-->

KVP Kisan Vikas Patra क्या है किसान विकास पत्र कैसे करे निवेश जानिए पूरी जानकारी

किसान विकास पत्र २०१४ से  शुरू हुई थी यह एक सरकारी लघु बचत योजना है ।अपने ब्याजदर के कारन ये बोहोत लोकप्रिय है ।जैसे आप nsc ppf मै निवेश करते है ठीक उसी प्रकार आपको कुछ राशि किसान विकास पत्र मै निवेश करनी है ।और निर्धारित समय पूरा होने के बाद आपको ब्याजदर के अनुसार पैसे मिलते है चलिए जानते है योजना की संपूर्ण जानकारी ।




    क्या है किसान विकास पत्र ?

    • किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई गयी एक स्माल सेविंग योजना है ।
    • जैसे आप NSC मै सेविंग सर्टिफिकेट खरीदते है ठीक उसी प्रकार आपको किसान विकास पत्र मै निवेश का सर्टिफिकेट मिलता है ।
    • यहाँ पर आपको एक निश्चित ब्याज मिलता है लेकिन इस योजना मै 113 महीने बाद आपको आपके निवेश के डबल राशि मिल सकती है यनेकी मचोरिटी समय बाद 


    किसान विकास पत्र मै निवेश करने के फायदे :

    • जब की किसान विकास पत्र मै आप पोस्ट ऑफिस द्वारा निवेश करते है पोस्ट ऑफिस देश के सभी जगह मौजूद ।
    • आप किसान विकास पत्र मै कम से कम १ हजार के राशि से निवेश कर सकते है ।
    • यह एक आसान निवेश है जैसे आप बैंक मै FD करते है ठीक वैसा लेकिन आप FD से ज्यादा ब्याज इस योजना से ले सकते है ।
    • किसान विकास पत्र एक ऐसी बचत योजना है जिसमे आपको मचोरिटी समय आपके निवेश के दोगुना राशि मिलती है ।
    • आप किसान विकास पत्र को गिरवी रखकर लोन ले सकते है ।
    • एक सरकारी योजना होने के कारन इसमे रिस्क बोहोत कम है ।
    • किसान विकास पत्र मै आप २ साल ६ महीने बाद जरुरत पड़ने पर पैसे निकल सकते है /
    • किसान विकास पत्र का ब्याजदर जो आपको शुरवात मै मिलेगा वही आखिर तक रहेगा नए बदलाव का आपके पुराने सेविंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।
    • आप किसान विकास पत्र मै ज्यादा से ज्यादा कितनी भी राशि निवेश कर सकते है 
    • आप किसान विकास पत्र को एक से दूसरे आदमी को दे सकते है ट्रांसफर कर सकते है ।

    किसान विकास पत्र विशेष बातें :

    • आपको किसान विकास पत्र मै निवेश करने के लिए सर्टिफिकेट खरदीने होते है । जो की १ हजार से लेकर ५० हजार तक के कीमत मै अवेलेबल है ।
    • आप ज्यादा से ज्यादा किता भी निवेश किसान विकास पत्र मै कर सकते है ।
    • किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस के आलावा चुने हुए बैंको द्वारा भी दिए जाते है ।
    • आप इस लिंक पर जाकर किसान विकास पत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।
    • आप २ साल और ६ महीने बाद इस योजना मै निवेश की गयी राशि निकल सकते है ।
    • ब्याजदर मै हर ३ महीने मै बदलाव किया जाता है ।और मचोरिटी समय मै भी लेकिन आपके सर्टिफिकेट पर जो मचोरिटी समय दिया जाता है वही समय पर आपको मचोरिटी मिलती है ।
    • आप किसान विकास पत्र को एक से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर सकते है ।
    • किसान विकास पत्र के अभी का ब्याजदर ६.९ फीसदी है जो की अप्रैल २०२० के पहले तिमाही के लिए है।
    •   किसान विकास पत्र का अभी का नया मचोरिटी समय ११३ महीने का है। 


    किसान विकास पत्र के प्रकार :

    किसान विकास पत्र ३ प्रकार के होते है ।
      1. सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट जिसमे सिर्फ एक व्यक्ति के नाम पर सेविंग की जाती है और मचोरिटी के बाद उसे पैसे दिए जाते है ।
      2. जॉइंट A :जिसमे २ व्यक्ति के नाम पर सर्टिफिकेट होते है ।मचोरिटी के समय इन दोनों को निवेश की राशि दी जाती है या फिर जो जीवित है उसे इसमे पति पत्नी हो सकते है ।
      3. जॉइंट B :यहाँ पर भी २ व्यक्ति हो सकते है और जो मुख्या व्यक्ति है उसे मचोरिटी राशि दी जाती है या फिर जीवित है उसे ।


      किसान विकास पत्र लेने की पात्रता :


      • किसान विकास पत्र मे आवेदन करने के लिए आप भारत के नागरिक होना जरुरी है। 
      • माता पिता अपने बच्चो के नाम पर इस योजना मे निवेश कर सकते है। 
      • अनिवासी भारतीय और हिन्दू अनडिवीडेड फॅमिली इस योजना मे निवेश नहीं कर सकते। 

      किसान विकास पत्र का मचोरिटी समय :

      • किसान विकास पत्र का मचोरिटी समय ११३ महीने के हैं। 
      • इसका मतलब अगर आप १ हजार अभी निवेश करते है तो ११३ महीने बाद आपको २००० हजार रुपये मिलनेगे। 
      ६.९ फीसदी के ब्याजदर पर मचोरिटी तक की राशि 


      १ हजार का निवेश पर  ब्याज सहित राशि 
      २ साल ६ महीने बाद  1172
      ३ साल बाद  1206
      ४ साल बाद  1275
      ५ साल बाद  1344
      ६ साल बाद 1413
      ७ साल बाद  1482
      ८ साल बाद  1551
      ९ साल बाद  1620
      मचोरिटी समय  2000

      किसान विकास पत्र खरीदने के लिए जरुरी दस्तावेज :

      • किसान विकास पत्र खरीदने के लिए आधार या फिर पैन कार्ड देना पड़ेगा। 
      • किसान विकास पत्र का आवेदन फॉर्म को भरना होगा। 
      • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड लगेगा। 
      • इसके आलावा आपके जन्मा का प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा। 
      आप किसान विकास पत्र को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। किसान विकास पत्र फॉर्म


      किसान विकास पत्र लेने की प्रक्रिया :

      • आपको सबसे पहले जरुरी दस्तावेज और किसान विकास पत्र फॉर्म को लेकर आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस मे जाना है(आप बैंक द्वारा भी इस योजना का लाभ उठा सकते है )
      • आपको आवेदन फॉर्म पर निवेश की राशि को डालना है। 
      • आप कॅश या फिर चेक द्वारा पैसे भर सकते है चेक से पेमेंट करने पर फॉर्म पर चेक नंबर लिखना होगा। 
      • उसके बाद आप किस तरह का किसान विकास पत्र लेना चाहते है बताना है जैसे की इसके ३ प्रकार सिंगल ज्वाइन A और B 
      • बच्चे के नाम पर किसान विकास पत्र  वक़्त उसके माता पिता का नाम जन्मा तिथि फॉर्म पर लिखनी है। /
      • अगर आप नॉमिनी का नाम जोड़ना चाहते है तो उसका भी नाम आपको डालना है। 
      • यह सब जानकारी देने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको किसान विकास पत्र का सर्टिफिकेट मिल जायेगा जिसपर आपको मचोरिटी समय मिलने वाली राशि तथा समय दिया जायेगा। 
      • आपको उसके बाद किसान विकास पत्र का पास्सबुक मिलेगा इसके अलाव आप आपके किसान विकास पत्र की जानकारि तथा राशि ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। 

      किसान विकास पत्र को आप एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर कर सकते है। 

      • अगर आपकी ट्रांसफर एक से हुसरे शहर मे हो गई है तो आप  किसान  विकास पत्र को भी उस शहर मे ट्रांसफर कर सकते है। 
      • इसके लिए आपको किसान विकास पत्र फॉर्म B को भरना है। 
      • और सभी जरुरी दस्तावेज साथ मे जोड़ने होंगे। 
      • आपको असली किसने विकास पत्र सर्टिफिकेट भी साथ मई लेना है। 
      • और उसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को  करके सबमिट कर देना है। 
      आप यहाँ से किसान विकास पत्र ट्रासंफर फॉर्म B  डाउनलोड कर सकते है 

      किसान बिकास पत्र मे ढाई साल पहले पैसे निकलने के नियम :

      • आप इस योजना मे २ साल  ६ महीने बाद पैसे निकल सकते है उसपर आपको जो ब्याज दर है उसको दिया जायेगा। 
      • अगर आप १ साल पूरा होने के पहले पैसे निकलना कहते है तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा इसके आलावा आपको कुछ पेनल्टी शुक भी देना पड़ेगा। 
      • १ साल पूरा होने के बाद और ढाई साल पहले पैसे निकलने पर आपको पैसे और ब्याज दोनों मिलेंगे लेकिन ब्याज का दर काफी कम होगा। 

      किसान विकास पत्र के सभी फॉर्म यहाँ से करे डाउनलोड :

      एक टिप्पणी भेजें

      0 टिप्पणियाँ