-->

Masked Aadhaar Card क्या होता है? इसे डाउनलोड कैसे करे जानिए पूरी जानकारि

भारत मे हर जगह आपको कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए आय डी और एड्रेस प्रूफ जरुरी होता है। आय डी प्रूफ के लिए काफी सारे विकल्प है इससे पहले इलेक्शन कार्ड ज्यादातर आय डी के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आधार कार्ड सबसे लोकप्रिय आय डी प्रूफ विकल्प है हर जगह आपको आधार कार्ड दस्तावेज की जरुरत पड़ती है सभी तरह के ऑनलाइन ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए भी आधार कार्ड जरुरी होता है। इसी समय इस सबसे जरुरी दस्तावेज को ठीक से रखना काफी जरुरी जिससे इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके सरकार की तरफ से आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए Masked आधार कार्ड का विकल्प दिया गया है। चलिए जानते है Masked Aadhaar Card   इसे इस्तेमाल कैसे करे इसके फायदे और अन्य सारी जानकारी। 



Masked Aadhaar Card क्या है ?

  • आपके आधार कार्ड मे सबसे जरुरी बात होती है आपका आधार कार्ड नंबर जो की गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • Masked Aadhaar Card मे आपके आधार कार्ड के सिर्फ आखिरी 4 डिजिट दिखाए जाते है। 
  • इस तरीके का कार्ड आप ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। 
  • इस आधार कार्ड के गुम हो जाने के बाद इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और आप नया डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है। 

Masked Aadhaar Card डाउनलोड करने की प्रोसेस :

इस तरह के इ आधार कार्ड को आप UIDAI के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड  कर सकते है जिसके लिए आपका पास आधार नंबर VID या फिर EID होना चाहिए इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना जरुरी है। चलिए जानते है इन तीनो प्रोसेस के बारे मे 

EID के जरिये मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड प्रोसेस :

  • जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है तो रिसीप्ट के तौर पर आपको EID नंबर दिया जाता है। 
  • EID के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है। 
  • इसके बाद My Aadhar के  विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर आपको EID के नाम पर टिक करनी है और रिसिप्ट पर दिया गया 14 अंको का EID नंबर ऐड करना है। 
  • निचे आपको साधारण आधार और मास्क्ड आधार ऑप्शन दिखाई देगा इसमे Masked आधार पर क्लिक करना है। 
  • कैप्चा कोड डालकर प्राप्त OTP डालकर वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
  • इसके  बाद आपको आधार कार्ड की pdf फाइल मिलेगी जिसे डाउनलोड कर आप ओपन कर सकते है। 

VID  के जरिये मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड प्रोसेस :

  • VID  के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड  करने के लिए आपको सबसे पहले VID नंबर जेनरेट करना होगा। 
  • VID नंबर आधार कार्ड के नंबर के विकल्प  इस्तेमाल किया जा सकता है जो ऑनलाइन इस्तेमाल के लिए है। 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर My Aadhar--Aadhar Services --Virtual ID generator पर क्लिक करना है। 
  • सबसे पहले 12 अंको का आधार कार्ड नंबर आपको यहाँ दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद कैप्चा कॉड डालकर प्राप्त  OTP के जरिये वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
  • इसके बाद आपको VID प्राप्त होगा जिसके मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड के लिए इस्तेमाल करना है। 
  • यहाँ पर VID विकल्प चुनकर VID नंबर डालकर OTP वेरफिकेशन करने के बाद आपको इ आधार कार्ड मिलेगा। 

Aadhar कार्ड के जरिये मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड प्रोसेस :

  • मास्क्ड आधार कार्ड को  डाउनलोड करने का सबसे आसान  तरीका आधार कार्ड नंबर विकल्प है। 
  • UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आपको डाउनलोड आधार कार्ड विकल्प चुनना है। 
  • यहाँ पर आधार कार्ड विकल्प चुनकर आधार नंबर दाल देना है। 
  • अगले प्रोसेस मे कैप्चा कोड और OTP वेरिफिकेशन पूरा कर देना है। 
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद आप आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

आधार कार्ड फाइल ओपन करने का पासवर्ड :

  • जब UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड फाइल डाउनलोड करते है तब फ़ैल पास्सेयर्ड प्रोटेक्टेड होती है। 
  • इस फाइल का पासवर्ड आपके नाम के पहले 04 अक्षर कैपिटल मे और आपका जन्म का साल डालना होता है। 
इस तरह से आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करके आपके आधार कार्ड की सुरक्षा को बढ़ा सकते है। इस आधार कार्ड को आप साधारण आधार कार्ड जैसे ही आय डी प्रूफ के तौर पर कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ