-->

LIC के वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कैसे करे और उसके फायदे

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल मे मापको LIC के वेबसाइट पर आपको रजिस्टर कैसे करे और  उससे आपको क्या लाभ मिलेगा इसके बारे मे बताने वाला हु जैसे की हम मे से बोहोत सरे लोगोकि LIC की पालिसी होती है और उसका प्रीमियम हर महीने भरते है और LIC के प्लान के तहत आपको उसका क्लेम ४ साल के बाद मिलता है लेकिन बोहोत कम लोगो के पास प्लान के पूरी जानकारी होती और अगर जानकारी निकालनी हो तो उनको LIC एजेंट जिसके जरिये पालिसी खरीदी है उसके पास जाना पड़ता है लेकिन एक रास्ता ऐसा भी है जिससे आप आपके प्लान के पूरी जानकारी एव कई अन्य सुविधा का लाभ अपने मोबाइल फ़ोन पे घर बैठे ले सकते है तो सबसे पहले जानते है कैसे करे LIC के वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर



    कैसे करे आपके पॉलीसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर :(How To Register LIC Policy Online)



    अगर आपके पास LIC की चालू बिमा पालिसी है तो आप बिनदिक्कत यहाँ से रजिस्ट्रेशन कर सकते है 
    सौजन्य :LIC कस्टमर पोर्टल 


    1. सबसे पहले आपको LIC के वेबसाइट पर जाना होगा इस लिंक पर क्लिक करके आप LIC के वेबसाइट पर जा सकते है। 
    2. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा उसमे आपको निचे के जानकारी भरनी होगी 
    3. LIC पालिसी का नंबर
    4. किश्त की राशि
    5. अपनी जन्मतिथि
    6. मोबाइल नंबर
    7. इ-मेल आईडी
    8. PAN
    यहाँ सब जानकारी भरने के  बाद आपको आपका यूजर आयडी और पासवर्ड मिलेगा इससे आपको लोग इन करना है और फिर आप आपके पॉलीसी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और बाकि सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे 


    LIC के पोर्टल पर रजिस्टर करने के फायदे :(LIC Policy Registration Benifits)


    1. LIC  पोर्टल के माध्यम से आप आपके LIC पॉलीसी पर लोन ले सकते है
    2. आप आपके पालिसी का अवधि और उसका अभी का स्टेटस चेक कर सकते है 
    3. LIC वेबसाइट  लोग इन करने से आप आपके पालिसी के भुगतान किये हाय प्रीमियम के हफ्ते तथा अभी बाकि रहे हफ्ते की जानकारी प्राप्त कर सकते है 
    4. इसके आलावा आप आपके पालिसी के प्रीमियम भरने के तारीख भी देख सकते है 
    5. आप आपके प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है 
    6. और ऑनलाइन प्रीमियम भरने के बाद उसकी रसीद प्रिंट करके तुरंत निकल सकते है खुद को मेल भी कर सकते है 
    7. जिनके नाम पर पालिसी ली है उनकी सभी जानकारी आप चेक कर सकते है 
    8. जब आपने पालिसी के अप्लाई किया तब जिन फॉर्म को आपने भरा था उसकी स्कैन कॉपी को चेक कर सकते है 
    9. अगर आपको टैक्स बेनिफिट के लिए आपके पालिसी का इस्तेमाल करना हो तो आप प्रीमियम पेमेंट सर्टिफिकेट यहाँ से प्राप्त कर सकते है 
    10. अगर आपके पालिसी के बारेमे आपको कोई शिकायत हो तो आपको ग(GRAVIANCE रजिस्ट्रेशन)के माध्यम से उसकी शिकयत दर्जे करा सकते है 
    11. पालिसी बिच मे बंद हुई हो और उसे आपको दोबारा चालू करना हो तो आप बिना एजेंट की मदत लिए पोर्टल के माध्यम से फिर से पालिसी को चालू करा सकते है 
    12. आप आपने पालिसी के क्लेम आवदेन का स्टेटस चेक कर सकते है इसके आलावा क्लेम की हिस्ट्री भी चेक कर सकते है 
    इसी तरह से आपको LIC के कस्टमर पोर्टल के माध्यम से बोहोत सारे काम आसानी से हो जायेंगे और आपको ज्यादा पेपर वर्क भी नहीं करना पड़ेगा 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ