-->

शेयरखान मे निवेश खाता कैसे खोले पूरी जानकारी ?Sharekhan Account Opening

शेरखान जो की एक फुल टाइम सर्विस ब्रोकर है.भारत मे सबसे लोकप्रिय शेयर ब्रोकर के लिस्ट मे शेरखान तीसरे नंबर पर है। और बढ़ते वक़्त के साथ इसका विस्तार भी बढ़ता जा रहा है। और इस ब्रोकर का भारत के आलावा शेयर खान की सेवा अरब अमीरात मे भी है। और इस कंपनी का मैनेजमेंट BNP परिभास की तरफ से चलाया जाता है।शेरखान ऐसा एक ही ब्रोकर है जो कमोडिटी मे अलग से प्लेटफार्म देता है। मे आपो शेरखान के ट्रेडिंग प्लेटफार्म और खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया आपके सामने रखूँगा। ,




    शेयरखान की सेवाएं :(Sharekhan Services)


    एक फुल सर्विस ब्रोकर होने के कारन आपको शेरखान मे सभी सेवाएं मिल जाती है। 

    • इक्विटी ट्रेडिंग। 
    • मुद्रा निवेश। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड 
    • डेरिवेटिव निवेश। 
    • कमोडिटी 
    • SIP निवेश 
    • सरकारी बांड्स 
    • आईपीओ 
    • डीमैट अकाउंट 
    • ट्रेडिंग खता 
    • सलाहगार सेवा 

    शेयरखान मे निवेश खाता खोलने के फायदे :(Benifits Of sharekhan trading account)


    • विविध प्रकार के ब्रोकरेज प्लान्स होने के कारन आप आपके जरुरत के हिसाब से और आपके निवेश के हिसाब से प्लान चुन सकते है इसमे भी अगर आप ज्यादा निवेश करते है तो कम ब्रोकरेज लिया जाता है। 
    • अच्छा तकनीक और इस्तेमाल के लिए आसान ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स जहा से आपको निवेश करने मे और शेयर पर नजर रखने मे आसानी हो। 
    • शेयरखान शेयर बाजार शिक्षा उपक्रम के लिए ऑनलाइन क्लासरूम और ट्रेनिंग उपक्रम रखती है। 
    • शहर छोटा हो या बड़ा सभी शहरों मे शेयरखान की शाखा आपको मिल जाएगी। 
    • कॉल एंड ट्रेड की निशुल्क सेवा। 
    • शेरखान के डीमैट खाते से दूसरे खाते से आपको शेयर ट्रांसफर करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। 
    • NRI निवेश  की सुविधा उपलब्ध .
    • आईपीओ की सुविधा। 

    शेयरखान मे खाता  खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज


    हलाकि आप इस प्रक्रिया को पेपरलेस तरीके के से भी कर सकते है  जिसके लिए आपको इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

    आयडी प्रूफ डाक्यूमेंट्स :(इन मे कोई १ )
    • पैन कार्ड 
    • पासपोर्ट 
    • वोटर आयडी 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    एड्रेस प्रूफ दस्तावेज :
    • पासपोर्ट 
    • वोटर आय डी 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    • लाइट बिल 
    • बैंक पासबुक 

    शेरखान मे डीमैट और निवेश खाता खोलने के शुल्क :


    प्रकार  शुल्क 
    शेरखान निवेश खाता शुल्क  Free
    निवेश खता AMC शुल्क  Free
    डीमैट खाता शुल्क  Free
    डीमैट खाते के AMC शुल्क  सिर्फ पहले साल के लिए ४०० रुपये 



    शेयरखान खाता खोलने की प्रक्रिया :


    शेयरखान मे आपको २ इन १ डीमैट और निवेश खाता एकसाथ खोल सकते है। इसके साथ आपके जरुरत के अनुसार प्लान्स भी शेरखान शेरखान देता है।

    आप शेरखान मे ३ तरह से खाता खोल सकते है।


    १  कॉल बैक सुविधा से
    २  ब्रांच या भीड़ सब ब्रोकर की सहायता से।


    १  कॉल बैक करके खाता खोले :

    • कॉल बैक सुविधा से खता खोलने के लिए आपको शेरखान के वेबसाइट पर जाकर ओपन अकाउंट के विकल्प पर आपका नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी डालकर सबमिट करना है। 
    • उसके बाद कुछ घंटे मे आपको शेरखान एजेंट की तरफ से कॉल आएगी आपको जहा आसान रहेगा वह पर एजेंट के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स करनी है। 
    • अकाउंट खोलने के सारे दस्तावेज आपको हस्ताक्षर करके आवेदन फॉर्म के साथ एजेंट के पास सबमिट करने है 
    • आप शेरखान की ब्रोकरेज शुल्क और डेमो के बारे मे विस्तार से इन्क्वारी कर सकते है। 
    • इसके साथ आसान तरीके से आपका खाता २ दिन मे चालू हो जायेगा। 
    • इसके आलावा आप शेयर खान की ऑनलाइन चाट सेवा से भी खता खोलने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है। 
    सौजन्य :शेरखान 

    २  पास के शाखा से या फिर सब ब्रोकर से खाता खोलना :


    आप सीधा पास के शेरखान के शाखा मे जाकर खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है। शेरखान की शाखाये लगभग सभी शहरों मे है अगर शेरखान की शाखा नहीं होगी तो भी आपको सब ब्रोकर मिल जाएंगे। आपको ब्रांच मे जाकर सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म सबमिट करना है। उसके बाद ३ दिन मे आपका शेरखान निवेश खाता चालू हो जायेगा। 

    शेयरखान मे निवेश खाते के प्रकार :


    क्लासिक खाता :

    क्लासिक खाता से आप शेयर खरीद और बेच सकते है इसके आप शेयर के हलचल पर नज़र रख सकते है आपका शेयर होल्डिंग देख सकते है। उसके साथ आप तुरंत बैंक खाते पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है। 

    • कॅश और देररिवटीएस सेगमेंट एक साथ। 
    • तत्काल शेयर खरीद आर्डर प्लेसमेंट। 
    • आईपीओ निवेश संभव। 
    • ऑनलाइन निवेश और डीमैट खाता की जानकारी एक साथ। 
    • शेयर बेचने के बाद तत्काल कॅश आपके खाते मे डाल सकते है। 
    • शेयर मार्किट शुरू होने से  पहले आप आर्डर प्लेस  कर सकते है। (समय सुबह ८ से ९:३० बजे तक )
    • डायल एंड ट्रेड के जरिये मोबाइल फ़ोन से ही कॉल पर शेयर की आर्डर संभव। 
    • फ़ोन बैंकिंग सेवा से सीधा खाते मे पैसे ट्रांसफर की सुविधा। 
    • टेली ब्रोकिंग द्वारा  विश्वसनीय सलाह। 


    २ ट्रेड टाइगर खाता :


    जो लोग ज्यादा निवेश करते है या भीड़ डे ट्रेड करते है उनके लिए यहाँ खता प्रकार फायदेमंद है। 

    • शेयर की अभ्यास के लिए सभी तरह के आलेख और चार्ट फ्री मै। 
    • १५ से अधिक  बैंको से तत्काल फण्ड ट्रांसफर। 
    • जल्द निवेश और आर्डर प्लेसमेंट के लिए प्लेटफार्म मे शॉर्टकट keys का प्रावधान। 
    • सभी सेगमेंट के मार्किट वाच एक ही स्क्रीन पर। 
    • निवेश के कला को अधिक अच्छा बनाए के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स। 

    शेयरखान ट्रेडिंग ब्रोकरेज शुल्क :


    निवेश प्रकार  शुल्क 
    इक्विटी डिलीवरी निवेश  ०. ५० प्रतिशत  या फिर १० पैसे प्रति शेयर जो ज्यादा हो 
    इक्विटी यंत्र डे निवेश   ०.१० प्रतिशत हर खरीद पर 
    फीचर  और ऑप्शंस निवेश ०. १० प्रतिशत 
    मुद्रा फीचर  ०. १० प्रतिशत 
    मुद्रा ऑप्शंस   २. ५० प्रतिशत या फिर ३० प्रति लोट जो ज्यादा हो 
    कमोडिटी  ०. १० प्रतिशत 


    इसके आलावा शेरखान पोस्टपेड प्रीपेड प्लान ऑफर करती है जिससे हर रोज निवेश करने वाले लोग कम ब्रोकरेज मे ज्यादा निवेश कर सके। जिसके बारे मे आप शेरखान की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर जानकारी देख सकते है। या फिर पास के शाखा से भी जानकारी ले सकते है।

    शेरखान के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स :


    शेरखान मोबाइल एप्लीकेशन डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए ५ तरह निवेश प्लेटफार्म देता है।


    १ शेयरखान मोबाइल एप्लीकेशन :



    शेरखान की खास बात है की मोबाइल एप्लीकेशन मे बदल करने के बजाये पूरी तरह से नया एप्लीकेशन फिर से लेकर आता है इसी का उदहारण है ये नया शेरखान मोबाइल ऍप इसकी विशेषताएं।


    • लाइव मार्किट वाच सभी शेयर के सम्बंधित खबरों की जानकारी। 
    • बैंक से शेरखान ऍप मे फण्ड ऐड करने के लिए अच्छा विकल्प। .
    • सभी मार्किट सेगमेंट मे निवेश संभव। 
    • उन्नत और एडवांस चार्टिंग तकनीक।
    • आर्डर बुक का अच्छी तरह से विवरण। 
    • उपयोग के लिए आसान। 

    २ शेयरखान ट्रेड टाइगर :


    ट्रेड टाइगर एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है जिसका सॉफ्टवेयर आपको कंप्यूटर मे डाउनलोड करना पड़ता है और उसके बाद आप उसे एक शक्तिशाली टर्मिनल टेक्नोलॉजी जैसा इस्तेमाल कर सकते बड़े बड़े ट्रेडर जो शेरखान द्वारा ट्रेडिंग करते इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है। इससे आप  सेगमेंट मे ट्रेड और शेयर और म्यूच्यूअल सम्बन्धी भी रिसर्च कर सकते है। शेरखान इसको और प्रभावशाली बनाने के लिए हर साल नए तकनीक और प्रणाली का उपयोग करते है। 

    1. उच्च गुणवत्ता चार्टिंग और और एडवांस तकनिकी प्रणाली। 
    2. क्लाउड आधारित कंप्यूटर  सॉफ्टवेयर प्रणाली 
    3. शेयर की वाच लिस्ट आपके अनुसार रखने की तकनीक। 
    4. १५ बैंको से तुरंत पैसे ऐड करना और निकलना संभव। 
    5. शेयर बाजार की तकनिकी फंडामेंटल सुझाव और सलाह 
    6. सेगमेंट की उतर चढाव और और महत्वपूर्ण बात का त्वरित सन्देश। 
    7. टर्मिनल जितना शक्तिशाली प्रोग्राम। 

    ३ शेयरखान मिनी :


    शेरखान सबसे ज्यादा ग्राहक वाले ब्रोकर मे से एक है और उनके ग्राहक ग्रामीण भाग मे भी रहते है जहा पे इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या होती और कहिपे सिर्फ 2G नेटवर्क होता है।  जो शेरखान ब्रोजर का लाइट वर्शन है और कम नेटवर्क पर भी अच्छी तरह से काम करता है। 

    • मोबाइल के ब्राउज़र द्वारा आप शेरखान मिनी पर लोग इन कर सकते है। 
    • इसमे हर  शेयर की तकनिकी और जरुरी जानकारी के सहित ५ साल का डाटा और चार्ट होते है। 
    • सभी सेगमेंट मे निवेश संभव। 
    • 2g फ़ोन पर भी आसानी से निवेश कर सकते है। 

    ४ शेयरखान वेब ट्रेडिंग :


    शेरखान वेब ट्रेडिंग प्लेटफार्म शेरखान मिनी के जैसा ही लेकिन उससे अच्छा और ज्यादा सुविधा वाला प्लेटफार्म है। यहाँ पर आपको शेरखान पर ब्राउज़र द्वारा लोग इन करना  है। 

    • शेयर बाजार के सभी सेगमेंट मे निवेश संभव 
    • सिर्फ बेसिक कंप्यूटर  ज्ञान के आधार पर आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। 
    • आर्डर कन्फर्म होने के बाद sms और ईमेल के माध्यम से आर्डर की पुष्टि। 
    • स्वयंचालित आर्डर अलर्ट सेवा। 
    • हर शेयर का अलग तकनकी विश्लेषण और रिपोर्ट उपलब्द। 
    • लम्बे समय के लिए शेयर चुनने के लिए पैटर्न फाइंडर सेवा। 

    ५ शेयरखान निओ :


    सरेखण निओ एक रोबो सलाहगार सेवा है इस सेवा से आप किसी भी शेयर के संभावित नफा और नुकसान का अंदाज़ा लगा सकता है जिसमे आपको शेयर कितने समय तक रखने पर कितना नफा मिलेगा ये भी दिखाया जाता है यहाँ साड़ी सुविधा बिना किसी आदमी के सहयोग से शेयर के तकनिकी विश्लेषण पर दिखाई जाती है। 

    ऐसे लोग जो शेयर मार्किट मे नए है और जिनको बाजार के कठिन बातें समझ नहीं आती  लिए यहाँ सलाहगार शेयर खरदीन आसान बनती है। 

    शेयरखान रिसर्च सेवा :

    शेरखान एक फुल सर्विस ब्रोकर होने के नाते खुद की रिसर्च सेवा प्रदान करता है जिसे आपको हर एक शेयर पर अलग से रिसर्च रिपोर्ट बनती है और आपको सुझाव भी देती है। आपको रिसर्च रिपोर्ट पाने के लिए कई तरह के प्लान शेरखान ने तैयार किये है जिससे आप आपके जरुरत के अनुसार पेड प्लान चुन सकते है और प्रीमियम रेसच का लाभ उठा सकते है। इसके आलावा शेरखान हर निवेश ग्रुप के  शेयर रिसर्च देती है जैसे की म्यूच्यूअल फण्ड के लिए लम्बे समय तक रखने के लिए शेयर रिसर्च। निवेश भी लम्बे समय तक रखना चाहते है। लेकिन व्यापरी ऐसे शेयर का रिसर्च चाहते है जिनसे कम समय मे अच्छा मुनाफा मिले। 

    शेयरखान ट्रेनिंग और शिक्षा सेवा :

    शेरखान ट्रेनिंग और शिक्षा को शेरखान ने क्लासरूम नाम दिया है। जब आप शेयर मार्किट मे निवेश करने की सोचते है तो सबसे पहले आपको इसकी बुनियादी बातो को समझाना जरुरी होता है। और इसके लिए आप ट्रेनिंग या फिर कोर्स लगाने की सोचते है लेकिन अगर आप पैसे दिए बगैर ये सब अच्छी तरह से सीखते है तो इससे अच्छा क्या हो सकते है। शेरखान क्लासरूम भी शेरखान को सिखने मे आपको ऐसीही मदत करता है। 

    इस सेवा मे आपको लगभग सभी तारा की शेयर बाजार शिक्षा और इ बुक्स फ्री मे मिलते है। यहाँ पर आपको ऐसी सवालो के जवाब मिल जायेंगे जिनका सवाल आपको कोर्स करने के बाद नहीं शायद मिलते। 

    • सही म्यूच्यूअल फण्ड कैसे चुने। 
    • अच्छे शेयर कैसे चुने। 
    • शुरआती निवेश किस प्रकार होना चाहिए। 
    • मुद्रा ट्रेडिंग कैसे करे 
    • फीचर और ऑप्शंस की बुनियादी बातें 
    • शेयर कब बेचे। 
    यहाँ सभी ट्रेनिंग दस्तावज शेरखान के वेबसाइट पर उप्लाभ्दा है आप इसे डव्न्लोड भी कर सकते है मोबाइल अप्प द्वारा भी आप इसे पढ़ सकते है वीडियोस देख सकते है। शेरखान डेमो निवेश भी प्रदान करता है जिससे आप शेयर की निवेश प्रणाली सिख सकते है। 

    शेयरखान के बारेंमे कुछ सवाल और उनके जवाब :

    शेरखान मे कमोडिटी मे निवेश कैसे करे ?

    शेरखान की खासियत है की शेरखान कमोडिटी मे निवेश करने के लिए अलग से प्लेटफार्म और एप्लीकेशन देता है। कमोडिटी मे निवेश के लिए कॉम मोबाइल अप्प,कमोडिटी टाइगर प्लेटफॉर्म्स उप्लाभ्दा है। 

    आपको कमोडिटी मे निवेश अलग से खाता खोलने की जरुरत नहीं लेकिन खाते खोलते समय कमोडिटी विकल्प को चुन लेने है और उसके लिए आपको इनकम प्रूफ सबमिट करना होता है। 

    शेयरखान  खाते का स्टेटस कैसे चेक करे ?

    खाता  खोलने के बाद २ से ३ मे आपका खाता चालू हो जाता है लेकिन इससे ज्यादा समय बीत चूका है तो आपने जहा से जिस एजेंट शाखा द्वारा खता खोला है वह पूछ सकते है। इसके अलाबा आप ग्राहक सेवा केंद्र से भी संपर्क कर सकते है। 

    शेयरखान मे निवेश और डीमैट खता कैसे बंद करे ?

    शेरखान मे खाता बंद करने के लिए सबसे पहले आपको आपके शेष बकाया अदा करना होगा। इसके आलावा आप ग्राहक सेबा केंदा से संपर्क करके भी खता बंद नहीं कर सकते इसके लिए आपको शाखा मे जाना होगा। 
    • आपको ब्रांच मे जाकर अकाउंट क्लोज़र फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। 
    •  फॉर्म सबमिट करने के बाद ७ दिन के अंदर आपका निवेश डीमैट खता बंद हो जाता है और आपको उसका कन्फर्मेशन मेल भेजा जाता है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ