-->

HDFC बैंक की माय पैशन फण्ड फ्लेक्सी रेकरिंग डिपाजिट योजना अब कर सकते है मन चाही बचत यहाँ जाने कैसे खोले खता

HDFC बैंक जो की देश की सबसे बड़ी निजी बैंको मे से एक मानी जाती है. एक निजी बैंक होने के बाद भी ग्राहकको मे यह बैंक काफी लोकप्रिय है इस बैंक की बचत योजनाए भी बाकि बैंको से काफी अलग है इसमे HDFC बैंक माय पैशन फण्ड फ्लेक्सी आवर्ती जमा योजना आपको कम समय मे अच्छी बचत जमा करने मे मदत कर सकती है। यह योजना पोस्ट ऑफिस के RD योजना जैसी ही है लेकिन इसमे आपको बचत की राशि और डिपाजिट करने के महीने को चुनने का पूरा स्वत्रन्त्र दिया गया है। इस फण्ड को आप आपका मनचाहा नाम भी दे सकते है। 


                                                                       सौजन्य:HDFC बैंक 


HDFC बैंक ने इस फण्ड मे निवेश करने के लिए एक आसान मंत्र दिया है उन्होंने कहा है की आप आपका नया पैशन फण्ड खोले आपका निवेश टारगेट सेट करे ,निवेश का समय चुने आखिर मे अपने फण्ड को अच्छा का नाम दे और फिर हो गया निवेश शुरू। 

HDFC बैंक माय पैशन फण्ड के फीचर्स :(Features Of HDFC Bank My Passion Fund)

  • HDFC बैंक माय पैशन फण्ड को आप आपका मनचाहा नाम दे सकते है आप आपके बचत के धेय का नाम देकर फण्ड को खास बना सकते है। 
  • इसके आलावा आप महीने मे 3 बार आपके बचत के पैसे आपके अनुसार इस फण्ड मे जमा कर सकते है। 
  • आपको इस पैशन फण्ड मे हर महीने कम से कम 1 हजार की राशि जमा करना अनिवार्य है। 
  • इसके ज्यादा आप आपके कम से कम राशि के दोगुना राशि हर महीने इस बचत खाते मे जमा कर सकते है। 
  • सबसे बड़ी आपको यह खाता खोलने से लेकर पैसे जमा करने तक सभी प्रोसेस ऑनलाइन ही करनी है इसके लिए बैंक मे जाने की भी जरुरत नहीं। 
  • इस पैशन फण्ड मे हर महीने जा की गयी राशि पर हर महीने जमा ब्याजदरों के अनुसार ब्याज दिया जाता है। 
  • आप इस फण्ड मे पैसे जमा करने के लिए हर महीने SI स्टैण्डर्ड इंस्ट्रक्शन का विकल्प चुन सकते है अगर खाते मे पैसे ना होने के कारन SI फ़ैल हो जाता है तो भी आपको कोई फाइन नहीं लगाया जाता है। 
  • इस पैशन फण्ड के जरिये आप इस खाते मे 100 रुपये के मल्टीपल मे 14,99, 900 रुपये की राशि जमा कर सकते है। 
  • HDFC बैंक पैशन फण्ड मे आप कम से कम 6 महीने के लिए निवेश कर सकते है वही ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए निवेश कर सकते है। 
  • इसके आलावा जरुरत के समय इस पैशन फण्ड बचत खाते से आप कभी भी पैसे निकल सकते है जिसपर आपको कोई अतरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 

HDFC बैंक माय पैशन फण्ड मे निवेश की पात्रता :(Eligiblity For My Passion Fund )

  • HDFC बैंक माय पैशन फण्ड मे भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकते है। 
  • इसके लिए सिर्फ आपके पास HDFC बैंक का खाता और नेटबैंकिंग सुविधा होना जरुरी हैं। 

HDFC बैंक माय पैशन फण्ड मे खाता कैसे खोले ?(How To Open My Passion Fund Account Online)

  • HDFC बैंक माय पैशन फण्ड मे खाता खोलने के लिए आपको HDFC नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना है। 
  • इसके बाद ट्रांज़िक्ट के विकल्प पर क्लिक करके आपको ओपन पैशन फण्ड के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरने को कहा जायेगा। 
  • पहले विकल्प मे आपको आपके फण्ड का नाम चुनना है जिसके लिए आप फण्ड बना रहे है। 
  • इसके बाद खाता चुनकर आपको फण्ड की कुल राशि को दर्ज करना है जैसे कम से कम राशि 6100 हो सकती है। 
  • इसके बाद आपको पैशन फण्ड के चालू होने का महीना और साल चुनना है (इस फण्ड की कम से कम अवधि 6 महीने की हो सकती है )
  • और कंटिन्यू करने के बाद आपका माय पैशन फण्ड खाता खुल जायेगा इसके बाद आपके खाते से आपकी चुनी हुई राशि हर महीने इस फण्ड मे हो जाएगी। 

क्या करना चाहिए निवेश :(Should You Invest)

  • इस फण्ड को आप आपके छोटे समय के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हो सकता है। 
  • इस निवेश विकल्प मे खाता खोला काफी आसान है और पैसे कभी भी निकलने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • अगर आप किसी छोटे से जरुरत के लिए कुछ राशि जमा करने की सोच रहे है तो इस फण्ड का विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ