-->

इस सरकारी योजना मे मात्रा 55 रुपये प्रति महीना करे निवेश और पाए 3 हजार महीना पेंशन

Last Updtaed :05:05 PM 

मुंबई : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  जी ने पिछले साल किसान मानधन योजना को शुरू किया था जिसमे आप हर महीना 55 रुपये जमा करके 60 साल के आयु के बाद महीना 3 हजार की पेंशन ले सकते है। आप अभी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। चालू होने के बाद आप इस योजना मे लगबग 20 लाख से ज्यादा किसान जुड़ चुके है। किसान सन्मान निधि से यह योजना काफी अलग है। 

प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना :

  • किसान मानधन योजना मे आपको 60 साल बाद 3 हजार रुपये तक की पेंशन मिलती है। 
  • आप इसमे कम से कम 55 रुपये प्रति महीना से योगदान कर सकते है ये आपके उम्र पर निर्भर होगा। 
  • 60  साल बाद आपको महीना 3 हजार या फिर सालाना 36 हजार की पेंशन मिलेगी। 
  • इस पेंशन योजना मे आपके पैसे को मैनेज LIC की तरफ से किया जाता है। 
  • किसान सन्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति बिना किसी दस्तावेज इस योजना के लिए रजिस्टर कर सकते है। 
  • आप किसान सन्मान निधि मे मिलने वाले पैसे सीधे इस स्कीम मे भी लगा सकते है। 
  • मतलब आपको किसान सन्मान निधि मे मिलने वाले २ हजार की राशि से ही इस योजना मे निवेश कर सकते है। 

किसान मानधन योजना प्रीमियम टेबल :

उम्र  कम से कम प्रीमियम 
18 55
19 58
20 61
21 64
22 68
23 72
24 76
25 80
26 85
27 90
28 95
29 100
30 105
31 110
32 120
33 130
34 140
35 150
36 160
37 170
38 180
39 190
40 200

कैसे करे रजिस्ट्रेशन :

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको CSC कॉमन सर्विस सेण्टर जाना पड़ेगा। 
  • आपको जाते वक़्त आधार कार्ड ,और जमीं के कागजात साथ मे रखने होंगे। 
  • इसका आलावा 2 पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक देना होगा 
  • इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको पेंशन कार्ड दिया जाता है। 

योजना की पात्रता :

  • इस योजना के लिए आप किसान होना जरुरी है आपके पास 2 हेक्टर जमींन होनी चाहिए। 
  • किसान सन्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले बिना किसी कागजात से इस योजना का हिस्सा बन सकते है। 
  • इस  योजना का हिस्सा बनाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 के बिच होनी चाहिए। 

कैसे मिलता है लाभ :

  • आपको 60 साल के बाद महीना पेंशन के रूप मे लाभ दिया जाता है। 
  • पेंशन बिच मे छोड़ने पर आपको स्कीम की जमा राशि और उसपर जमा ब्याज वापिस दिया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ