-->

रेहड़ी पटरी वालो के ;लिए दिल्ली सरकार की नयी लोन योजना कम ब्याजदर पर ले सकेंगे 20 हजार तक का लोन

नई दिल्ली :रेहड़ी पटरी वालो को इस कोरोना महामारी से होने वाले नुकसान से बचाने क लिए दिल्ली सरकार ने नयी कम ब्याजदर वाली लोन योजना को शुरू किया गया है। इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा गया की दिल्ली मे इस समय 5 लाख से ज्यादा रेहड़ी पटरी वाले लोग है जो इस व्यवसाय पर अपना पेट पालते है। हलाकि सिर्फ 1 लाख से ज्यादा रेहड़ी पटरी कारोबारी ही नगर निगम मे रेजिस्ट्रेड है। लेकिन फिर भी इस योजना के सहायता से कई लोगो को अपने रेहड़ी पटरी कारोबार को फिर से शुरू करने मे मदत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी के बैठक के  बाद यह फैसला लिया गया है। 


दिल्ली सरकार की रेहड़ी पटरी वालो के लिए खास लोन योजना :

  • दिल्ली सरकार ने रेहड़ी पटरी वालो को 20 हजार तक का लोन कम ब्याजदर मे देने के लिए योजना को शुरू किया है। 
  • इस लोन योजना मे लोन की राशि रेहड़ी पटरी वालो को DSFDC मतलब दिल्ली SC ST OBC माइनॉरिटी एंड हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड देवलपमेंट कारपोरेशन के तरफ से दी जाएगी। 
  • इस योजना मे फल सब्जी पान की दुकान वाले दुकानदार ,सड़क किनारे रेहड़ी पटरी या ठेले लगाने वाले इन सभी को लोन दिया जायेगा।
  • दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया की इस लोन योजना का उद्देश्य रेहड़ी पटरी वालो को प्राइवेट मनी लेंडर्स से बचाना है। 

20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज के तहत केंद्र सरकार की योजना भी जारी :

  • आपको बता दे की दिल्ली सरकार की इस योजना के पहले ही भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के तहत रेहड़ी पटरी करोबारिवो के लुए सस्ते ब्याजदर वाली लोन योजना को शुरू किया है। 
  • सरकार ने इस योजना के तहत आसानी से लोन देने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी  बनाया जिसके जरिये सिर्फ कुछ मिनट मे जरुरतमंदो को लोन दिया जा सके। 
  • इस लोन की ब्याजदर काफी कम रक्खी गयी है वही अगर लोन समय पर वापिस किया जाता है तो ब्याज की राशि उस लाभार्थी को सब्सिडी के तौर पर फिर से वापिस दी जाती है। 
  • सरकार के इस  योजना को प्रधान मंत्री स्वनिधि  योजना का नाम दिया है। 
  • इस योजना के तहत पात्र दुकानदार 10 हजार तक का लोन बिना किसी गारंटी दिए ले सकता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ