-->

स्टैंड अप इंडिया योजना 2020 के तहत कैसे ले लोन जानिए पूरी जानकारी

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के तहत SC /ST जाती और महिला उद्योजक को अपने व्यसाय को स्थापित और बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है। स्टैंड अप इंडिया लोन योजना भारत सरकार की और से चलाई जाती है। इस योजना के तहत १० लाख से लेकर १ करोड़ तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के तहत हर बैंक के हर शाखा को किसी एक व्यक्ति को उसके व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन देना अनिवार्य है।




    स्टैंड आप इंडिया योजना की विशेष बातें :

    • इस योजना के तहत लोन लेने के लिए लाभार्थी की कम से कम उम्र १८ साल होनी चाहिए। 
    • ये योजना सिर्फ SC /ST और महिलाओ के लिए ही है। 
    • स्टैंड अप योजना के तहत नया बिज़नेस शुरू करने वालो के लिए प्राधान्य दिया जाता है। 
    • इस लोन को वापिस करने के लिए आपको ७ साल का टेन्योर समय मिलता है 
    • आप लोन वापिस करने के लिए पहले १८ साल का मोरेटोरियम समय ले सकते है। 
    • ज्यादा लोन राशि के लिए बैंक गारंटी की जरुरत पद सकती है। जैसे बड़े लोन पर आपके फिक्स्ड एसेट को चार्ज किया जा सकता है। और अगर आपके पास गारंटी के लिए कुछ नहीं है तो आप गारंटी स्कीम के तहत लोन ले सकते है। 
    • इस योजना के तहत १० लाख से लेकर १ करोड़ का लोन ले सकते है। 
    • अगर आपने इससे पहले लोन लिया है तो आपका लोन रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। 
    • सरकार के मुताबिक बैंक एक ठराविक लिमिट के आगे लोन ब्याजदर नहीं बढ़ा सकती। मतलब बैंक MCLR +३ फीसदी +टेन्योर प्रीमियम से अधिक नहीं हो सकती है। 
    • आपको बिज़नेस को सफल बनाने के लिए इस योजना मे आपको व्यसाय की ट्रेनिंग ,मार्गदर्शन ,और जरुरी जानकारी भी दी जाती है ताकि आपका व्यसाय अच्छे तरह से आगे बढ़ सके। 

    स्टैंड अप इंडिया योजना से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :

    • आयडी  प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड ,वोटर आय डी ,ड्राइविंग लिसनसे ,पासपोर्ट ,इन मैं से एक दस्तावेज देना होगा। 
    • एड्रेस प्रूफ के तौर पर वोटर आय डी ,पासपोर्ट ,बिजली या फिर टेली फ़ोन बिल ,टैक्स रिसीप्ट मे से एक दस्तावेज देना होगा। 
    • उसके आलावा आपका बिज़नेस एड्रेस प्रूफ भी देना पड़ेगा। 
    • आपके पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ्स। 
    • लीज डीड्स अग्रीमनेट 
    • रेंट एग्रीमेंट। 
    • पार्टनरशिप डीड 
    • मेमोरंडम ऑफ़ आर्टिकल्स असोसिअशन 
    • बिज़नेस की बैलेंस शीट दस्तावेज 
    • आपका  एसेट स्टेटमेंट 

    स्टैंड अप इंडिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस :


    आप स्टैंड अप योजना के लिए सीधे स्टैंड अप इंडिया के अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। लेकिन इसके आलावा आप सीधे बैंक से भी ऑनलाइन और ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है। 

    १  स्टैंड आप वेबसाइट के जरिये आवेदन प्रक्रिया :

    • सबसे पहले आपको स्टैंड अप इंडिया की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है। (स्टैंड अप इंडिया मित्र )
    • यहाँ पर आपको स्टैंड अप इंडिया योजना लोन आवेदन फॉर्म भरना है। 
    • आपको खुद की तथा आपके व्यसाय की जानकारी देनी है जैसे की व्यवसाय का नाम ,पता ,व्यवसाय के प्रमोटर्स का नाम। 
    • जनरल कैटगरी महिला  उद्योजक का विकल्प चुनने के लिए आप उस व्यसाय के मालक होना जरुरी है। 
    • SC /ST कैटगरी वाले सीधे उस विकल्प को चुन सकते है। 
    • आगे के सेक्शन मे आपको बिज़नेस के प्रोड्कशन ,लोन के लिए जरुरी राशि ,और आदि जानकारी भरनी है। 
    • बाद मे आपको जो हैंड होलिडंग सपोर्ट की जरुरत है वह पर टिक करना है मतलब अगर आपको ट्रेनिंग की जरुरत है तो आप ट्रेनिंग के विकल्प पर क्लिक कर सकते है। 
    • बिज़नेस के जानकरी के बाद आपको आपके बारे मे कुछ जानकारी भरनी है। जैसे की आपका नाम पता ,मोबाइल नंबर मेल आई डी। 
    • और आखिर मे आपको जिस बैंक से वित्तीय संस्था से लोन लेना है उसका नाम डालकर फॉर्म सबमिट कर देना है। 
    • उसके बाद उस बैंक या फिर वित्तीय संस्था की ग्राहक सेवा की तरफ से आपको कॉल आएगा और आपके लोन की आगे की प्रोसेस शुरू होगी। 

    २   बैंक या फिर वित्तीय संस्था के शाखा से आवेदन प्रोसेस :

    • आप सीधे आपके नजदीकी बैंक या फिर वित्तीय संस्था मे जाकर इस योजना के तहत  आवेदन देकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। 
    • अगर सभी जरुरी  दस्तऐवज सही है तो आपको १ से २ हफ्ते मे लोन मिल जायेगा। 

    ३  बैंक द्वारा ऑनलाइन लोन  आवेदन :

    •  आप जिस बैंक के जरिये स्टैंड अप लोन लेना चाहते है उस बैंक के अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते है। 
    • और वह पर आपको ऑनलाइन फॉर्म मिल जायेगा आप उसे भरकर ऑनलाइन बैंक को लोन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है। 
    • उसके बाद अगली स्टेप मे बैंक आपसे संपर्क करेगी और जरुरी दस्तावेज देने के बाद आपको लोन मिल जाएगा। 
    • आप SBI स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए यहाँ से अप्लाई कर सकते है। (SBI Stand Up Scheme )

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ