-->

क्या है PSU शेयर और क्या करना चाहिए PSU शेयर मे निवेश यहाँ जाने पूरी जानकारी

PSU कम्पनिया मतलब पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग  सार्वजानिक क्षेत्र की कम्पनिया जिसमे 51 फीसदी या उससे ज्यादा की हिस्सेदारी सरकार की होती है। ऐसे कंपनी के शेयर को PSU शेयर्स कहा जाता है इन कंपनियों के शेयर मे काफी ज्यादा हलचल रहती है। एक सरकार की हिस्सेदारी ज्यादा होने के कारन किसी निजी क्षेत्र की कंपनी किसी भी योजना का लाभ इन्हे ज्यादा मिलता है। ऐसे मे क्या PSU शेयर मे लम्बे समय तक निवेश किया जा सकता है। चलिए जानते है PSU शेयर्स कितने है लाभदायक 



    क्या होते है PSU शेयर ?(What Are The PSU Shares)

    • PSU मतलब Public Sector Undertaking इस कंपनी मे 51 फीसदी या उससे  ज्यादा हिस्सेदारी केंद्र सरकार या फिर राज्य  सरकार की होती है। 
    • केंद्र सरकार और राज्य सरकार नए विकास योजनाओ को पूरा ऐसे कंपनियों के  जरिये करती है। 
    • इन PSU कंपनियों का देश के आर्थिक विकास मे सबसे ज्यादा योगदान रहता है। 
    • PSU कंपनी मे बैंकिंग और 

    PSU  कंपनियों मे निवेश कितना है लाभदायक ?(PSU Shares Is It Good)

    • पिछले कुछ समय मे PSU क्षेत्र के कम्पनी के शेयर मे गिरावट देखने को मिल रही है। 
    •  शेयर बाजार एक्सपर्ट इसका कारन कोरोना महामारी और लॉक डाउन बता रहे है। 
    • लेकिन इस समय सरकार PSU कम्पनी के विनिवेश के बारे मे सोच रही है जिसके कारन अगले कुछ सालो मे इनकी कीमत बढ़ सकती है। 
    • इस समय सभी PSU  कम्पनियो के PE रेशो मे गिरावट देखने को मिल रही है इसका मतलब आने वाले समय मे लॉन्ग टर्म निवेश करना लाभदायक होगा। 
    • इसी समय PSU कम्पनिया अच्छा डिविडेंड देने के लिए भी जानी जाती है जिससे एक अच्छी रेगुलर इनकम आपको मिलेगी। 
    • PSU कम्पनी के शेयर  आपको एक सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करेगी। 

    कैसे करे PSU शेयर मे निवेश :(How To Invesy In PSU Shares)

    • किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते समय आपको सबसे पहले आपको कंपनी  का रिसर्च करना जरुरी होता है। 
    • इसमे सबसे पहले कंपनी का PE रेशो ,कंपनी की पिछले 5 साल का नेट प्रॉफिट ,पर्फोर्मस ,
    • इसी समय केंद्र सरकार की और से होने वाले नए एलान ,कंपनी की रणनीति को भी देखना चाहिए। 
    • इन सभी जानकारी को देखकर आप PSU कंपनी मे निवेश कर सकते है। 

    PSU निवेश के लिए 3 सबसे अच्छे विकल्प :(Best PSU Shares)


    1 पावर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड :
    • पावर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड पुरे देश भर मे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाय और ट्रांसमिशन का काम देखती है। 
    • इस कंपनी को देश की पावर मंत्रालय के तरफ से नियंत्रित किया जाता है। 
    • कंपनी हर साल अच्छा डिविडेंड अपने निवेशकको को देती है,
    • कंपनी के बढ़ते कॉन्ट्रैक्ट के कारन परफॉरमेंस भी काफी अच्छा होता जा रहा है। 
    2 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया :
    • SBI जो की देश की सबसे बड़ी सार्वजानिक क्षेत्र की बैंक है। 
    • SBI शहरों के साथ साथ छोटे छोटे गावो मे अपने बैंकिंग सुविधाएं दे रही है। 
    • बैंक बड़े कारोबारी लोन  लेकर पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं देती है। 
    • SBI कंपनी के शेयर हर साल जबरदस्त नेट प्रॉफिट के कारन बढ़ रहे है। 
    • इसी के कारन SBI के शेयर मे निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। 
    3 आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन :
    • ONGC देश की सबसे बड़ी आयल प्रोड्कशन कंपनी है इसे पेट्रोलियम मंत्रालय की और से नियंत्रित किया जाता है। 
    • नेचुरल गैस के निर्माण मे भी यह कंपनी सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। 
    • पुरे देश भर मे लगने वाले आयल की 70 फीसदी जरुरत ONGC पूरी करती है। 

    क्या करना चाहिए निवेश ?

    • PSU कंपनी इस समय गिरावट पर है लेकिन सरकार के विनिवेश दौरान से कभी भी इन शेयर मे हलचल दिख सकती है। 
    • डिविडेंड देने वाले शेयर होने के कारन इसमे निवेश करके लम्बे समय मे अच्छी रिटर्न प्राप्त की जा सकती। है। 
    • हलाकि निवेश करते समय कंपनी का सही रिसर्च और चयन करना जरुरी है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ