-->

Goodwill Meaning In Hindi गुडविल क्या होता है यहाँ जाने पूरी जानकारी

 Goodwill Meaning In Hindi गुडविल का सीधा अर्थ है भरोसा बड़ा नाम। आप जब मोबाइल फ़ोन खरीदने की सोचते है तब आप बड़े ब्रांड के मोबाइल को देखते है नयी कम्पनिया आपको कम कीमत मे ज्यादा फीचर वाले स्मार्टफोन देती है इसी समय बड़े बैंड वाले मोबाइल कम फीचर  होने के बावजूद भी महंगे होते है और ऐसा होने के बाद भी आप ऐसे फ़ोन खरीदते है जिसका कारन उस कंपनी का नाम और भरोसा होता है इसे फाइनेंस की भाषा मे Goodwill कहा जाता है चलिए जानते है ये कैसे काम करता है। 


गुडविल क्या होता है ?( Goodwill Meaning In Hindi)

  • गुडविल मतलब उस कंपनी ने ग्राहकको को अच्छी सेवा और उत्पाद को देकर उनका भरोसा जीतकर कमाया हुआ नाम। 
  • फाइनेंसियल जगत मे कंपनी का गुडविल उसकी एक सबसे मजबूत एसेट मानी जाती है। 
  • हलाकि इस गुडविल को कमाने के लिए काफी समय और म्हणत की जरुरत पड़ती है। 
  • इस एसेट को Intangible Asset कहा जाता है क्यों की इस एसेट को देखा और छुआ नहीं जा सकता है। 

गुडविल का उदाहरण :

  • बाजार मे एक प्रोडक्ट बेचने वाली 2 कम्पनिया है एक जो अभी शुरू हुई है जिसको कोई ज्यादा जनता नहीं है। 
  • इसी समय इसी प्रोडक्ट को बेचने वाली पुराणी कंपनी जो पिछले कई सालो से ग्राहकको को अपने उत्पाद और सेवा का लाभ दे रही है। 
  • ऐसे मे जाहिर है आप पुराने कम्पनी पर भरोसा और उसके गुडविल के कारन उसके ही उत्पाद खरीदेंगे। 
  • आप आपके रोजाना जीवन मे काफी सारे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है और इनके बारे मे सोचते है आपके सामने उस कम्पनी का ना सामने आ जाता है। 
  • आप Toiothpaste खरीदने के लिए जाने के बाद कोलगेट देना बोलते है जो की कम्पनी का नाम है और उसकी पहचान है। 
  • इसी समय टाटा नमक ,Parle Biscuit अपने अपने प्रोडक्ट मे सबसे बड़े नाम है। 

कम्पनी के लिए गुडविल का महत्व :(Importance Of Goodwill)

  • किसी भी कंपनी के लिए Goodwill एक सबसे बड़ी एसेट होती है। 
  • और इस एसेट को बैलेंस शीट मे गिना भी जाता है जो की कमपनी के आर्थिक हालत को दर्शाती है। 
  • Goodwill को बनाने मे कई साल लग जाते है और यह कंपनी के अच्छे कारोबार और विकास को दर्शक होती है। 
  • आप कंपनी की बैलेंस शीट मे कंपनी के Goodwill की कुल कीमत को जान सकते है। 
  • गुडविल कम्पनी को अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा बेचने मे मदत करती है इसका मतलब जितनी ज्यादा Goodwill उतनी बड़ी कंपनी और उतना ही ज्यादा उनकी बिक्री। 

Goodwill कैसे बनाये :

  • Goodwill सिर्फ बड़े कारोबार कम्पनिया ही बना सकती है ऐसा नहीं छोटे से छोटे कारोबार भी अपने कारोबार का गुडविल से अपने उत्पाद बेच सकते है और यह जरुरी भी है। 
  • Goodwill एक ऐसी चीज है जो लम्बे समय मे बनती है। 
  • आप आपके कारोबार मे अपने ग्राहकको को अच्छी सेवा और क्वालिटी उत्पाद बेचकर खरीद के बाद की सेवा देकर उनको एक Loyal ग्राहक बना सकते है। 
  • और ऐसे ही Loyal ग्राहक आपके कारोबार को अच्छा बनाने मे मदत करेंगे और यही होगा आपका Goodwill

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ