-->

फिनो पेमेंट्स बैंक का बच्चो के लिए भविष्य बचत खता इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन

Last Updated :07:28 AM 

मुंबई :फिनो पेमेंट्स बैंक ने बच्चो के लिए खासतौर पर नया बचत खाता खोलने का विकल्प दिया है। इस बचत खाते मे आधार कार्ड के जरिये 10 से 18 साल के बच्चो का खुद का बैंक खाता खोला जा सकेगा। फिनो पेमेंट्स बैंक की यह सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन है। हलाकि इस समय इस सेवा को उत्तर प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश मे शुरू किया गया है आगे इसे पुरे देश मे शुरू किया जयेगा। 

बच्चो को लगेगी सेविंग की आदत :

  • इस नए सेवा के बारे मे जनकारी देते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के CEO आशीष आहूजा ने कहा की भारत की युवा आबादी 25 करोड़ है और वही ताकत है। 
  • बच्चो को इस तरह खाता खोलने की सुविधा देकर उनको पहले से ही बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी इसका आलावा बच्चो मे बचत करने की आदत भी पद जाएगी 

भविष्य बचत खाते मे मिलने वाले फायदे :

  • सबसे पहले भविष्य बचत खाते मे आपको जीरो बैलेंस पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा। 
  • इसके आलावा इस खाते पर एक डेबिट कार्ड भी दिया जायेगा जिसके मदत से बच्चे ATM से कॅश निकाल सकेंगे। 
  • इसके लिए बच्चे के लिए एक अलग नंबर और आधार कार्ड होना जरुरी है इसके बाद आधार KYC के जरिये खाता खोल  जा  सकेगा। 
  • इसके आलावा इस खाते मे बच्चो की स्कॉलरशिप सरकारी योजनाओ के DBT लाभ भी मिल सकेंगे। 

फिनो  पेमेंट्स बैंक भविष्य बचत खाता खोलने की प्रोसेस :

  • इस तरह बचत खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको फिनो पेमेंट्स बैंक के  वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद भविष्य सेविंग अकाउंट का विकल्प चुनना है.
  • अगले पेज पर आपको नाम मोबाइल नंबर मेल आय डी और पिनकोड \दर्ज करना है। और सबमिट कर देना है। 
  • इसके बाद आपक रिक्वेस्ट ली जाएगी उसके कुछ देर आपको फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से साल आएगा ,
  • जिसके बाद आधार कार्ड KYC के करिये ऑनलाइन बैंक खाता खोला जायेगा। इस प्रोसेस के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक प्रतिनिधि आपको गाइड करंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ