-->

Dogecoin क्या है , कैसे खरीदें? पूरी जानकारी हिंदी मे

बदलते तकनीक और ज़माने के साथ साथ अब निवेश के लिए काफी सारे डिजिटल तकनीक आ चुकी है। कुछ साल पहले लोग बैंक FD को ही निवेश मानते थे लेकिन अब शेयर बाजार से सबसे नयी क्रिप्टोकरेंसी मे भी कुछ क्लीक मे  निवेश किया जा सकता है। क्रिप्टोकरेंसी मे Bitcoin के बारे मे काफी सारे लोग जानते होंगे लेकिन इसी समय बिटकॉइन के आलावा काफी सारे नए क्रिप्टोकरेंसी है जो धीरे   धीरे बड़ी होती जा रही है इसमे से एक है Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी जिसमे आप निवेश करके रिटर्न प्राप्त कर सकते है अगर आप इस क्रिप्टोकरेंसी के बारे मे ज्यादा जानते नहीं है तो ते पोस्ट आपके लिए ही है इसमे आपको Dogecoin क्या है और Dogecoin Kaise Kharide दोनों सवालो की जानकारी मिलेगी। 



Dogecoin क्या है 

  • Dogecoin बिटकॉइन जैसी ही एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसने ऑनलाइन निवेश किया जा सकता है। 
  • इस कॉइन की शुरवात सन 2013 मे सॉफ्टवेर इंजिनियर Billy Markus और Jackson Palmer ऐसे ही मजाक मे शुरू की थी। 
  • इन दोनों ने बिटकॉइन के सामने इस कॉइन को एक मिम्स के तौर पर शुरू किया था। 
  • शुरवात मे इस कॉइन की कीमत काफी कम थी लगभग 1 भारतीय रुपये  से भी कम लेकिन 2021 मे इसकी कीमत 46 रुपये तक पहुंच गयी थी। 
  • बिटकॉइन और Dogecoin मे काफी फर्क है और इसमे Dogecoin के कुछ अलग ही लाभ है। 

Dogecoin निवेश का लाभ :

  • बिटकॉइन के सामने Dogecoin  की इस समय की कीमत देखेंगे तो  काफी कम है जिसमे कोई भी निवेश कर सकता है। 
  • बिटकॉइन मे कॉइन माइनिंग लिमिटेड है मतलब 21 मिलियन कॉइन बनाने के बाद आहे कॉइन नहीं बन सकते है जबकि Dogecoin  मे इस  प्रकार का कोई लिमिट नहीं है। 
  • Dogecoin  मे छोटी से राशि निवेश करने  रिस्क काफी कम होती है जिससे ज्यादा नुकसान नहीं होता है। 

Dogecoin कैसे खरीदें ?

  •   ऑनलाइन तकनीक और स्मार्टफोन के ज़माने मे क्रिप्टोकरेंसी खरीदना और बेचना काफी आसान है। 
  • भारत मे Dogecoin ऑनलाइन  खरीदने के लिए कई बारे और लोकप्रिय लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफार्म मौजूद है। 
  • इसमे CoinSwitch Kuber ,CoinDCX Go ,Wazirx Binance ,Uncoin जैसे प्लेटफार्म है जिनके मोबाइल एप्लीकेशन आप डाउनलोड करके निवेश  कर सकते है (सभी एप्लीकेशन मे निवेश प्रोसेस लगभग एक ाजीसी ही है )
  • सभी क्रिप्टोकरेंसी  प्लेटफार्म इस समय भारत मे काफी लोकप्रिय है और आपके अनुभव के अनुसार किसे भी चुन सकते है। 
  •  एप्लीकेशन प्लेटफार्म चुनने के बाद आपको एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। 
  • एप्लीकेशन  इनस्टॉल करने के  बाद आपको मोबाईल  नंबर और OTP के जरिये वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
  • इसके बाद निवेश शुरू करने के लिए बैंक खाता लिंक और KYC  प्रोसेस को  पूरा कर देना है। 
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको क्रिप्टोकरेंसी वाच लिस्ट खुल जाएगी जिसमे BTC ETH जैसे बड़े बड़े क्रिप्टोकरेंसी  के साथ साथ Dogecoin  और छोटे कॉइन भी आपको देखने को मिलगने। 
  • Dogecoin पर आपको क्लिक करना है यहाँ  पर आपको उसकी live कीमत और Buy और Sell कीमत और विकल्प दिखेंगे। 


  • खरीदने के लिए आपको Buy पर क्लिक करना है और आपके निवेश के अनुसार यूनिट डालने है जिसकी कीमत आपको भारतीय रुपये मे दिखाई जाएगी। 
  • इसके पहले आपको आपके एप्लीकेशन वॉलेट मै कुछ राशि आपके बैंक खाते UPI के जरिये डालनी होगी होगी जिसके बाद Buy Now पर क्लिक करने के बाद Dogecoin निवेश पूरा हो जायेगा। 
  • इन सभी एप्लीकेशन मे आप काफी कम कीमत याने कम से कम 100 रुपये मै क्रिप्टोकरेंसी निवेश कर सकते है। 

Dogecoin क्या करना चाहिए निवेश ?

  • सबसे पहले और जरुरी बात क्रिप्टोकरेंसी निवेश एक सबसे जोखिम भरा निवेश है। 
  • हलाकि जोखिम के बाद भी अगर लम्बे समय की बात करे तो इस कॉइन ने 1 साल मे निवेशकको को रिटर्न दी है। 
  • शुरवात मे 2013 मे इस कॉइन की कीमत 0.67 रुपये थी जो की 7 मई २०२१ को 46 रुपये एक पहुंच चुकी थी लेकिन इसके बाद 10 जनवरी 2022 अब की कीमत 10 रुपये हो चुकी है।
  • अगर आप निवेश  की सोच रहे है तो आपके बचत के बाद की राशि को ही इसमे निवेश करना चाहिए। 
  • इस कॉइन के बारे मे आपको ज्यादा  जानकारी जुटाना चाहिए और जिस एप्लीकेशन के जरिये आप निवेश करना जा  रहे है उसके बारे मे भी। 
  • इसके बाद Dogecoin  के चार्ट को आपको ठीक से देखना चाहिए विश्लेषण करना चाहिए 
  • सबसे जरुरी 2 बाते शुरवात छोटी राशि से करे और उसे लम्बे समय तक करे जो अच्छी रिटर्न देंगे। 

सर पूछे जाने वाले सवाल ?FAQ 


1) क्या भारत मे बिटकॉइन Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी  निवेश क़ानूनी है ?

  • RBI ने क्रिप्टोकरेंसी  निवेश को अधिकृत मान्यता नहीं दी है लेकिन यह निवेश गैरकानूनी भी नहीं है इसका मतलब निवेश मे नुकसान होने के बाद इसकी जिम्मेदारी सिर्फ आपकी ही होगी। 

2) क्या क्रिप्टोकरेंसी  निवेश की गयी राशि कभी भी निकल सकते ?

  • जी हां आप जिस एप्लीकेशन पकटफोर्म के जरिये निवेश कर रहे है उस प्लेटफार्म से आप राशि की निकल कर बैंक खाते मे ले सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ