा रहा है। 
    • भारत मे क्रिप्टोकरेन्सी रेगुलेट नहीं होने की बजह से काफी लोगो के मन मे निवेश के लिए दुविधा है। 
    • इस तरह का निवेश कम समय मे अच्छी रिटर्न दे जरुर सकता है लेकिन रिस्क भी काफी ज्यादा है। 
    • हलाकि छोटी रकम से निवेश करने पर ज्यादा रिस्क नहीं होगी। 
    • निवेश के पहले अच्छी रिसर्च करने से रिटर्न की उम्मीद भी काफी बढ़ सकती है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ