-->

Bitcoin क्या है? कैसे काम करता है बिटकॉइन और कैसे करे निवेश जानिए हिंदी मे 2020

नमस्कार आज कल का दौर पूरी तरह से डिजिटल है और इस बात को अब सुप्रीम कोर्ट भी मानाने लगी है क्यों की इसी महीने मे सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकोर्रेंसी पर RBI के बन को समाप्त किया है। हलाकि इस मामले मे RBI ने फिर से अर्जी दी है लेकिन ऐसा लगता  है की आने वाले समय मे RBI बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकोर्रेंसी  को मान्यता देगी। लेकिन इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद बोहोत सारे लोगो के मन मे ये आयी होगी आखिर मे ये क्रिप्टोकोर्रेंसी है क्या आपने बिटकॉइन का नाम तो सुना होगा जिसके १ बिटकॉइन का मूल्य करोड़ो मे है



बोहोत सारे चाहते होंगे की एक बिटकॉइन हमें भी मिले लेकिन इसके बारे मे सभी पूरी जानकारी नहीं है। चलिए इस आर्टिकल से आपको बिटकॉइन के बारे मे सारी जानकारी देता है जिससे आप भी बिटकॉइन को कमा सकेंगे।


    क्या है बिटकॉइन ?

    • बिटकॉइन एक करेंसी है जिसके माधयम से आप चीजों को खरीद और बेच सकते है। 
    • ये एक डिजिटल करेंसी है जो बाकि करेंसी की तरह दिखाई नहीं देती लेकिन आप इसके द्वारा ऑनलाइन खरीद कर सकते। 
    • बिटकॉइन को खोजने वाले का नाम Satoshi Nakamoto है जिसके नाम से ही बिटकॉइन के हिस्से को सातोशी कहा जाता है। इसको शुरवात २००९ से हुई। 
    • बिटकॉइन सभी देशो मे इस्तेमाल की जाती है हलाकि भारत समेत कई देशों मे इसपर बैन है। 
    • बिटकॉइन पर किसी देश बैंक या फिर सरकार का नियंत्रण नहीं होता है। 
    • अगर आपके पास बिटकॉइन है तो आप अंतर्राष्टीय ऑनलाइन कम्पनिया जो की बिटकॉइन लेते है उनसे चीजे खरीद सकते है। 
    १०० मिलियन सातोशी मिलकर १ बिटकॉइन बनता है और उस १ बिटकॉइन की कीमत ६,३५,६५५ रुपये है। (कीमत हर समय बदलती रहती है )

    बिटकॉइन के फायदे :


    • बिटकॉइन एक ऐसी करंसी  है जो पूरी दुनिया मे चलती है जिससे आप किसी भी देश मे इस्तेमाल कर  सकते है। 
    • बिटकॉइन से पेमेंट करने पर लगने वाला शुल्क बाकि करंसी और पेमेंट के मुकाबले कम है। 
    • बिटकॉइन का कोई मालिक नहीं है और किसी भी कण्ट्रोल भी नहीं है इसको बजह से बिटकॉइन तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
    • बिटकॉइन एक ऐसी  करंसी है जिसकी कीमत कम समय मे बोहोत ज्यादा  बढ़ी है ऐसे मे अगर आप कुछ बिटोसिं खरीद कर १ साल के लिए होल्ड करते है तो आपको अच्छा मुनाफा होगा। 
    • बिटकॉइन की सुरक्षा प्रणाली अच्छि है और आपके खाता आपके आलावा कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता। 

    बिटकॉइन का नुकसान :

    • जिस तरह बिटकॉइन पर कण्ट्रोल नहीं होने से कीमत बढ़ती है उसी तरह बिना किसी जानकारी निचे भी गिरती ऐसे मे आपको काफी नुकसान हो सकता है। 
    • अच्छी सुरक्षा होने के बाद भी इस नयी टेक्नॉलजी मे ऐसे हैक्स है जो आपके सारे बिटकिन्स चुरा सकते है। 
    • फिलहाल अभी भारत मे RBI ने इसको अधिकृत तौर पर मान्यता नहीं दी है ऐसे ऐसे मे अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप इसकी कंप्लेंट नहीं कर सकते। 



    बिटकॉइन को कैसे इस्तेमाल करते है ?

    • बिटकॉइन का इस्तेमाल आप ऑनलाइन खरीद के वक़्त कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन कंपनी बिटकॉइन को स्वीकार करना जरुरी है। 
    • इसके लिए आपके पास बिटकॉइन वॉलेट होना जरुरी जिससे आप बिटकॉइन को ट्रांसफर करेंगे। 
    • इस ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको किसी बैंक खाते या फिर क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है। 
    • बिटकॉइन पीर तो पीर नेटवर्क पर चलता है जिसमे आपको ऑनलाइन कंपनी का पेमेंट एड्रेस डालकर आपके वॉलेट से पेमेंट करना होता है। 
    • आप बिटकॉइन के  माध्यम से दूसरे छोटे cryptocurrencies को खरीद सकते है जिससे अगर आप इसमे ट्रेडिंग कर रहे हो तो लाभ मिलने के बाद फिर से बिटकॉइन मे कन्वर्ट कर सकते है। 
    • बड़ी बड़ी ऑनलाइन कम्पनिया से आप बिटकॉइन को खरीद सकते है इसमे सबसे बड़ा नाम है ओवर स्टॉक  माइक्रोसॉफ्ट बिटकॉइन पेमेंट स्वीकार करती है। इसके आलावा shopify की वेबसाइट भी बिटकॉइन स्वीकार करती है। हलाकि अभी शुरवात है आगे चलकर सभी ऑनलाइन कम्पनिये बिटकॉइन का स्वीकार करने लगेंगी। 
    • आप आपके बिटकॉइन बैलेंस को गिफ्ट कार्ड मे कन्वर्ट कर सकते है ऐसी वेबसाइट है जो गिफ्टकार्ड के लिए बिटकॉइन स्वीकार करती है जैसे की अमेज़न स्टारबक्क्स। 
    • इसके आलावा ऐसी वेबसाइट जो की सेवाएं देती है और उनका महीने का या फिर साल का सुब्स्क्रिपशन होता है इसके लिए बिटकॉइन को भी स्वीकार किया जाता है। इसमे डेटिंग वेबसाइट ,गैंबलिंग ,और वेबसाइट की सेवा मे होस्टिंग VPN के लिए भी स्वीकार किया जाता है। 
    • सबसे जरुरी बात आप देख सकते है कैसे हर दिन बिटकॉइन की कीमत बढ़ रही है ऐसे मे आप आपके बिटकॉइन को आपके पास सुरक्षित रख सकते है ज्यादा कीमत पर बेच सकते है। 
    • कुछ ऐसे एक्सचेंज भी है जहा पर आप बिटकॉइन द्वारा ट्रेडिंग कर सकते है। इससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। 
    • वैसे भारत मे अब तक कोई मर्चेंट सेवा नहीं है जो बिटकॉइन को स्वीकार करती हैं लेकिन भविस्य मे जरूर बिटकॉइन स्वीकार किया जायेगा। विदेश मे ऐसे मर्चेंट है जहा पर बिटकॉइन लिया जाता है। 
    • ऐसे लोग है जो बिटकॉइन लेकर आपको बाजार मूल्य के अनुसार पैसे देते है आप उनको बिटकों बेच सकते है। 
    • इसके आलावा आप चैरिटी या फिर ट्रस्ट मे बिटकॉइन  के सहारे डोनेशन भी कर सकते है। 

    आखिर कैसे मिल सकते है बिटकॉइन ?

    अप्प ६ तरह से बिटकॉइन प्राप्त कर सकते है। हाली बिटकॉइन लेना इतना आसान  नहीं है। बाजार मे इस वक़्त  18,227,487.5  बिटकॉइन है और सिर्फ १० मिनट्स के अंदर इसमे बढ़ोतरी हो रही है इसमे हर एक नया ब्लॉक १२.५ नए बिटकॉइन मार्किट मे लाता है। ऐसा कहा जाता है की बिटकॉइन २१ मिलियन से ज्यादा बिटकॉइन नहीं आ सकते है। 

    १. सीधे ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा बिटकॉइन खरीदना :

     आप  सीधे पैसे देकर बिटकॉइन खरीद सकते है। अगर आपको १ बिटकॉइन खरीदना है तो आपको ६ लाख ३७ हजार रुपये देने होंगे। मतलब ७९१७ अमेरिकन डॉलर खर्च करने होंगे। लेकिन आप इससे कम बिटकॉइन यनेकी सातोशी के हिस्से मे खरीद सकते है। ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट अवेलबल है जहा से आप बिटकॉइन आपके बैंक खाते का इस्तेमाल करके खरीद सकते है।

    २  बिटकॉइन ट्रेडिंग एक्सचेंज से बिटकॉइन खरीदना :

    आप बिटकॉइन मे ट्रेडिंग कर सकते है और यहाँ से बिटकॉइन खरीद सकते है। अगर आपको ज्यादा कीमत के बिटकॉइन चाहिए है तो ये विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा। यहाँ से आप कम कीमत पर बिटकॉइन खरीद कर ज्यादा कीमत पर बेच सकते है इससे आपको फायदा हो सकता है। विदेश मे Gemini Coinbase इनके जरिये आप ट्रेडिंग कर सकते है भारत मे zebbay और Uncoin लोकप्रिय बिटकॉइन एक्सचेंज सर्विस है।


    ३ चीजे या फिर सेवाएं ऑनलाइन बेचकर आप बिटकॉइन प्राप्त कर सकते  है। 

    अगर आपकी ऑनलाइन वेबसाइट है जहा पर आप ऑनलाइन सेवा या फिर प्रोडक्ट्स बेचते है तो आप बाकि पेमेंट मेथड जैसे ही बिटकॉइन भी स्वीकार कर सकते है। अगर आप आपके वेबसाइट पर बिटकॉइन द्वारा पेमेंट लेना चाहते है तो आप बिटकॉइन  वॉलेट का QR कोड आपके वेबसाइट पर लगा सकते है।

    ४  कुछ देशो मे है बिटकॉइन ATM सेवा :

    कुछ देशो के बड़े बड़े शहरों मे बिटकॉइन ATM ओपन हुए है जहा पर आप कॅश देकर बिटकॉइन आपके वॉलेट पर ले सकते है और वॉलेट से बिटकॉइन देकर कॅश भी निकल सकते है। फीलहल भारत मे ऐसी कोई सुविधा उपलब्द नहीं है।

    ५  आप सीधे किसी व्यक्ति को पैसे देकर बिटकॉइन ले सकते है। 

    अगर किसी आदमी के पास बिटकॉइन है तो आप उसे कॅश देकर बिटकॉइन खरीद सकते है। लेकिन ऐसा व्यव्हार सावधानी से करना चाहिए क्यों की सामने वाला ब्यक्ति आपसे छूट भी बोल सकता है। ऐसे कई सारे घटनाये हुई है।

    ६ बिटकॉइन माइनिंग सॉफ्टवेयर :

    इस तरह से बिटकॉइन माइनिंग करने के लिए लगने वाला सॉफ्टवेयर और बाकि इलेट्रॉनिक चीजे काफी महंगी है। माइनिंग शुरू करने के लिए आपको अच्छे कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ने के बाद ब्लॉकचैन ब्लॉक माइनिंग शुरू होती है जो की काफी जटिल प्रक्रिया है। आपको ये सब करना काफी महंगा हो पड़ता है। शुरवाती दिनों मे बिटकॉइन माइन आसान था लेकिन अभी इतना आसान नहीं रहा है। कई क्लाउड बिटकॉइन मिनेर कंपनी है जो आपको इंटरनेट के माधयम से बिटकॉइन माइन  करने  का मौका देती इसमे आधा हिस्सा उनको देना होता है लेकिन इनमे बोहोत कम्पनिया स्कैम और छठे दावे करते है।

    बिटकॉइन वॉलेट क्या है ?


    बिटकॉइन वॉलेट ऐसा ही सिस्टम है जैसे हम अपने रखने के लिए पर्स का इस्तेमाल करते है। बिटकॉइन एक ऐसी करंसी है जो दिखाई नहीं देती इसलिए इसे स्टोर करके रखने के लिए बिटकॉइन वॉलेट का इस्तेमाल करना पड़ता है। आपको बिटकॉइन वॉलेट ब्लॉकचैन जैसी कंपनी निकल के देती है जिसमे खाता खोलने के बाद आपको बिटकॉइन वॉलेट मिलता है।

    बिटकॉइन वॉलेट कैसे चालू करते है ?


    • बिटकॉइन वॉलेट के कई सारे प्रकार है लेकिन सबसे ज्यादा आसान और इस्तेमाल मोबाइल वॉलेट को किया जाता है। 
    • मोबाइल वॉलेट से अगर आपके पास कम बिटकॉइन है तो आसानी से स्टोर करके रख सकते है और इससे डिपाजिट और विथद्रवल भी आसान हो जाता है। 
    • इसमे सबसे लोकप्रिय और मे भी जिसे इस्तेमाल करता हु वो है ब्लॉकचैन वॉलेट। 
    • ब्लॉक चैन से आप किसी भी डिवाइस से बिटकॉइन ले सकते है। 
    • सबसे पहले आपको ब्लॉकचैन वॉलेट का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। 
    • उसके बाद आपको मेल आयडी और पासवर्ड डालकर खाता बनाना है। 
    सौजन्य :ब्लॉकचैन 

    • खाता बनाने के तुरंत आपको कुछ सिक्योरिटी क्वेशन के जवाब देने होंगे जो आपके खाता पासवर्ड भूले पर उपयोग मे आते है। 
    •  इसके बाद आपको मेल आयडी द्वारा आपका वॉलेट एड्रेस भेजा जाता है। १ या ३ नंबर से शुरू होता है 
    • बिटकॉइन वॉलेट एड्रेस :1BoatSLRHtKNngkdXEeobR76b53LETtpyT
    • आप इस एड्रेस को देकर आपके वॉलेट मे बिटकॉइन जमा कर सकते है। 
    • इसके अलाव आपके खाते की जमा राशि को आप दूसरे आदमी को ब्लॉक चैन  वॉलेट से भेज भी सकते है। 


    बिटकॉइन का बारे मे कुछ अक्सर पूछे जानेवाले सवाल और उनके जवाब :

    अगर  बिटकॉइन लेने वाले की मौत हो जाये तो उसके बिटकॉइन का क्या होगा ?

    बिटकॉइन ऐसे ही  जैसे कॅश होती है जिसके पास है वो उसका मालक आपके मरने के बाद बिटकॉइन बिटकॉइन भी वहॉ होंगे जिस वॉलेट मे आपने रक्खे है आप बिटकॉइन की जानकारी आपके परिसर को दे सकते है जिससे उन्हें इनकी जानकारी मिले। 

    क्या बिटकॉइन खरीदने पर टैक्स देना पड़ता है ?

    भारत मे फिलहाल बिटकॉइन बैन है लेकिन इसमे पैसे लगाना भी एक निवेश है और अगर आपको इसमे मुनाफा मिलता है इसका मतलब इनकम बढ़ेगी जाहिर है आपको टैक्स देना होगा। 

    क्या बिटकॉइन को बैंक खाते मे रख सकता हु ?

    फिलहाल तो ऐसी कोई सुविधा नहीं जिसमे आप बैंक खाते मे बिटकॉइन रख सकते है आप इन्हे बिटकॉइन वॉलेट मे रख सकते है और एक्सचेंज द्वारा आपके देश के करंसी मे कन्वर्ट कर सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ