-->

टॉप 10 भारतीय Full-Service Broker जिनके जरिये आप खोल सकते है डीमैट और ट्रेडिंग खता

इस नए ज़माने मे निवेश का महत्व अब काफी बढ़ गया है हर कोई अब अपने भविष्य के लिए अच्छी सेविंग और निवेश के बारे मे सोचने लगा है। सरकार की अलग अलग योजनाए लोगो को निवेश जीवन आसान बनती है इसी जैसे की EPFO और NPS योजनाए पहले के दौर मे लोग निवेश मतलब FD पर भरोसा रखते थे लेकिन इस महंगाई के समय मे FD से अच्छी रिटर्न प्राप्त करना मुश्किल हो चूका है। निवेशक अब शेयर बाजार मे निवेश करना शुरू कर रहे है शेयर बाजार निवेश शुरू करने के लिए सबसे पहले सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर को चुनना काफी जरुरी है। इस पोस्ट के जरिये आप 10 ऐसे फुल टाइम शेयर ब्रोकर के बारे मे जान सकेंगे जो सबसे बेहतर है। 


    स्टॉक ब्रोकर का महत्व :(Importance Of Stock Broker)

    • शेयर बाजार निवेश NSE और BSE एक्सचेंज के जरिये रेगुलेट किया जाता है। 
    • हलाकि आप सीधे शेयर बाजार मे जाकर शेयर नहीं खरीद सकते है इसके लिए आपको ब्रोकर की जरुरत पड़ती है। 
    • स्टॉक ब्रोकर आपको इन स्टॉक एक्सचेंज मे शेयर खरीदने मे मदत करता है जिसके लिए शुल्क लेता है। 
    • स्टॉक ब्रोकर के बिना आप शेयर बाजार निवेश नहीं कर सकते है। 
    • स्टॉक ब्रोकर SEBI के पास रजिस्टर होते है और पूरी तरह से सुरक्षित होते है। 
    • स्टॉक ब्रोकर मे फुल टाइम और डिस्काउंट ब्रोकर ऐसे 2 विकल्प  भी है शेयर बाजार मे लम्बे समय तक निवेश करने के लिए फुल सर्विस ब्रोकर फायदेमंद है। 

    फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर के लाभ :(Benifits OF Full Service Stock Broker)

    • फुल सेवा स्टॉक ब्रोकर शेयर बाजार मे निवेश करने के लिए प्रोफेशनल सेवा देने के लिए जाने जाते है। 
    • शेयर बाजार मे लम्बे समय और बड़ा निवेश के लिए इस तरह के स्टॉक ब्रोकर चुनना लाभदायक होता है। 
    • फुल सेवा ब्रोकर की ऑफलाइन ब्रांच होती है जहा पर आप संपर्क कर सकते है। 
    • ब्रोकर आपको एक रिलेशन शिप मैनेजर देते है जो आपके खाते से जुड़े सम्भि परेशानी को हल करते है। 
    • शेयर बाजार मे निवेश करने के रिसर्च और सलाह सेवा बिल्कृउल फ्री मे दी जाती है। 
    • फुल सेवा ब्रोकर अन्य किसी भी ब्रोकर के सामने ज्यादा मार्जिन फंडिंग देते है। 
    • एक ही ब्रोकर के जरिये आप सभी तरह के सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। 
    • 24 घंटे ग्राहक सहायता सेवा दी जाती है। 

    सबसे अच्छे 10 स्टॉक ब्रोकर :(Top 10 Full Service Stock Broker In India )


    1 शेयर खान :(ShareKhan)

    • शेयर खान एक अच्छा फुल सेवा स्टॉक ब्रोकर है जो की छोटे बड़े सभी शहरों मे काफी लोकप्रिय है। 
    • शेयर खान शेयर बाजार निवेश की सेवा पिछले 20 सालो से दे रहा है। 
    • शेयर खान के पास वाले ब्रांच मे जाकर या फिर एजेंट के पास जाकर आप ऑनलाइन खाता खोल सकते है। 
    • शेयर खान अपने ग्राहकको को मोबाइल और वेब एप्लीकेशन प्लेटफार्म देता है जिससे ट्रेडिंग करना काफी आसान हो जाता है। 
    • आप मोबाइल एप्लीकेशन Trade Tiger के जरिये ट्रेडिंग कर सकते है। 
    • शेयर खान की स्मार्ट सर्च और इन्वेस्टमेंट पैटर्न सुविधा काफी लोकप्रिय है। 
    • इक्विटी निवेश के आलावाShareKhan से आप म्यूच्यूअल फण्ड मे भी निवेश कर सकते है। 

    2 आईसीआईसीआई डायरेक्ट :(ICICI Direct Securities)

    • आईसीआईसीआई डायरेक्ट जो अपने अलग अलग सेवाओ के लिए काफी पहले से लोकप्रिय है। 
    • आईसीआईसीआई बैंक के सहयोगी ब्रांड होने के कारन निवेशकको मे भी ये काफी पसंद है। 
    • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज सबसे पुराने स्टॉक ब्रोकर मे से एक है। 
    • आईसीआईसीआई डायरेक्ट शेयर ब्रोकर के आलावा लोन ,इन्शुरन्स की भी सेवाएं प्रदान करता है। 
    • इस ब्रोकर के जरिये आपको आपके जरुरत के अनुसार ब्रोकरेज प्लान चुनने का विकल्प होता है।
    • 3 इन 1 डीमैट ट्रेडिंग खाता होने के कारन आप सिर्फ कुछ ही मिनट मे आपके राशि बैंक खाते मे प्राप्त कर सकते है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश के साथ आपको फ्री ट्रेडिंग टिप्स भी दिए जाते है जो की अनुभवी स्टाफ बनाते है। 

    3 मोतीलाल ओसवाल :(Motilal Oswal)

    • मोतीलाल ओसवाल भी एक ऐसा फुल सेवा ब्रोकर है जो कम समय मे खुद के नाम पर आगे बढ़ा है। 
    • मोतीलाल ओसवाल अपने ग्राहकको को निवेश आसान बनाने के लिए एडवांस चार्ट और संकेत की सुविधा देता है। 
    • शेयर बाजार रिसर्च के लिए जरुरी जानकारी और मार्गदर्शन भी मुफ्त मे दिया जाता है। 
    • मोतीलाल ओसवाल मे आप वेब एप्लीकेशन के जरिये जल्द तरह से ट्रेडिंग और निवेश कर सकते है। 
    • लम्बे समय के लिए और रोजाना ट्रेडिंग करने वाले निवेशकको को मोतीलाल ओसवाल अलग अलग ब्रोकरेज प्लान्स की सुविधा देता है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश की सुविधा। 
    • रिसर्च और सलाह के लिए सभी शेयर की अलग अलग रिसर्च रिपोर्ट का विकल्प। 

    4 एंजेल ब्रोकिंग :(Angel Broking)

    • एंजेल ब्रोकिंग एक सबसे पुराना स्टॉक ब्रोकर है जिसकी शुरवात 1987 मे हुई थी। 
    • 30 सालो से अधिक समय से ब्रोकिंग सेवाएं देने वाले इस ब्रोकर के पास शेयर बाजार का अच्छा अनुभव है। 
    • एंजेल ब्रोकिंग ने हाल ही मे अपने ब्रोकिंग प्लेटफार्म का नाम बदलकर एंजेलवन वन किया है। 
    • एंजेल ब्रोकिंग का मोबाइल एप्लीकेशन नए तकनीक से लेस है जिसमे 30 से अधिक चार्ट संकेत शामिल है। 
    • एंजेल ब्रोकिंग ऐसा फुल सेवा ब्रोकर है जो अपने ग्राहकको को फुल टाइम डीमैट सेवा प्रदान करता है। 
    • एंजेल ब्रोकिंग हर ट्रेड निवेश पर फ्लैट 20 रूपए ब्रोकरेज शुल्क लेती है। 
    • आप एंजेल ब्रोकिंग के जरिये सभी सेगमेंट मे आसानी से निवेश कर सकते है। 

    5 IIFL सिक्योरिटीज :(IIFL Securities)

    • IIFL सिक्योरिटीज अपने फुल टाइम ब्रोकर के सेवाओ के साथ साथ निवेश समन्धि सलाह देने के लिए लोकप्रिय है। 
    • IIFL अपने ग्राहकको को तुरंत ग्राहक सहायता प्रदान करती है जैसे इंस्टेंट चाट सेवा। 
    • IIFL एक सुरक्षित और भरोसेमंद ब्रोकर है जिसके जरिये खाता खोलकर आप शेयर बाजार निवेश कर सकते है। 
    • भारत मे हर शहर मे IIFL की ऑफलाइन शाखाया मौजूद है। 
    • बिना किसी ब्रोकरेज के आप डिलीवरी ट्रेडिंग कर सकते है। 
    • इसी समय ब्रोकरेज प्लान्स को आपके निवेश रणनीति के तहत चुना जा सकता है। 
    • शेयर और म्यूच्यूअल फण्ड चुनने के लिए मुफ्त रिसर्च सेवा भी शामिल है। 

    6 SBI Cap सिक्योरिटीज :(SBI Cap Securities)

    • SBI जो की देश की सबसे बड़ी सार्वजानिक क्षेत्र की बैंक है जिससे आप डीमैट ट्रेडिंग खता खोल सकते है। 
    • SBI के जरिये आपको 3 इन 1 खाता मिलता है जिससे बैंक निकासी और जमा काफी आसान हो जाता है। 
    • SBI कैप के जरिये आप कॉल एंड ट्रेड निवेश कर सकते है। 
    • SBI कैप रोबो एडवायजरी के साथ साथ पोर्टफोलिओ प्रबंधन की सेवाएं भी देता है। 
    • SBI स्मार्ट जैसे ट्रेडिंग एप्लीकेशन और वेब प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप इस ब्रोकर के जरिये ट्रेडिंग कर सकते है। 
    • स्टॉक ब्रोकर के आलावा SBI कैप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश आईपीओ और शेयर पर लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। 

    7 रेलिगेयर ब्रोकिंग :(Religare Broking)

    • रेलिगेयर भी एक फुल टाइम सेवा ब्रोकर है जो रेलिगेयर ग्रुप का हिस्सा है। 
    • रेलिगेयर ब्रोकिंग ने अपने कंपनी की शुरवात म्यूच्यूअल फण्ड निवेश रिसर्च सलाह के जरिये की। 
    • अब इस ब्रोकर के जरिये आप सभी सेगमेंट मे आसानी निवेश कर सकते है। 
    • रेलिगेयर सेक्यूरिट्स नया खाता खोलने के लिए आकर्षक ऑफर देती है। 
    • इसी समय डीमैट और ट्रेडिंग खाते आप बिना AMC शुल्क खोल सकते है। 
    • रिसर्च और सलाह सेवा खाता खोलने के बाद आप अलर्ट के जरिये प्राप्त कर सकते है। 
    • ब्रोकरेज प्लान्स भी जरुरत के अनुसार चुने जा सकते है। 
    • निवेश को आसान बनाने के नए तकनीक से लेस ट्रेडिंग प्लॅटफॉर्म। 

    8 एक्सिस डायरेक्ट :(Axis Direct Securities)

    • एक्सिस डायरेक्ट एक्सिस बैंक से जुड़ा होने के कारन आप इससे 3 इन 1 डीमैट खाता खोल सकते है। 
    • यह एक सबसे पुराने स्टॉक ब्रोकर मे से एक है। 
    • इस ब्रोकर के जरिये आप सभी सेगमेंट मे निवेश के साथ साथ इन्वेस्टमेंट सलाह और तैयार रिसर्च का लाभ उठा सकते है। 
    • एक्सिस डायरेक्ट के जरिये आप PMS पोर्टफोलिओ ट्रैकिंग ,इन्शुरन्स ,आईपीओ और टैक्स प्लानिंग जैसे लभग भी उठा सकते है। 
    • मोबाइल ट्रेडिंग काफी आसान है जिससे कोई भी व्यक्ति निवेश और ट्रेड कर सकता है। 
    • शेयर लेने के बाद तुरंत डीमैट खाते पर क्रेडिट किये जाते है है इसी समय 3 इन 1 खाते के जरिये बेचे हुए शेयर की राशि भी काफी कम समय मे बैंक खाता पर ऐड की जाती है। 

    9 वेंचुरा सिक्योरिटीज :P(Ventura Securities)

    • वेंचुरा सिक्योरिटीज 1994 से शेयर मार्किट फुल टाइम ब्रोकर सुविधा दे रहा है। 
    • यह स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकको को लाइफटाइम फ्री AMC वाला डीमैट खाता सुविधा देती है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश के साथ साथ आप सरकारी बॉन्ड ,म्यूच्यूअल फण्डम मे भी निवेश कर सकते है। 
    • एक फुल सेवा ब्रोकर होने के कारन वेंचुरा सिक्योरिटीज रिसर्च लौर सलाह सेवा देता है जिसके जरिये आप अच्छे शेयर मे निवेश कर सकते है। 
    • मोबाइल और वेब एप्लीकेशन के मदत से आपके निवेश को ट्रैक करके निवेश को बढ़ा सकते है। 

    10 HDFC सिक्योरिटीज :(HDFC Securities)

    • HDFC बैंक से जुड़ा HDFC सिक्योरिटीज एक फुल सेवा ब्रोकर है। 
    • HDFC मे भी आप डीमैट और ट्रेडिंग के साथ साथ 3 इन 1 खता खोल सकते है। 
    • HDFC के ट्रेडिंग प्लेटफार्म आधुनिक तकनीक से लेस चार्टिंग सुविधा देते है। 
    • लम्बे समय के निवेश के लिए HDFC बैंक रिसर्च और सलाह सेवा प्रदान करता है। 
    • ब्रोकरेज शुल्क के लिए अलग अलग प्लान्स शामिल है हलाकि बेसिक प्लान मे 25 रुपये प्रति ट्रेड शुल्क लिया जाता है। 
    • HDFC सिक्योरिटीज एक पुराण और विश्सनीय स्टॉक ब्रोकर है जिसके जरिये आप डीमैट और ट्रेडिंग खता खोल सकते है। 

    अगर आप शेयर बाजार मे निवेश करना चाहते है और फुल सेवा स्टॉक ब्रोकर चुनना चाहते है तो  सबसे पहले आपको सभी स्टॉक ब्रोकर के खाता खोलने के शुल्क और ब्रोकरेज शुल्क को देखना चाहिए और सबसे अच्छे ब्रोकर को चुनना चाहिए। लम्बे समय तक निवेश करने के लिए फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर एक सबसे बढ़िया विकल्प होता है। इसी समय विश्वसनीय ग्राहक सेवा के साथ साथ अच्छी रिसर्च और सलाह सिर्फ फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर ही देते है ,.

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ