-->

Overnight Mutual Funds क्या होते है ? क्या इसमे करना चाहिए निवेश यहाँ जाने पूरी जानकारी

Overnight Fund एक म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्रकार है म्यूच्यूअल फण्ड के अलग अलग प्रकारो के जरिये आप निवेश कर सकते है। इस तरह के ओवरनाइट म्यूच्यूअल फंड ओपन एंडेड डेब्ट स्कीम होती है जो 1 दिन मे मचोर होने वाले सिक्योरिटीज मे पैसा लगाते है। म्यूच्यूअल फण्ड का मैनेजर रोजाना नै सिक्योरिटीज मे पैसा लगते है जो उसी दिन मचोर हो जाती है और फिर अगले दिन नयी सिक्योरिटीज खरदीने मे उसी पैसे को लगाया जाता है। इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड लौ रिस्क कैटेगरी मे आते है  यह फण्ड लिक्विड फण्ड से काफी अलग है  साधारण लिक्विड फण्ड महीने के समय के होते है लेकिन ओवरनाइट फण्ड काफी ज्यादा लिक्विड याने हर दिन मचोर हो जाते है। 


    ओवरनाइट फण्ड क्या है ?(What is Overnight Fund)

    • यह ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड है जो सिर्फ 1 दिन मे मचोर हो जाते है इतनी कम लिक्विडटी होने के कारन इन्हे ओवरनाइट फण्ड कहा जाता है। 
    • इस म्यूच्यूअल फण्ड मे फण्ड मैनेजर फण्ड को अलग अलग मनी मार्किट इंस्ट्रूमेंट मे लगा देता है जो की 1 दिन मे मचोर होते है। 
    • .इस फंड का सबसे बड़ा फायदा आप किसी भी समय आपके निवेश के निकासी कर सकते है। 

    कैसे काम करता है ओवरनाइट फण्ड ?(How Overnight Fund Works)

    • इस तरह के म्यूच्यूअल जो की कम रिस्क के लिए जाने जाते है निवेशक इसमे ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये निवेश कर सकता है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेशकको का सारा फण्ड दिन के शुरवात मे बड़े कॉर्पोरेट बॉन्ड और डेब्ट सिक्योरिटीज मे लगा देते है जो एक दिन मे मचोर होते है। 
    • निवेश  के समय ब्याजदर तय की जाती है जो मचोरिटी समय दी जाती है। 
    • इन डेब्ट सिक्योरिटीज मनी मार्किट इंस्ट्रूमेंट 1 दिन की मचोरिटी पर ब्याज देती है। 
    • उसी दिन सभी डेब्ट सिक्योरिटीज मचोर होकर सारा फंड ब्याज के इनकम के साथ फण्ड मैनेजर के पास आता है। 
    • हर दिन मिले ब्याज के जरिये इन म्यूच्यूअल  फण्ड को इनकम प्राप्त होती है। 
    • अगले दिन कुछ नए निवेशक फण्ड को जुड़ते है तो कुछ पुराने निवेशक अपने फण्ड को निकलकर मुनाफा प्राप्त कर लेते है। 
    • 1 दिन के मचोरोटी के कारन इसमे ब्याजदर कम ज्यादा होने का डर नहीं होता है और ना ही पैसे डूबने का। 
    •  इसी समय सिर्फ कम समय के लिए फण्ड रखने के कारन एक्सपेंसेस रेशो काफी कम है। 

    ओवरनाइट फण्ड निवेश का फायदे :(Benifits  Of Overnight Funds)

    • ओवरनाइट फण्ड शेयर बाजार मे सबसे ज्यादा लिक्विड प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड होते है। 
    • 1 दिन मे मचोर होने वाले इस फण्ड मे आप आज पैसा लगाकर कल निकाल सकते है। 
    • कम समय के मचोरिटी के कारन निवेशक के पैसे डूबने का सवाल नहीं उठता है वही। 
    • इस फण्ड प्रकार मे ज्यादा गिरावट नहीं होती बॉन्ड्स की कीमते अक्सर स्थिर रहती है जिसके जोखिम काफी कम हो जाती है। 
    • कम समय के लिए अगर आप पैसा लगाना चाहते है तो ओवरनाइट फण्ड एक अच्छा निवेश विकल्प होता है। 
    • अन्य म्यूच्यूअल फण्ड के मुकाबले इस म्यूच्यूअल फण्ड का एक्सपेंस रेशो काफी कम होता है। 
    • आप आपके पास की अतरिक्त राशि को इस म्यूच्यूअल फण्ड में लगाकर बैंक FD से अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है। 

    निवेश के लिए सबसे अच्छे ओवरनाइट फंड्स :(Top Performing Ivernight Funds)



    कैसे करे ओवरनाइट फण्ड मे निवेश :(How To Invest In Overnight Funds)

    • ओवरनाइट फण्ड निवेश आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन  खरीद सकते है। 
    • आप किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड निवेश प्लेटफार्म के जरिये खाता खोलकर ओवरनाइट फण्ड को चुनकर निवेश शुरू कर सकते है। 
    • इस समय Groww , ज़ेरोढा कॉइन ,जैसे कई विकल्प जिससे आप ओवरनाइट फण्ड चुनकर निवेश कर सकते है है। 

    ओवरनाइट फण्ड पर टैक्स :(Taxation On Overnight Funds)

    • ओवरनाइट फण्ड को डेब्ट फण्ड कैटेगरी मे रक्खा गया है जिसमे कैपिटल गेन के तहत टैक्स काटा जाता है। 
    • अगर आप इस ओवरनाइट फण्ड को 36 महीने याने 3 साल तक या उससे कम समय के लिए  होल्ड करते है तो शार्ट टर्म कैपिटल गेन्स STCG के अनुसार आपके टैक्स स्लैब के तहत टैक्स देना पड़ता है। 
    • अगर ओवरनाइट फण्ड को 36 महीने से ज्यादा होल्ड करने पर और इंडेक्सेशन लाभ लेने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के LTCG तहत 20 फीसदी और बिना इंडेक्सशन लाभ के 10 फीसदी टैक्स देना होता है। 
    • ओवरनाइट फण्ड पर डिविडेंड लेने का विकल्प चुनने पर आपको डिविडेंड डिस्ट्रब्यूशन टैक्स के तहत 29 .12 फीसदी टैक्स देना पड़ता है 

    क्या करना चाहिए निवेश ?(Should You Invest)

    • ओवरनाइट म्यूच्यूअल फण्ड मे रिस्क काफी कम है कम समय के लिए निवेश करने वालो के लिए यह विकल्प काफी अच्छा है। 
    • हलाकि अच्छी रिटर्न के लिए आपको बड़ा निवेश करना होगा छोटी सी राशि निवेश करके अच्छी रिटर्न इसमे प्राप्त नहीं हो सकती है। 
    • ओवरनाइट फण्ड मे 3 साल से ज्यादा समय पर निवेश रखने पर टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स भी देना पड़ता है।
    • आपको सबसे पहले आपके निवेश  लक्ष को देखना चाहिए  समय निवेश के लिए यह फण्ड अच्छे साबित नहीं हो सकते है। 
    • हलाकि मेरा मानना है की छोटे निवेशक इस ओवरनाइट फण्ड के जरिए अच्छी रिटर्न प्राप्त नहीं कर सकते यह विकल्प सिर्फ बड़ी कम्पनिया बड़े निवेशकको के लिए लाभदायक है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ