-->

इनकम टैक्स विभाग ने लोगो को टैक्स रिफंड जल्दी पाने के लिए बैंक खाते को प्री वैलिडेट करने को कहा ऐसी है प्रोसेस

Last Updated :08:56 AM 

मुंबई :इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस लॉक डाउन के बिच तेजी से टैक्स रिफंड करने मे जुटा है। कोरोना महामारी के कारन लोगो को नगदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए तक रिफंड किया जा रहा है। देश मे अब तक 16 .84 लाख टैक्स भरने वाले लोगो को टैक्स रिफंड किया गया है। हलाकि इस समय कुछ लोगो को टैक्स रिफंड मिलने मे परेशानी हो रही है। कई बार बैंक खाते की जानकारी मे समस्या होने से टैक्स रिफंड करने मे परेशानी होती है इस समस्या को हल करने के लिए IT विभाग ने इनकम खाते से जुड़े बैंक खाते को वैलिडेट करने को कहा है इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये दी है। 

इनकम टैक्स रिफंड पाने के लिए करे खाते का प्री-वेलिडेशन 

  • इनकम टैक्स विभाग ने ट्विटर के जरिये बैंक खाते को प्री वैलिडेट करने की स्टेप्स की जानकारी दी है। 
  • ITR रिटर्न फाइल करने के बाद आपको खाते को प्री वैलिडेट करना अब जरुरी है क्यों की आपको सीधे बैंक खाते मे ही रिफंड किया जायेगा। 

ऐसे करना है प्री वैलिडेट :

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स इ फाइल के वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको लोग इन आय दी और पासवर्ड के जरिये लोग इन करना है। 
  • उसके बाद प्रोफाइल सेटिंग के विकल्प पर जाना है उसके बाद प्री वैलिडेट बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको आपका ITR से जुड़ा बैंक खाता नंबर आपको दिखाया जायेगा और आगे स्टेटस दिखेगा इसमे आपका स्टेटस वैलिडेट और EVC इनेबल्ड ऐसा आना जरुरी। 
  • जो बैंक खाता नंबर ऐड होगा उसमे ही आपको रिफंड मिलेगा आप जरुरत के अनुसार दूसरे बैंक खाते को ऐड कर सकते है। 
  • ऐसे समय नया खाता ऐड करने पर उसका स्टेटस आपको SMS हुए ईमेल के माध्यम से बताया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ