-->

5Paisa Mobile App Hindi Review जानिए पूरी जानकारी

5paisa शेयर ब्रोकर एक डिस्काउंट ब्रोकर है और अपने तकनीक से लेस ट्रेडिंग प्लेटफार्म के लिए जाना जाता है। इस ब्रोकर के मोबाइल एप्लीकेशन से ही आप नया ट्रेडिंग खाता आसानी से  खोल सकते है। मोबाइल एप्लीकेशन शेयर बाजार निवेश को पोर्टेबल और कही से इस्तेमाल करने के लिए आसान बनता है  एप्लीकेशन के जरिये वाच लिस्ट बनाकर किसी भी हालत मे बाजार पर नजर रक्खी  जा सकती है इसी के कारन मोबाईल ट्रेडिंग प्लेटफार्म उसके फीचर और परफॉरमेंस के बारे मे जानना एक निवेशक के लिए काफी जरुरी है इस पोस्ट के जरिये  5Paisa Mobile App Hindi Review विश्लेषण किया गया है जिससे आपको इस एप्लीकेशन की जानकारी अच्छे से समझ मे आएगी। 



5Paisa मोबाईल एप्लीकेशन :

  • 5 पैसा मोबाईल एप्लीकेशन स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • ब्रोकर के मुताबिक इस एप्लीकेशन को अब तक 7  मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। 
  • एप्लीकेशन के जरिये BSE NSE समेत सभी सेगमेंट मे निवेश ट्रेडिंग की जा सकती है। 
  • एप्लीकेशन को हर महीने मै अपडेट किया जाता है और 2018 मे इस अप्प को बेस्ट मोबाईल एप्लीकेशन अवार्ड भी दिया गया थ। 
  • एप्प मे कई सारे ऐसे फीचर्स मौजूद है तो जैसे की अलगो ट्रेडिंग और रिसर्च सेवा जो इसे खास और कारगर बनाते है। 

5 पैसा एप्लीकेशन डाउनलोड प्रोसेस :

  • मोबाईल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर एप्पल आय ओएस के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • प्ले स्टोर पर जाकर 5paisa सर्च करने के बाद इसे डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • अगर आपके पास पहले से ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग खता है तो आप सीधे लोग इन करके इसे इस्तेमाल कर सकते है। 
  • एप्लीकेशन के जरिये नया खाता खोलना भी काफी आसान है जरुरी दस्तवेज की स्कैन कॉपी अपलोड करके आधार कार्ड के जरिये सिर्फ 10 मिनट नया खता खोला जा सकता है। 
  • एप्लीकेशन को आप किसी भी स्मार्टफोन मे आसानी  से इस्तेमाल कर सकते है क्यों की इसकी साइज़ भी काफी कम है। 

5 पैसा एप्लीकेशन की विशेष बातें :


1) डैशबोर्ड :

  • एप्लीकेशन के डैशबोर्ड काफी आसान रक्खा गया है  ये आपके ट्रेडिंग प्लेटफार्म की होम स्क्रीन स्क्रीन होती है। 
  • डैशबोर्ड को आपके जरुरत के अनुसार बदल सकते बदलाव कर सकते है। 
  • इसमे शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स  की तजा जानकारी आपके पोर्टफोलिओ की सक्षिप्त जानकारी और मेनू विकल्प होते है। 

2) Watchllist :

  • इस विकल्प मे आप आपके चुने हुए शेयर पर नजर रख सकते प्राइस ऊपर निचे होने पर अलर्ट सेट कर सकते है। 
  • वॉचलिस्ट मे नया शेयर ऐड कर सकते है शेयर को सर्च  करने के लिए आपको सिर्फ शेयर का नाम डालना होता हैं। 
  • हर एक शेयर पर क्लिक करने के बाद आप शेयर की सारी जानकारी और उसके कीमत के हिस्ट्रिकल डाटा को देखे सकते है। 
  • आप एक समय में 3 वाच लिस्ट को बना सकता है। 

2) आईपीओ सेक्शन :

  • एप्लीकेशन मे आईपीओ सेक्शन  है जहा पर इस समय खुले आईपीओ और आने वाले आईपीओ की जानकारी होती है। 
  • नए आईपीओ के बारे मे जानकारी और रिसर्च इस सेक्शन मे दिखाया जाता है। 
  • आप यहाँ से सीधे आईपीओ निवेश  कर सकते है। 

3) म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :

  • एप्लीकेशन के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड निवेश भी किआ जा सकता है आप नए पुराने किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड मे बस कुछ क्लिक्स मे निवेश कर सकते है। 
  • इसमे SIP का विकल्प भी है जिसमे एक हर महीने छोटी छोटी राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। 

4) टेक्निकल चार्ट इंडिकेटर्स :.

  • 5 पैसा एप्प मे नयी तकनीक से टेक्नीकल चार्ट इंडिकेटर्स का इस्तेमाल किया गया है जो किसी सॉफ्टवेयर जैस ही परिणाम दिखते है। 
  • एप्लीकेशन के हीट मैप कैंडल स्टिक निवेशक को सही निर्णय लेने मे  काफी मदत करते है। 

5) 5 पैसा IDEA :

  • 5 पैसा आईडिया एक रिसर्च सलाह जैसी सेवा है जो सब्स्क्रिब्शन प्लान पर आधारित है। 
  • इस आईडिया पैक को लेने के बाद आपको लम्बे  समय छोटे समय और सबसे अच्छे शेयर की जानकारी निवेश के लिए रिसर्च सहित दी जाती है। 
  • इस सेवा के लिए काफी ज्यादा रिसर्च किया जाता है जिसके लिए 5 पैसा की अनुभवी टीम काम करती है। 

6) यूजर सेक्शन :

  • इस सेक्शन मे आपके निवेश होल्डिंग की जानकरी के  साथ साथ बैंक से फण्ड ऐड करने और निकलने का विकल्प होता है। 
  •  इसके आलावा मुफ्त रिसर्च सलाह सेवा मार्किट स्नैपशॉट और आपके ट्रेडिंग के रिपोर्ट इस सेक्शन से आप निकल सकते है। 
  • टूल्स  के जरिये margin calculator,brokrage calculator ,और प्राइस अलर्ट सेट करने के विकल्प इस्तेमाल कर सकते है। 

5 पैसा के जरिये शेयर खरीदने और बेचने की प्रोसेस :

  • 5 पैसा मे नया खाता खोलने के बाद और KYC प्रोसेस पूरी करने के बाद आप शेयर बाजार निवेश शुरू कर सकते है। 
  • एप्लीकेशन  मे आप सर्च विकल्प पर क्लिक करके जिस शेयर मे आप निवेश करना चाहते है उस शेयर का नाम डाल सकते है। 
  • आपको शेयर की अब की कीमत चार्टिंग और साड़ी जानकारी दिखेगी शेयर को खरीदने के लिए आपको Buy पर क्लिक करके  शेयर क्वांटिटी दर्ज करनी है  है (यहाँ पर आप मार्किट कीमत या फिर आप जिस कीमत पर खरीदना चाहते है उस कीमत को डाल सकते है) 
  • शेयर को खरीदने के बाद जितने शेयर उसकी कीमत आपके लिंक बैंक खाते से काटी जाएगी और अगले 2 दिन मे शेयर आपके निवेश होल्डिंग मैआपको दिखने लगेंगे।
  • शेयर बेचते समय आप आपके निवेश होल्डिंग मे दिखाए गए शेयर के नाम पर आप क्लिक करके आप Sell विकल्प  चुनकर शेयर बेच सकते है। 
  • शेयर बेचने के बाद भी आपकी राशि आपके 5 पैसा वॉलेट मे जमा की जाती है जिसे आप बैंक खाते मे प्राप्त कर सकते है। 

5 पैसा एप्लीकेशन के फायदे :

  • 5 पैसा एप्लीकेशन को जिस तरह से बनाया गया है यह एप्लीकेशन नए से लेकर अनुभवी निवेश सभी के लिए आसान करने मे आसान और शक्तिशाली है। 
  • इस एप्प मे Guest Login का विकल्प है जिससे बिना खाता खोले आप एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके इसके फीचर को जान सकते है। 
  • एप्लीकेशन की सुरक्षा के लिए 4 डिजिट कोड और फिंगरप्रिंट लॉक जैसे विकल्प भी इसमे  शामिल है। 
  • कई से भी कम इंटरनेट स्पीड पर आ इसे इस्तेमाल करके आपके निवेश पर ध्यान रख सकते है। 
  • एप्लीकेशन मै यूजर जरुरत के अनुसार बदल भी कर सकता है   जिससे इसे इस्तेमाल मे आसानी हो सके। 
  • एप्लीकेशन मे या ट्रेडिंग मे परेशानी होने पर सीधे  ग्राहक से चाट या फिर कॉल पर बात करके परेशानी का हल किया जा सकता है। 
  • रिसर्च और सलाह के लिए पेड प्लान्स  दिए जाते है जिससे आप निवेश से अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है। 

5 पैसा मोबाईल एप्लीकेशन के नुकसान :

  • 5 पैसा एप्लीकेशन से आप शेयर बाजार म्यूच्यूअल फण्ड आईपीओ मे निवेश कर सकते है लेकिन इसमे अभी तक कमोडिटी निवेश का विकल्प नहीं है। 
  • एप्लीकेशन स्लो इंटरनेट पर धीरे काम करता है ऐसे समय चार्ट ओपन होने मे समय लगता है। 
  • यूजर के मुताबिक ज्यादा इस्तेमाल करने पर यह एप्लीकेशन काम करना बंद करता है जिससे यूजर को नुकसान होता है। 
5 पैसा मोबाइल एप्लीकेशन लम्बे समय के लिए निवेश SIP निवेश और शुरवाती निवेशक के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए ज्यादा तकनिकी जानकारी नहीं लागति है और ना ही बड़े बड़े उपकरणों की जरुरत इससे कोई भी आसानी से निवेश करके अच्छी रिटर्न प्राप्त का सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ