-->

इन बातो का पालन करोगे तो आसानी से मिलेगा होम लोन बैंक खुद आपको कहेगी लोन लीजिये

खुद का घर हर आदमी का सपना होता है लेकिन हर आदमी का ये सपना आसानी से पूरा नहीं होता है। क्यों की मकान की कीमत बोहोत ज्यादा होती है जो की एकसाथ इक्टठा करना मिडिल क्लास आदमी का काम नहीं होता है। इस लिए पैसा जुटाने की सोचे तो बोहोत समय बीत जाता है। ऐसे मे लोन लेने का आसान विकल्प बैंक से होम लोन लेना। लेकिन लाभ आपको लोन नहीं देती है इसके बोहोत सारे कारन हो सकते है जैसे की आपकी इनकम ,आपको लोन की हिस्ट्री ,सिबिल स्कोर ,बैंक इन सब बातो को ध्यान मे रखकर लोन देती है। इसी कारन अगर आपको आसानी से लोन लेना है तो इन सभी बातो अच्छा रखना जरुरी है। अगर सब कुछ ठीक है तो बैंक तुरंत आपके लोन को सैंक्शन कर देगी।

बैंक लोन देने से पहले क्या क्या देखता है ?

  • बैंक किसी भी आसानी लोन नहीं देती है हर एक लोन आवेदन को वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। 
  • बैंक सबसे पहले लोन आवेदनकर्ता के सिबिल स्कोर पहले लोन की क्रेडिट हिस्ट्री चेक करती है। 
  • अगर आपने पहले लोन को समय पर नहीं चुकाया है तो लोन मिलने की संभावना कम हो सकती है। 
  • बैंक आपके मंथली और सालाना इनकम के तौर पर लोन कि राशि तय करती है। 
  • जितनी राशि आप आसानी से चूका सकते है उतनी ही राशि आपको लोन मे मिल सकती है। 
  • EMI और टेन्योर आपके लोन के राशि के ऊपर निर्भर करती है। 
ऐसे समय आप आपके लोन प्रोफाइल को अधिक भरोसेमंद करके लोन ले सकते है। जिससे बैंक खुद  आपको लोन लेने के लिए पूछेगा। 

आसानी से लोन लेने के लिए इन बातो का रखे ध्यान :

  • आप होम लोन लेने के पहले ही अपने इनकम को बढ़ा सकते है। या फिर EMI भरने के लिए राशि को अलग से सेविंग कर सकते है। जिसके आपकी इनकम भी बढ़ेगी और लोन EMI के लिए पहले से राशि अवेलेबल होगी। 
  • बैंक लोन देने से पहले क्रेडिट स्कोर को देखती है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको जल्द से लोन प्रोसेस कर सकती है। इसी के कारन क्रेडिट स्कोर चेक करके उसे मेन्टेन करना चहिते आप सिबिल स्कोर चेक करने वाले वेबसाइट से क्रेडिट स्कोर चेक करके उसका रिपोर्ट खुद के पास रख सकते है। 
  • एक ही आदमी पर लोन लेने के बजाई आप जॉइंट लोन ले सकते है जिससे बैंक दोनों की क्रेडिट स्कोर को एक साथ जोड़ेगी और लोन लेना आसान होगा इससे ज्यादा लोन भी मिल सकता है। 
  • जल्द से लोन लेने के लिए लोन आवेदन करने के पहले लोन के लिए जरुरी दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए जिससे लोन तुरंत प्रोसेस हो जायेगा। दस्तावेज समय पर ना देने से बैंक लोन कैंसिल भी कर सकती है। 
  • अगर आपके ऊपर कोई पहला लोन है तो उसे समय पर चुकाना चाहिए आपका पहला लोन आपके नए लोन के राशि और अप्रूवल पर  परिणाम कर सकते है जिससे लोन की राशि कम हो सकती है। 
  • आप अलग अलग वेबसाइट से आपके लोन की पात्रता चेक कर सकते है जिसमे आपको कितनी राशि लोन मे मिल सकती है ऐसा दिखाया जाता है। 
  • लोन आवेदन के बाद सिबिल स्कोर को अच्छा रखने की कोशिश करे। 
  • आप ज्यादा लोन टेन्योर चुन सकते है जिससे EMI की राशि कम होती है ऐसे समय आपको EMI चुकाना आसान होता है। 
  • जब आप लोन लेने के लिए तैयार होते है तब आपको अलग अलग बैंक के लोन स्कीम को देखना चाहिए इससे आपको सबसे अच्छी लोन स्कीम लेने मे मदत होती है। 
  • जैसे नए लांच लोन स्कीम से लोन लेना आसान होता है। 
  • इसके आलावा कोई बैंक अपने होम लोन के ब्याजदरों को कम भी करती है ऐसे मे उसपर भी आपको फायदा होता है। 
होम लोन लेते के लिए आ इस तरह से तैयार रहेंगे तो मुझे नहीं लगता आपको कोई बैंक लोन देने से माना करेगी ,होम लोन के बारे मे आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप जरूर मुझे कमेंट करके बता सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ