-->

ESIC की पूरी जानकारी

नमस्कार ESIC कर्मचारी राज्य बिमा निगम  जो की सभी सैलरी कर्मचारी वो के लिए मेडिकल सेवा देता है। इसकी स्थापना मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर के कायदे के तहत हुई है। इसको भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। जिस कंपनी या फिर कारोबार मे १० से ज्यादा कर्मचारी काम करते हो तो ESIC रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।



ESIC के बारे मे बोहोत कम लोगो को ज्यादा जानकारी है। मैंने हाल ही एक कंपनी के कर्मचारी से पूछा की आप छोटे अस्पताल मे ही रजिस्टर करना क्यों चाहते है आप अपने पास वाले छोटे डिस्पेन्सरी मे क्यों नहीं इ पहचान करते इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा तो उन्होंने मुझे बताया की बड़े अस्पताल मे सभी सेवाएं मिलती है छोटे अस्पताल मे क्या मिलेगा। और इस जवाब से मुझे पता चला की लोगो को ESIC बोहोत कम और गलत जानकारी है। इसके आलावा जब इ पहचान को ESIC ऑफिस और निजी डिस्पेंसरी के रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया के बारे मे मैंने गूगल के सर्च किया तो मुझे बोहोत कम और अधूरी जानकारी मिली। इस लिए मैंने ये सोचा की क्यों न लोगो को सब जानकरी हिंदी मे और वो भी पूरी तरह से दे। इससे लोगो को ज्यादा फायदा मिलेगा जैसे की छोटी डिस्पेंसरी आपके छोटे छोटे बीमारी और मेडिकल्स लेने के लिए आप आप यहाँ पर रेगिस्तार करने के बाद भी बड़े ESIC अस्पतालों मे इलाज मुफ्त मे कर सकते है। 


    ESIC के फायदे :

    • ESIC मे आपको आपके सैलरी के सिर्फ १ प्रतिशत देना होता है जब की आपके कंपनी को ४ प्रतिशत इसका मतलब अगर आपके सैलरी १२ हजार है तो आपके १०२  रुपये सैलरी से कट होंगे और कंपनी को ४०० रुपये जमा करने होंगे। 
    • अगर कोई जनि पहचानी बीमारी आपको हो जाये जो १ साल मे ९० दिन तक रहे तो आपको सिकनेस बेनिफिट के अनुसार ७० प्रतिशत मिलता है। 
    • कर्मचारी और उसके फॅमिली सदस्य को मेडकल बेनिफिट मिलता है। 
    • महिला कर्मचारी को मैटरनिटी बेनिफिट और पेड लीव्स भी मिलते है। 
    • अंतिम क्रिया विधि का खर्चा। 
    • बुढ़ापे मे आनेवाला मेडिकल खर्चा ESIC मे कवर कर सकते है। 
    • कर्मचारी के विकलांगता के समय चिकत्सा लाभ। 
    • अगर काम करते वक़्त कर्मचारी स्टाफ का मृत्यु हो जाता है उसके परिवार (नॉमिनी ) को ९० प्रतिशत सैलरी हर महीने दी जाएगी। 
    कंपनी को या फिर किसी भी १० से ज्यादा व्यक्ति काम करने वाले व्यवसाय को ESIC रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। 

    कंपनी /व्यवसाय ;को ESIC रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

    • फैक्ट्री एक्ट के तहत निकला गया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
    • पार्टनरशिप डीड होने पर उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
    • काम करने वाले सभी कर्मचारियों के नाम की लिस्ट और अन्य जानकारी 
    • मेमोरेंडम ऑफ़ एसोसिएशन और आर्टकिलेस की कॉपी 
    • कंपनी का और सभी स्टाफ का पैन कार्ड कॉपी 
    • कंपनी के संचालको की लिस्ट 
    • हर स्टाफ कर्मचारी को दी जाने वाली कंपनसेशन की जानकारी 
    • कंपनी का खाता जिस बैंक खाते मे है उसका एक कैंसल चेक कॉपी 
    • कंपनी के अगर कोई शेयर धारक है तो उनकी लिस्ट 
    • कंपनी व्यवसाय मे काम करने वाले कर्मचारी स्टाफ का अटेंडेंस रजिस्टर 

    ESIC के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया :

    • आपको सबसे पहले ESIC की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म १ डाउनलोड करना है। 
    • इसके बाद आपके लोग इन आयडी और पासवर्ड द्वारा लोग इन करने के बाद आपको इस फॉर्म को भरकर ऑनलाइन सबमिट करना है आपको इसके साथ सभी जरुरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है। 
    • उसके बाद ESIC के तरफ से आपके फॉर्म को जांचा जायेगा। 
    • उसके बाद कंपनी को उनका १७ अंको वाला रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। 
    • उसके बाद हर कर्मचारी का इ पहचान कार्ड इस प्रक्रिया द्वारा निकला जायेगा। 
    • उसपर कर्मचारी को उसपर फोटो लगाकर कंपनी का स्टाम्प लेकर अस्पताल मे डिस्पेंसरी चुनने के बाद उनका ESIC कार्ड चालू हो जायेगा। 
    कंपनी का ESIC रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद साल मे २ बार इन दस्तावेजों को ESIC एम्प्लायर पोर्टल पर सबमिट करना होगा। 
    • फॉर्म ६ 
    • रजिस्टर ऑफ़ वेजेस 
    • कंपनी मे हुए अपघात की जानकारी रखने वाला रजिस्टर 
    • हर महीने के जमा चलांस 
    • कर्मचारी हाजरी बुक 

    ESIC पेहचान कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया :

    • सबसे पहले ESIC के वेबसाइट पर जाकर ESIC एम्प्लायर पोर्टल पर जाकर कंपनी के कोड और पासवर्ड से लोग इन करना है। 
    • आपको बोहोत सारे विकल्प दिखाई देंगे उसमे इ पहचान कार्ड का विकल्प होगा उसपर क्लिक करना है। 
    • आपको अगले पेज पर जिस कर्मचारी का पहचान कार्ड बनवाना है उसका IP नंबर डालना है और व्यू पर क्लियक करना है। 
    • उसके बाद आपको उस कर्मचारी की सभी जानकारी दिखाई देगी बाये और व्यू काउंटर फॉयल के विकल्प पर आपको क्लिक करना है। 
    • उसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी वही होगा उसका इ पहचान कार्ड आपको सब जानकारी ठीक है या नहीं चेक करना है और उसकी प्रिंट निकालनी है और उसपर कर्मचारी का फॅमिली फोटो निकलकर क्रॉस स्टाम्प लगाना है। 

    ESIC मे नया फॅमिली मेंबर का नाम कैसे ऐड करे ?

    • अगर आपकी शादी हो गई है और आपको आपके पत्नी का नाम ESIC मे डालना है तो ऐसे समय आपको उस व्यक्ति का आधार कार्ड और आपका नया फॅमिली फोटो आपके कंपनी को देना है। 
    • आपकी कंपनी एम्प्लायर डेस्क पर लोग इन करने के बाद आपके नए फॅमिली मेंबर का नाम अपडेट करेगी। 
    • इसके बाद आपको फिर से ESIC अफसर का हस्ताक्षर लेना पड़ेगा। 
    • ऐसेही आपको अलग दूसरी कोई जानकारी बदलनी है तो आप कंपनी को रिक्वेस्ट कर सकते है उसके बाद नया पहचान कार्ड डाउनलोड करके आपको प्रिंट निकालनी होगी। 

    ESIC पहचान कार्ड की वैधता :

    • आप जब तक कंपनी मे काम करते है तब तक आपके इ पहचान कार्ड की वैधता होगी जॉब छोड़ने के बाद इ पहचान कार्ड भी वैलिड नहीं होगा। 

    प्राइवेट अस्पताल मे ट्रीटमेंट लेने के बाद ESIC क्लेम आवेदन प्रक्रिया :

    • ESIC हर एक शहर मे चाहे छोटा हो या बड़ा खुद के अधिकृत डिस्पेंसरी और अस्पताल है तो अगर आप किसी अस्पताल मे ट्रीटमेंट लेकर क्लेम के लिए आवेदन करेंगे तो आपको आसानी से क्लेम नहीं मिलेगा। 
    • लेकिन ऐसी स्तिथि हो जिसमे मरीज को आपातकालीन स्तिथि मे प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया जब की पास के ESIC अस्पताल दूर हो तो कुछ विकल्प बन सकते है। 
    • ऐसी आपातकालीन स्तिथि मे ट्रीटमेंट लेने के बाद क्लेम के लिए आवेदन करते वक़्त आपको ESIC ऑफिस जाना होगा और वह पर एक रेफरेन्स लेटर देना होगा जिसमे निजी अस्पताल मे ट्रीटमेंट लेने के कारन को दर्शन होगा। 
    • आपको अस्पताल से सभी बिल और डिस्चार्ज रिपोर्ट लेकर उसे ESIC मे सबमिट करने होंगे। 
    • जाँच के बाद अगर ESIC को कारन सही लगता है तो आपको क्लेम सीधे बैंक खाते मे दिया जाता है। 

    ESIC मे जो राशि जाती उसे निकल सकते है क्या ?

    • सबसे पहली बात ESIC मे आपका जो सैलरी कंटरबिशन जाता है वो काफी कम होता है। 
    • और ESIC आपको मेडिकल मदत के लिए दी गए है। 
    • ऐसा कोई विक्लप शामिल नहीं है जिससे आप ESIC से पैसे निकल सकते है। 

    ESIC बोनस पर दिया जाता है या नहीं ?

    • ESIC आपके महीने के सैलरी से ०. ७५ तक का कंटरबिशन निकला जाता है। 
    • ESIC मे आपके वार्षिक बोनस पर भी ESIC कंटरबिशन मिलता है। 

    ESIC सैलरी लिमिट कितना है ?

    • २१ हजार तक की सैलरी होने वाले ही ESIC का लाभ ले सकते है। 
    • किसी सिथि मे अगर आप पहले से ही ESIC पर है और आपकी सैलरी २१ हजार से ज्यादा तो भी आपको ESIC मेंबर शिप मिलती है। 

    ESIC पर ज्यादा से ज्यादा कितना कवर मिलता है ?

    • आपको ESIC मे हर महीने २५ हजार तक का कवर बेनिफिट मिलता है। 

    क्या जॉब छोड़ने के बाद ESIC चालू रक्खी जा सकती है ?

    • जॉब छोड़ने के बाद आपका इ पहचान कार्ड वैध नहीं होगा। 
    • जॉब को छोड़ने के बाद आप किसी भी ESIC लाभ का फायदा नहीं उठा सकते। 
    • अगर जॉब छोड़ने के बाद आपको १ साल मे नया जॉब नहीं मिलता है तो आप ESIC के एक योजना द्वारा ESIC के पैसे बैंक खाते मे ले सकते हो। 

    ESIC के लिए जरुरी उम्र :

    • ESIC के लिए कम से कम उम्र १८ साल है। 

    क्या ट्रेनिंग मे काम करने वाले कर्मचारी को ESIC लाभ मिलता है ?

    • ट्रेनिंग मे काम करने वाले कर्मचारी को सैलरी नहीं मिलती है। 

    • ऐसे मे अगर एम्प्लोयी एक्ट के अनुसार कुछ शर्ते अगर ट्रेनी पूरी करता है तो उसे ESIC लाभ मिल सकता है। 

    कंपनी ESIC पेनल्टी कैसे भर सकती है ?

    • ESIC पेनल्टी भरने के लिए सबसे पहले आपको ESIC पोर्टल पर लोग इन करना है। 
    • उसके बाद आपको विकल्प मे रिकवरी डिफाल्टर का विक्लप मिलेगा। 
    • उसके बाद १८(I ) का विकल्प चुने है आपको जितने भी लेट पेमेंट होंगे आपको दिखाए जायेंगे। 
    • आप लेट पेमेंट को पेनल्टी के साथ भर सकते है। 
    कर्मचारी उसका ESIC स्टेटस कैसे चेक कर सकता है ?

    • आपको आपके ESIC पोर्टल पर आपके दिए गए IP  नंबर से लोग इन करना है। 
    • लोग करने के बाद आपको आपकी ESIC की सब जानकारी दिखाई जाएगी 
    • आप वह से आपके डिस्पेंसरी हॉस्पिटल का नाम नॉमिनी का नाम अदि जानकारी भी देख सकते है। 

    पुराने ESIC पेड चलन को कैसे डाउनलोड करे ?

    • या सुविधा कंपनी के लिए होती है। 
    • एम्प्लायर डेस्क पर लोग इन करने के बाद प्रिंट विकल्प पर क्लिक करना है। 
    • आपको जितने भी पेड चलन है वो दिखाई देंगे। 
    • आप जरुरी चलन पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है। 

    ESIC चलन के लिए आवेदन कैसे करे ?

    • लोग इन करने के बाद आपको जेनेरेट चलन के विकल्प पर क्लीक करना है। 
    • और चलन की राशि डालने के बाद आप चलन को डाउनलोड कर सकते है। 

    क्या ESIC को दूसरे जॉब पर ट्रासंफर कर सकते है ?

    • आपको मिलने वाली ESIC एक आपके जॉब के सैलरी पर मिलती है। 
    • आप आपके ESIC को एक एक से दूसरे जॉब मे ट्रांसफर नहीं कर सकते। 

    ESIC मे डिस्पेंसरी डॉक्टर /अस्पताल मे इ पहचान कार्ड रजिस्टर  करने की प्रक्रिया :

    • आपको आपके कंपनी की तरफ से ESIC कार्ड  मिलने के बाद उसपर फॅमिली का फोटो लगाना है और कंपनी का स्टाम्प और अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर उसपर लेने है। 
    • उसके बाद आपको आपके नजदीक वाले ESIC ऑफिस मे जाना है वह पर अधिकृत ESIC अफसर का हस्ताक्षर और स्टाम्प लेना है (अगर आप पहली बार ESIC पहचान कार्ड ले रहे हो तो आपको ऐसा  लिखकर देना है )
    • उसके बाद आपको जिस अस्पताल मे डॉक्टर के यहाँ इ इ पेचान डिस्पेंसरी  रजिस्टर करना है वह जाना है और दस्तऐवज की एक ज़ेरॉक्स  निकालनी है और हस्ताक्षर के लिए देने है। 
    • ४ से ५ दिन के अंदर आपको आपका पहचान कार्ड मिल जायेगा जो की पूरी तरह सक्रिय होगा। 

    ESIC के सभी फॉर्म्स :

    • ESIC – 32 – Wage contributory Record.
    • ESIC – 142 – Claim for Conveyance Allowance.
    • Form – 11 Accident Book.
    • Form – 12 Accident Report.
    • Form – 14 Claim for PDB.
    • Form – 15 Claim for DB.
    • Form – 22 Funeral Expenses.
    • Form – 23 Life Certificate PDB.

    ESIC के अधिकृत सब हॉस्पिटल की लिस्ट 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ