-->

IDFC First बैंक का My First Partner एप्लीकेशन दुसरो को लोन लेने मे मदत करने पर मिलता है कमीशन यहाँ जाने पूरी जानकारी

IDFC फर्स्ट बैंक जिसका कार्यालय मुंबई मे है एक नए ज़माने के सेवा देने वाली बैंक है 2015 से शुरू हुई यह IDFC बैंक RBI से मान्यता प्राप्त है और अपने बैंकिंग सेवाओ के लिए जानी जाती है। IDFC फर्स्ट बैंक से आप कुछ ही मिनट मे ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए लोन की राशि प्राप्त कर सकते है। इसी समय IDFC फर्स्ट बैंक लोगो को लोन के लिए रेफेर करने पर कमीशन भी देती है जिसके लिए बैंक की तरफ से Myfirst पार्टनर एप्लीकेशन को लांच किया गया है। 



    क्या है IDFC My First पार्टनर एप्लीकेशन ::(What Is MyFiest Partner App In Hindi )

    • MyFirst पार्टनर एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे आप लोगो को पर्सनल लोन दिलाने मे मदत कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन के जरिये आप ऐसे लोगो की जानकारी बैंक को दे सकते है जिन्हे लोन की जरुरत है। 
    • किसी दूसरे व्यक्ति को रेफेर करने के बाद अगर वो व्यक्ति लोन लेती है तो आपको उसपर कमीशन दिया जाता है। 
    • इस एप्लीकेशन के जरिये बिना किसी इन्वेस्टमेंट कमीशन के तौर पर पैसे कमाए जा सकते है। 
    • IDFC बैंक का यह एप्लीकेशन फाइनेंसियल लोन सेवा मे पहला ऐसा  एफिलेट प्रोग्राम है। 

    IDFC बैंक की लोन सेवाएं :(IDFC Bank Loan Services)

    • IDFC बैंक जो की भारत के निजी क्षेत्र की एक अच्छे बैंको मे से एक है अलग अलग तरह के लोन सेवाएं प्रदान करती है। 
    • इसमे आप जरुरत के अनुसार पर्सनल लोन ले सकते है जैसे की बच्चो की शादी उनकी शिक्षा आदि कारणों के लिए। 
    • IDFC बैंक मे आप 20 से 40 लाख तक का पर्सनल लोन पात्र  होने पर तुरंत ले सकते है। 
    • इसी समय IDFC फर्स्ट बैंक के लोन के ब्याजदर भी कम है जो की 10.75 फीसदी सालाना से शुरू होते है। 
    • आप बैंक के जरिये 1 से 5 साल के समय के लिए लोन ले सकते है। 
    • ,इसी समय बैंक लोन ऑफर पर सबसे कम 1.5 फीसदी का प्रोसेसिंग शुल्क लेती है। 
    • पर्सनल लोन ऑनलाइन सब्मिट कर सकते है और ऑनलाइन अप्प्रोव भी हो जाता है। 

    IDFC बैंक My Fisrt पार्टनर के लाभ :(IDFC Bank Myfirst Partner App Benifit)

    • इस पार्टनर प्रोग्राम के जरिये आप बिना किसी  निवेश किये पैसे कमा सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन के जरिये पैसे कमाने के साथ साथ आप आपके पास के लोगो को  लोन दिलाने मे मदत कर सकते है। 
    • इस एप्लीकेशन पर जिस ग्राहक को आप रेफेर करंगे उसका लोन मिलने के बाद आपको तुरंत कमीशन दिया जाता है। 
    • हर हफ्ते मे आपको मिला कमीशन एअर्निंग आपके बैंक खाते पर भेजी जाती है। 
    • इसी समय अच्छे परफॉरमेंस करने पर ज्यादा लाभ भी दिया जाता है। 
    • आप 24 घंटे मे कभी भी काम कर सकते है और लोन ग्राहक की जानकारी दे सकते है। 
    • एप्लीकेशन की ग्राहक सेवा भी काफी फ़ास्ट है जो तुरंत आपको सहायता देती है। 
    • सिर्फ कुछ मिनट मे आप बिना किसी दस्तऐवज खता खोलकर पार्टनर बनाकर कमीशन कमा सकते है। 

    My First पार्टनर रजिस्टर करने के लिए पात्रता :(Eligilibty)

    • इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप रजिस्टर कर सकते है। 
    • इसके लिए आप  भारतीय नागरिक होना जरुरी है। 
    • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना जरुरी है। 

    जरुरी दस्तावेज :(Documents)

    • आय डी प्रूफ के लिए पैन कार्ड 
    • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड 
    • बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड 
    • GSTIN नंबर अगर है तो। 

    My First पार्टनर एप्लीकेशन रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस :(Registration Process)

    • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। 
    • इसके बाद रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको आपका फोटो सेल्फी लेकर अपलोड करनी है। 
    • इसके बाद आपके पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है। 
    • अगले स्टेप मे पैन कार्ड के जरिये आपका नाम आदि जानकारी दिखाई जाएगी उसे वेरिफाई करना है। 
    • एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावे अपलोड करना है जैसे की आधार कार्ड। 
    • इसके बाद आपके एड्रेस की जानकारी भरनी है। 
    • इसके बाद आपको बैंक खाता नंबर डालना है जहा पर आपको आपकी पेमेंट दी जाएगी। 
    • इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर उसे OTP के जरिये वेरिफाई कर देना है। 

    My First पार्टनर एप्लीकेशन इस्तेमाल करने की प्रोसेस :(How To Use MyFirst Partner Application)

    • एप्लीकेशन पर रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपके जन्मतिथि और OTP के जरिये लोग इन करना है।
    • इसके बाद आपको डैशबोर्ड दिखाया जायेगा जिसमे आपके द्वारा जानकरी दिए गए ग्राहकको के नाम लोन मिलने वालो की जानकारी और रिजेक्ट होने वालो की जानकारी दिखाई जाएगी। 
    • आप CREATE Loan विकल्प के जरिये जिस आदमी को लोन चाहिए उसकी सारी जानकारी दर्ज कर सकते है। (इसमे ग्राहक के दस्तावेज भी अपलोड करने पड़ते है )
    • सब जानकारी डालने के बाद ग्राहक के मेल आय डी लिंक भेजी जाती है उस लिंक पर क्लीक करके ग्राहक को लोन आवेदन फॉर्म भरना होता है। 
    • लोन आवेदन देने के बाद ग्राहक को लोन की राशि मिलने के बाद आपको तय दर से कमीशन की राशि दी जाती है। 
    • इसी समय आप सीधे आपका रेफरल कोड शेयर करके भी ग्राहक को उसके मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करके लोन आवेदन करने को कह सकते है। 
    अगर आप IFDC फर्स्ट बैंक के जरिये इंस्टेंट लोन लेना चाहते है तो सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है  और लोन आवेदन करते समय इस रेफ्फ्रेल  referral ID 7030227857  को दर्ज करते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ