-->

Groww मोबाइल एप्लीकेशन रिव्यु और ख़ास बातें

Groww जो की एक डिस्काउंट ब्रोकर है शेयर बाजार निवेश म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लोए डीमैट खाता और ट्रेडिंग खता की सेवाएं देता है। ग्रो अपने इस्तेमाल के लिए काफी आसान मोबाइल एप्लीकेशन के लिए जाना जाता है। इस एप्लीकेशन को लांच करने के बाद से अब तक लगभग लाखो लोग इस प्लेटफार्म से जुड़ चुके है और निवेश कर रहे है आइये जानते ग्रो मोबाइल एप्लीकेशन के बारे मे 


    Groww मोबाइल एप्लीकेशन विशेष बातें :(Groww Mobile Application Features)

    • ग्रो मोबाइल एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते है। 
    • ग्रो एप्लीकेशन को 13 मिलियन से अधिक लोगो ने  अबतक डाउनलोड किया है जिसकी रेटिंग 4.1 स्टार है। 
    • ग्रो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये निवेशक शेयर बाजार ,म्यूच्यूअल फण्ड ,आईपीओ मे आसानी से निवेश कर सकता है। 
    • ग्रो एप्लीकेशन खास तौर पर म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए बनाया गया है क्यों की इसमे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद है। 
    • ग्रो एप्लीकेशन के जरिये शेयर बाजार सिखने के लिए आप डेमो सेवा का लाभ के सकते है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए आपको किसी ब्रोकर की जरुरत नहीं बस KYC से निवेश किया जा सकता है। 
    • आसान और काफी फ़ास्ट अकाउंट ओपनिंग और KYC प्रोसेस। 
    • ग्रो बैलेंस विकल्प के जरिये राशि को ऐड करना और निकासी करना एप्लीकेशन पर काफी आसान है। 
    • SIP निवेश का विकल्प भी शामिल। 
    • शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए काफी कम शुल्क पर निवेश संभव। 
    • एप्लीकेशन मे आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए 128 बिट SSL सुरक्षा दी गयी है। 

    ग्रोव एप्लीकेशन के जरिये खाता खोलने की प्रोसेस :(Groww Application Account Opening Process)

    • ग्रो एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद बस कुछ ही स्टेप्स मे आप नया खाता  खोल सकते है। 
    • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको लोग इन ,रजिस्टर और गूगल रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलता है।
    • आप मेल आय डी डालकर रजिस्टर कर सकते है या फिर गूगल के जरिये लोग इन कर सकते है। 
    • इसके बाद आपको आपका। मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिये वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
    • इसके बाद PAN कार्ड नंबर डालकर वेरिफिकेशन करना है। 
    • अगले स्टेप मे आपको बैंक खता संख्या डालकर IFSC कोड डालकर वेरिफाई कर देना है। 
    • आपके आय डी वेरिफिकेशन  के लिए आपको एक सेल्फी लेकर अपलोड करनी होगी। 
    • इसके बाद आप सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड फोटो डालकर KYC पूरी करके म्यूच्यूअल फण्ड निवेश शुरू कर सकते है। 
    • शेयर निवेश के लिए डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलना चाहते है तो आपको आधार कार्ड के जरिये डिजिटल हस्ताक्षर करना होगा। 
    • यह प्रोसेस आपके आधार कार्ड से जुड़े OTP वेरिफिकेशन को पूरा करने के बाद पूरी हो जाती है। 
    •  इसके बाद अगले 2 दिनों मे आपका डीमैट ट्रेडिंग खाता एक्टिवेट किया जाता है और DP आय डी समेत सभी जानकारी आपको मेल की जाती है। 

    Groww एप्लीकेशन ट्रेडिंग प्लेटफार्म :(Groww Application Trading Platform)

    • ग्रोव ट्रेडिंग खता खोलने के बाद प्लेटफार्म के जरिये शेयर बाजार मे निवेश करना काफी आसान है। 
    • लोग इन करने के बाद आप जिस सेगमेंट मे निवेश करना चाहते है उसे चुनना है जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड ,गोल्ड या फिर स्टॉक 
    • आपको जिस स्टॉक मे निवेश करना है उस स्टॉक को सर्च करके आप उसके प्राइस के अनुसार क्वांटिटी डालकर बाय के विकल्प पर क्लिक कर सकते है। 
    • बाय करने के बाद आपके ग्रो बैलेंस से शेयर की राशि काट होकर आपके पोर्टफोलिओ होल्डिंग मे उतने शेयर ऐड किये जायेंगे। 
    • आप इस होल्डिंग को अप्पिकेशन की मदत से ट्रैक करके कभी भी और बढ़ा सकते है या भीड़ बेच कर मुनाफा कमा सकते है। 

    ग्रो एप्लीकेशन क्या करना चाहिए निवेश ?(Should You Invest)

    • ग्रो एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो नए निवेशकको को शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म है। 
    • लेकिन अगर आप लम्बे समय तक निवेश करना चाहते है तो आप फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर को चुन सकते है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए यह सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है। 
    • हलाकि ग्रो को अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म को और अच्छा बनाने के लिए चार्ट और तकनीक का इस्तेमाल  करना चाहिए। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ