-->

ZEN Money Stock Broker पूरा विश्लेषण और जानकारी हिंदी मे

ZEN मनी एक वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी है।  बोहोत  सारे लोग जेन मनी के बारे मे नहीं जानते। जेन मनी की शुरवात आँध्रप्रदेश से हुई। जेन मनी एक फुल टाइम सर्विस ब्रोकर है और अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफार्म के लिए जाना जाता है। इसकी साथ जेन  शेयर के बारे मे अच्छी रिसर्च के लिए भी मशहूर है। इसी के साथ म्यूच्यूअल फण्ड मे भी सलाह दी जाती है और पीएमएस की सेवा भी जेन मनी प्रदान करती है।



    जेन मनी की सेवाएं :

    • NSE और BSE मे निवेश के लिए स्टॉक ब्रोकिंग सुविधा। 
    • इक्विटी निवेश 
    • निवेश की सरलता के लिए वेब और एप्लीकेशन के माध्यम से अच्छे अच्छे प्लेटफार्म। 
    • कमोडिटी ट्रेडिंग सेवा। 
    • मुद्रा निवेश सेवा। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश और सलाह। 
    • आईपीओ सेवा। 
    • ऑफलाइन उपस्तिथि। 
    • NRI खाता सेवा। 
    • पीएमएस पोर्टफोलिओ प्रबंधन सेवा। 
    • इन्शुरन्स सेवा। 
    • बांड 

    जेन मनी सिक्योरिटीज के फायदे :

    • शेयर के अभ्यास और शोध मे सबसे अच्छा स्टॉक ब्रोकर। 
    • टर्मिनल ट्रेडिंग प्लेटफार्म एडवांस तकनीक के चार्टिंग सेवा के साथ। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे भी अभ्यास और सरकता से अच्छे निवेश फण्ड चुनने के मौका। 
    • इन्वेस्टमेंट सम्बन्धी कुशल लोगो की सलाह। 
    • अच्छी ऑफलाइन सहयोग और उपस्तिथि। 
    • अच्छी ग्राहक सेवा। 
    • ५०० से अधिक टर्मिनल्स और १४० शाखाये 

    जेन मनी मे डीमैट और निवेश खाता खोलने की प्रक्रिया :

     जेन मनी मे खाता खोलने के लिए आप ६ तरह से आपका आवेदन कर सकते है। 

    १ ऑनलाइन रजिस्टर।

    • ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आपको जेन मनी के अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। Zen Money Account Opening 
    • और आपकी जानकारी भरनी है जैसे की मोबाइल नंबर नाम और मेल आयडी कुछ घंटे बाद आपको जेन मनी ग्राहक सेवा से कॉल आएगा और आपको जैसा ठीक रहेगा आपके सुविधा के अनुसार आपके दस्तावेज लेकर आपका खाता २ दिन के अंदर शुरू कर दिया जायेगा। 

    २ मेल द्वारा संपर्क

    • आप [email protected] इस मेल आयडी पर आपका नाम पता मोबाइल नंबर भेज सकते है उसके बाद ग्राहक सेवा आपसे संपर्क करेगी और खाता खोलने की आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। 

    ३ कॉल द्वारा

    अगर आप ऑनलाइन और मेल कर नहीं सकते तो आप ०४०-४४२३२३२३ इस नंबर पर कॉल कर सकते है उसके कुछ घंटो बाद आपको कॉल आएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


    ४ SMS द्वारा।

    SMS द्वारा खाता खोलने की रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए बड़े अक्षर मे MONEY टाइप करके ५६२६३६४६५ इस नंबर पर भेज देना।  आपको ग्राहक सेवा अधिकारी कॉल बैक करेगा। 

    ५ ब्रांच मे जाकर 

    इसके आलावा अगर आप किसी जेन मनी शाखा के नजदीक रहते हो या फिर आप शाखा मे जा सकते है तो आप सीधा शाखा मे जाकर खाता खोलने के आवेदन कर सकते है। शाखा मे जाते वक़्त सभी दस्तावेज साथ रखना जरुरी है ताकि खाता खोलने की साड़ी प्रक्रिया एक साथ हो सके। और इससे आपका खाता १ दिन के अंदर चालू हो जायेगा। 
    अगर आपको आपके नजदीकी जेन मनी शाखा का पता मालूम नहीं तो यहाँ चेक कर सकते है। 

    ६ जेन मनी के मुख्या पते पर चिट्ठी लिखकर। 

    आप जेन मनी को ख़त भी भेज सकते है। जेन मनी का पता इस प्रकार है। 
    Zen Securities Ltd.,
    3rd Floor, Vamsee Estates
    Ameerpet,Hyderabad (AP),
    INDIA – 500016.040-44232323


    जेन मनी मे खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • २ पासपोर्ट साइज फोटो 
    • पैन कार्ड ज़ेरॉक्स 
    • बैंक स्टेटमेंट और कैंसिल चेक। 
    • अगर कोई नॉमिनी है तो उसका फोटो 
    • वोटर आयडी ,ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पैन कार्ड 
    • राशन कार्ड या फिर आधार कार्ड 

    जेन मनी खाता खोलने के शुल्क :

    निवेश प्रकार  शुल्क 
    निवेश खता खोलने का शुल्क  Free
    निवेश खता AMC शुल्क  Free
    डीमैट खाता खोलने का शुल्क  500
    डीमैट खता AMC शुल्क 
    300
    इक्विटी निवेश डिलीवरी 
     ०.५%
    इक्विटी  इंट्राडे   ०.०५ %
    डेपोसटोरी शुल्क   ५० प्रति 
    इक्विटी फीचर्स   ० ०४ 
    इक्विटी ऑप्शंस   70 प्रति 
    मुद्रा ऑप्शंस   ५० प्रति 
    मुद्रा फीचर   ०.०४%
    कमोडिटी   ०.०३%

    जेन मनी ब्रोकरेज कैलकुलेटर से आप अधिक जानकारी पा सकते है। 

    जेन मनी रिसर्च सेवा :


    जेन मनी शेयर का अभ्यास और उसका रिसर्च करने पर ज्यादा ध्यान देती है इसके लिए सबसे अनुभवी और कुशल रिसर्च लोग तैयार किये जाते है। और इसके माध्यम से जेन मनी अपने ग्राहकको सलाह टिप्स और शेयर के अपडेट प्रदान करती है जेन मनी का शेयर रिसर्च रिपोर्ट सबसे व्यापक तौर पर अभ्यास करके बनाया जाता है।

    जेन मनी के ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

     जेन मनी ट्रेडिंग प्लेटफार्म मे खासतौर पर रिसर्च अच्छे से ध्यान दिया जाता है। और तकनीक भी अच्छी होती है।

    जेन ट्रेड वेब बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    जैसे हर स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहक के लिए ट्रेडिंग प्लेटफार्म उपलब्ध करता है ठीक वैसे ही जेन मनी भी ऐसी सेवा देता है लेकिन जेन मनी की निवेश प्लेटफार्म की खास बात ये है की वो रिसर्च से भरपूर और अच्छे उन्नत तकनीक से पूर्ण होते है।

    १ जेन ट्रेड वेब बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म :

    जेन ट्रेड एक वेब्स बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसको आप वेब ब्राउज़र की माध्यम से इस्तेमाल कर सकते है। इस के माध्यम से आप इंटर्नेर्ट द्वारा निवेश और ट्रेड कर सकते है। यहाँ से आप आपके डीमैट खाते का पूरा विवरण भी देख सकते है। लोग इन करने के बाद आपको सबसे पहले मार्किट वाच दिखाई देता है। और सारी सेवाएं आप इस निवेश के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड मे भी निवेश करने की सेवा।

    २ जेन मनी मोबाइल एप्लीकेशन :

    जेन मनी मोबाइल अप्प द्वारा आप सभी प्रकार की जेन मनी सेवाएं एक साथ इस्तेमाल कर सकते है। जैसे शेयर खरीदना। म्यूच्यूअल फण्ड निवेश।,बिमा सेवा ,शेयर होल्डिंग ,

    इस एप्लीकेशन की इस्तेमाल से आप आसानी से शेयर और अन्य सेगमेंट मे निवेश कर सकते है। आप खाते का विवरण भी जान सकते है ,शेयर की रिसर्च के लिए उन्नत चार्ट और संकेत और विश्लेषण उपलब्ध। कम इंटरनेट पर आसानी से चलता है यह ऍप।

    जेन पोर्टफोलिओ मानजगमेंट सिस्टम :पीएमएस

    जेन मनी अपने ग्राहक को PMS सेवा प्रदान करती है और इस सुविधा से लगभग सभी ग्राहक संतुष्ट भी है।

    सबसे पहले जानते है PMS क्या है ?

    PMS का मतलब है पोर्टफोलिओ मैनेजमेंट सेवा जिसका मतलब जब शेयर जब आप शेयर खरीद कर उसे होल्ड करते है तो आप ये भी सोचते है की आपको आपका होल्डिंग किस प्रकार रखना है जिससे आपको फायदा हो जब शेयर बाजार मे नए होते है तो शेयर होल्डिंग को मेन्टेन करना कभी कभी आसान नहीं होता इसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की जरुरत होती है। जेन मनी यही सुविधा आपको देती है जिससे आप आपका पोर्टफोलिओ को और बेहतर बना सके।

    जेन मनी सेवा कुछ जरुरी बातें :

    • जेन PMS द्वारा निवेश करने के लिए आपको कम से कम २५ लाख का निवेश करना होगा। 
    • और जेन PMS निवेश का कम से कम कालावधि १ साल का है १ साल के पहले निवेश को समाप्त करने पर कुछ शुल्क देना होगा। 
    • हर महीने का आपके शेयर होल्डिंग का प्रोग्रेस रिपोर्ट आपको मेल आयडी द्वारा भेजा जाता है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ